YouTube Channel Idea और YouTube channel Name Ideas in Hindi | Name For YouTube Channel 2022
आज पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग अपने मनोरंजन के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है जिनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर है यूट्यूब।आज ज्यादातर लोग यूट्यूब चेनल बनाकर, कम काम करके लाखो की कमाई कर रहे है। यदि आप भी अपना यूट्यूब चेंनल बनाना चाहते है तो आज कि पोस्ट में हम आपको YouTube Channel Ideas के साथ-साथ Youtube channel Name Ideas के बारे में बताने जा रहे है।
आज यूट्यूब पूरी दुनिया में Google का सबसे बड़ा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। आज यूट्यूब पर हर 1 मिनट में 300 घंटे से ज्यादा की वीडियो अपलोड किए जाते है। यदि आप भी youtube Channel बनाने, यूट्यूब चैनल नेम, Tranding Topics से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़े।
Youtube Channel Name क्या होता है?
यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के लिए हमे चैनल नेम की जरूरत पड़ती है। Youtube Channel Ideas का मतलब हमारे चेनल नाम भी कह सकते है।
अगर आप भी यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल क्रिएट करना चाहते है, और आप confused है कि में यूट्यूब चैनल का नेम क्या रखू? तो सबसे पहले आप अपने चैनल के टॉपिक के बारे में जान ले यानी आप किस बारे में अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करने जा रहे है।
वैसे तो आज यूटयूब पर किसी भी टापिक पर वीडियो बनाकर Upload किए जाते है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आपके टॉपिक पर यूटयूब पहले से ही बहुत ज्यादा वीडियो होती है, जिससे आपकी वीडियो रैंक नहीं करती, आपकी वीडियो में views नहीं आते, ऐसे में आप Demotivate होकर वीडियो बनाना बंद कर देते है।
जब भी आप यूटयूब पर अपना चैनल बनाए तो सबसे पहले प्रॉपर Keywords Research करे इसके लिए आप यूट्यूब चैनल नेम जेनरेटर (YouTube Channel Name Generator) की मदद ले सकते है। (YouTube channel Name Ideas)
Top 50 यूट्यूब चैनल आइडिया लिस्ट (YouTube Channel Ideas list)
आज हम आपको ऐसे कई Youtube Channel Name Ideas की list के बारे में बताने जा रहे है जिसे खुद Youtube भी Recommend करता है। इन Topics पर यदि आप अपना youtube channel create करते है तो आपका channel youtube पर जल्दी रेंक करने लगेगा। तो चलिए जानते है YouTube channel ideas के बारे में-
- Comedy
- Fashion
- Motivation
- Daly News
- Education
- YouTube Gaming Channel
- Business
- SPORTS and Fitness
- Music Channel
- Personal Start Video
इन्हें भी पढ़ें
यूट्यूब क्या है और कैसे काम करता है?
ब्लॉगर क्या है? ब्लॉगर से फ्री ब्लॉग कैसे
- Product Review Idea
- Unboxing
- Tutorials
- Vlog Ideas
- Challenges
- Pranks
- Interview
- Response Video
- Travel/tour
- Questions and Answers
- Animal Videos
- Tipes
- Tag Videos
- Animations
- Daily Routine
- Celebrity Gossip Videos
- Product Launch Video
- Hair Tutorials
- Gaming News
- Make Short Films
इन्हें भी पढ़ें
125+ ऐसे बिजनेस आइडिया जिन्हें आप Low Invastment के साथ शुरु कर सकते है?
- Dance Video
- Money Saving tips
- Tex Saving tips
- Photography Tips
- Videos Makeing tips
- Biography
- Love tips
- Cooking
- Cartoon
- Make money Ideas tips
- Stoc, Share Market tips
- Invastment Tips
- Health
- Online coaching
- Gardening
- Agriculture
- Beauti tips
- Entertainment
- Current affairs Up dates
- Audio Book story
- Art and Culture.
