आज इंटरनेट का इस्तेमाल तो सभी करते है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि www क्या है ? What is www in Hindi । यदि आप भी www से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे है जैसे कि What is www, www Ka full form, what is www in computer network, what is www means, what is www in hindi, what is www and internet, www kya hai, www kya hota hai, www kya hai in hindi, www types, www.types of computer, what is www explain in hindi, what is www and its features आदि तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
www क्या है ? What is www in Hindi
www इंटरनेट पर आधारित ग्लोबल Information Sysyem है। यह पूरी दुनिया में Internet से कनेक्टेड कंप्यूटरों पर मल्टीमीडिया Information को भी उपलब्ध करता है।

Web Browser Video, इंटर एक्टिव मल्टीमीडिया तथा लाइन ऑडियो और वीडियो और इसके अतिरिक्त text Document, Still फोटोग्राफ को ऑफर करता है।
www Ka full form (full form of www in Hindi)
www Ka full form (full form of www in Hindi) – World Wide Web.
World Wide Web Ka short Form – www है ।
www को world wide web कहते है और इसे Short form में www या web कहते है।
www से आप क्या समझते है?) what is www means)
what is www means – world wide web (www) इंटरनेट पर हायपर टैक्स्ट पेजो का बहुत बड़ा संग्रहण है। world wide web (www या web) का कॉन्सेप्ट European Particle Research Center, जिसे संक्षिप्त में CERN कहते है, इसे स्विट्जरलैंड में विकसित किया गया था ।
Internet पर भ्रमण करने के लिए एक अत्यधिक Flexible तथा Exciting Tool है। www (world wide web) पर भ्रमण करने के लिए तथा web पेजों को देखने के लिए Browser प्रोग्राम का प्रयोग करते है क्योंकि Browser का प्रयोग web पेजों को View करने के लिए करते है इसलिए इसे web ब्राउज़र करते है।
प्रत्येक प्रकार के System के अनुरूप विभिन्न प्रकार के web browser उपलब्ध है।
Read More Articles
>>मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
>>कंप्यूटर कंट्रोल यूनिट क्या होता है?
>>कंप्यूटर के विकास का इतिहास क्या है?
what is www explain in hindi
Web Browser निम्नलिखित प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं-
- दिए गए URL Address के अनुसार Information को Accsess करने के लिए able होते है। Hyper text web Document के लिए इसका अर्थ है कि ब्राउज़र HTTP प्रोटोकॉल का प्रयोग करके वेब सर्वर के साथ Communicate करने के लिए अवश्य सक्षम होने चाहिए।
- क्योंकि web विभिन्न सूचनाओ को रखते है जो FTP तथा गोफर सर्वरों की सूचनाएं News पोस्टिंग, Email इत्यादि होती है। Browser अकसर इन सूचनाओं को Communicate करने वाले protocol तथा सर्वरों को Communicate कर सकते है।
www के लिए Populer Web Browser के प्रकार (www types)
मुख्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले web browser निम्नलिखित है –
• ncSA Mosaic
ncSA Mosaic – कुछ वर्षों पहले मोजेक ने ncSA Mosaic web browser को विकसित किया गया था।
ncSA Mosaic पहला पूर्ण रूप से Colour ग्राफिकल browser था तथा Instrumental तकनीकी को web page बनाने में सपोर्ट करने वाला था।
• Lynx
Lynx – Lynx web browser मुख्य रूप से UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया था। यह ब्राउज़र Text Only था।
इस ब्राउज़र का प्रयोग कम Colour या Graphics Information को नहीं देख सकते थे।
• Netscape Navigator
Netscape Navigator – Netscape Navigator को Netscape भी कहते है। यह Browser windows, Macintosh तथा Xwindow System पर चलने वाली Unix के विभिन्न Versions के लिए उपलब्ध है।
• Microsoft Internet Explorer
• Microsoft Internet Explorer – Microsoft कंपनी के द्वारा तैयार किया गया web browser Internet Explorer सामान्यतः सभी GUI Opreating System पर चलने वाला Web Browser है।
Web Browser के Basic Features
Web Browser के Basic Features निम्नलिखित है –
1. वास्तव में web browser internet का एक Subject है।
2. Web कनेक्शन निम्नलिखित चार भागों से मिलकर बना होता है
- डेस्कटॉप या क्लाइंट कंप्यूटर।
- इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइडर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर।
- होस्ट या सर्वर कंप्यूटर।
- Communication network जो इन तीनों कंपोनेंट को आपस में जोड़ता है।
3. क्योंकि वेब इंटरनेट का ही भाग है इसलिए यह सभी नियमों तथा लक्षणों को सपोर्ट करता है।
4. Web Archives, File Download, File Upload, File transfer तथा Multimedia data को प्रदर्शित करने इत्यादि की सुविधा को प्रदान करता है।
इन सभी सूचनाओ को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन तथा एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पैकेज वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होती है।
WWW Protocol या Web Protocol क्या है?
Web Protocol – आज कल के सभी आधुनिक ब्राउज़र जैसे नेटस्केप नेविगेटर या माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर लगभग सभी प्रकार के सर्वर में लगभग सभी प्रकार की सूचनाएं प्रदर्शित कर सकते है।
सामान्यतया पाए जाने वाले सर्वरों की एक सूची दी गई है साथ में उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रोटोकॉल और उसके द्वारा दी जाने वाली सूचनाओ के प्रकार निम्नलिखित है –
सर्वर | प्रोटोकॉल | उपलब्ध सूचना |
ftp | file transfer protocol | पाठ्य तथा binary फाइल जो एक पेड़ की तरह वंशक्रम में व्यवस्थित हो। |
gopher | TCP/IP | पाठ्य तथा बाइनरी फाइल, जो Menu के रूप में व्यवस्थित हो। |
http | Hypertext Transfer Protocol | मल्टीमीडिया दस्तावेजों, जिनमे चित्र ध्वनि तथा world wide web पर उपलब्ध अन्य दस्तावेजों के लिंक हो। |
Post office Protocol and Simple Transfer Protocol | इलेक्ट्रॉनिक मेल द्वारा भेजे जाने वाले संदेश | |
news | Network News Transfer Protocol | वंशक्रम में व्यवस्थित न्यूज ग्रुप |
Read More Articles
>>कंप्यूटर में कौन कौन से विशेषताएं होती है?
>>कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग?
>>कंप्यूटर में booting प्रोसेस क्या होता है?
>>कंप्यूटर वोलेटाइल मैमोरी क्या होती है?
>>मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
>>कंप्यूटर कंट्रोल यूनिट क्या होता है?
>>कंप्यूटर के विकास का इतिहास क्या है?
>>कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
>>मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>Analog और Digital Signal क्या होते है?
>>Communication Process क्या होता है?
>>नंबर सिस्टम क्या होता हैं? बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी
>>Computer Field में Internet की भूमिका क्या है?
>>Search Engine क्या होते है? सर्च इंजन के प्रकार और फायदे?
>>Web Portal क्या है? इसके प्रकार और उपयोग?
>>कंप्यूटर से जुड़े सभी Full Form हिंदी में?
मुझे पूरी उम्मीद है कि अपने मेरी इस पोस्ट www क्या है ? What is www in Hindi, को पूरा पढ़ लिया है और आपके दिमाग में जो भी Network Topologi से जुड़े सवाल थे उन सभी सवालों के जनाब आपको इस आर्टिकल में मिल गए है।
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि जो भी Readers मेरी पोस्ट पढ़े तो उन्हें एक ही आर्टिकल में सभी सवालों के जबाव मिल जाए, जिससे उन्हें अन्य आर्टिकल को पढ़ने में समय बर्बाद न करना पड़े।
दोस्तो आपको मेरी यह पोस्ट What is www in Hindi कैसी लगी मुझे comment बॉक्स में comment करके जरूर बताए और यदि मेरी इस पोस्ट से आपको कुछ भी सीखने को मिला है, तो इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया जैसे – Facebook, WhatsApp, Twitter आदि में अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।