Youtube Channel Name (Ideas) क्या रखे:
जब आप अपना Youtube Channel बनाने जा रहे हो तब आप ध्यान दे कि आपका Channel Name Unic हो। आपका चैनल ऐसा हो जो आपके चैनल के बारे में बता सके कि इस चैनल में किस तरह की वीडियो यूजर के लिए अपलोड की जाती है। (YouTube channel Name Ideas)
जब आप यूट्यूब पर किसी Channel Name search करते है तो आपको ज्यादातर मोके पर Search Result में चैनल नेम के साथ कई अलग अलग वीडियो दिखाई जाती है।
ऐसा इसलिए होता है कि जो वर्ड आप सर्च कर रहे है उस वर्ड पर पहले से कई चैनल यूट्यूब पर है, ऐसे में आपका कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है।
यदि आप अपने चैनल में खुद का Promosion करना चाहते है तो खुद के नाम से चैनल बनाए।
खुद के नाम से चैनल बनाने के फायदे:
यदि आप भी अपना यूट्यूब चैनल बना रहे है और सोचते है कि अपने चैनल का नेम क्या रखूं? तो आप कोशिश करे कि अपने नाम को ही YouTube Channel Name दे।
फायदे-
- खुद की ब्रांडिंग होती है।
- आपकी पॉपुलार्टी बढ़ती है।
- आपकी Face Value बढ़ने लगती है।
- आपका चैनल पर लोग आसानी से जा सकते है।
- आपके चैनल में एक लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब आपको सिलिवर यूट्यूब फेम में आपके नेम के साथ आपको सम्मानित करता है।
यूट्यूब चैनल के लिए अच्छा नाम चुनने के तरीके:
अगर आप भी यूट्यूब में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको अपने चैनल नेम ऐसा चुनना चाहिए जो सबसे अलग और बेहतर हो। जो भी आपके चैनल पर वीडियो देखे तो आपके चैनल का नाम याद रखे और चैनल को Subscribe करें।
Create YouTube Channel Name:
अपने चैनल का यूनिक नेम चुनने के लिए हम निम्नलिखित Stap को Follow कर सकते है
- कोशिश करे कि यूट्यूब चैनल नेम एक या दो शब्द का चुने जिससे लोगो को आपका चैनल नेम याद रखने में आसानी हो।
- यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक्स का उपयोग करे – आप अपने चैनल नेम के लिए यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक्स की मदद ले सकते है। आप इसके लिए यूट्यूब या Google की मदद से ट्रेंडिंग टॉपिक्स ट्रैक कर अपना चैनल नेम सकते है।
- आप अपने वीडियो के विषय के ऊपर भी नेम का चयन कर सकते है जैसे यदि आप यूट्यूब पर Education, Technology, Helth, Shopping या अन्य किसी टॉपिक के बारे में वीडियो अपलोड करते है तो इनसे जुड़े शब्दों का उपयोग करे।
- आप अपने चैनल नेम को Creative (रचनात्मक) चुनने का प्रयास करे।
- आप अपनी कंपनी का नाम भी रख सकते है।
- Youtube Channel Genrater का उपयोग यूट्यूब चैनल नेम आइडिया लेने के लिए करे।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ( How To Create Youtube Channel)
यदि आप सोचते है कि अपने यूट्यूब चैनल नेम सर्च कर लिया है लेकिन अब यूट्यूब चैनल कैसे बनाए तो अब हम आपको यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे है।
आज हम आपको मोबाइल से यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बारे में Stap by stap बताने जा रहे है इन्हें फॉलो कर अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करे
यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका: (How to Create YouTube Channel in Mobile)
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube के Icon को क्लिक करे।
2. आपके मोबाइल में दाई ओर साइन इन का बटन दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक करे।
3. Sine In को क्लिक करने के बाद अगली विंडो में आप अपना Gmail Id ओर Password Enter कर अपना यूट्यूब Account क्रिएट करे।
4. अब आपको मोबाइल के दाई ओर ऊपर की तरफ आपका अकाउंट का आइकन दिखाई देगा उसी क्लिक करे।
5. आपके सामने न्यू विंडो खुल जाएगी जिस पर आपको Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
6. अगली विंडो में आप अपने चैनल का Fast Name और Last Name इंटर के और OK बटन को क्लिक करे अब आपका चैनल बन जाएगा।
7. अब आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम जानने के लिए अपने यूट्यूब चैनल टेब को करे। आपके सामने अगली विंडो में आपके चैनल का नाम आ जाएगा और यदि अपने चैनल पर वीडियो अपलोड की है तो वो भी आपके चैनल नेम के नीचे दिखाई देने लगेगी।
यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले:
यदि अपने अपना चैनल बनाया है और अपने चैनल के नाम को मोबाइल से बदलना चाहते है तो आप इन Stap को फॉलो कर अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदल सकते हैं (YouTube channel Name Ideas)
Stap 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब App के Icon को क्लिक करे।
Stap 2. अगर अपने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉगिन नहीं किया है तो सबसे पहले अपना Gmail Id और पासवर्ड डालकर कर लॉगिन करें।
Stap 3. अब आपको मोबाइल में दाई ओर प्रोफ़ाइल आइकॉन दिखाई देगा उसे क्लिक करे , क्लिक करते है एक न्यू मेनू खुल जाएगा।
Stap 4. इस मेनू में आपको My Channel का Option दिखाई दे रहा है उसे क्लिक करे।
Stap 5. अब आपके सामने एक new विंडो खुल जाएगी इस विंडो में आपको दाई ओर “सेटिंग्स आइकॉन” दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
Stap 6. अब आपको न्यू विंडो में Channel Setting ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
Stap 7. अब आप अपने चैनल नेम बदलने के लिए Edit channel टेब को क्लिक करे।
Stap 8. अगली विंडो में आप अपने चैनल का First Name और last Name मोबाइल कीवर्ड की सहायता से टाईप करे और Ok बटन को क्लिक कर Save करे। अब आपके यूट्यूब चैनल का नाम बदल गया है।
आज आपने इस आर्टिकल में YouTube Channel Idea और YouTube Channel Name Ideas के बारे में जाना कि हम अपने यूट्यूब चैनल के नाम कैसे Find कर सकते है? यूट्यूब चैनल कैसे बनाए जाते है? उम्मीद है आपको हमरी ये पोस्ट YouTube Channel Idea और YouTube channel Name Ideas पुरी जानकारी पसंद आई होगी।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें अपना Feedback दे, इसके अलावा आपका यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हम Comment Box के Comment करे। हम आपकी पूरी मदद करेंगे|