नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Software Kya Hai : प्रकार ? What Is Software in Hindi में।
आज समय जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है टेक्नोलॉजी भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रहा है। टेक्नोलॉजी ने मानव के कार्यों को इतना सुगम और सरल बना दिया कि मानव आज लगभग सारे काम टेक्नोलॉजी की मदद से बड़ी आसानी से कम समय और कम खर्च में कर सकता है। इसी बढ़ती टेक्नोलॉजी का एक सबसे अच्छा उदाहरण हैं कंप्यूटर्स – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर।
क्या आप जानते है Software Kya Hai. यदि नहीं! और सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे है जैसे, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं, सॉफ्टवेयर की उपयोगिता, 5 सॉफ्टवेयर के नाम, Computer Software in Hindi, What is system software, सिस्टम सॉफ्टवेयर example, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर के उदाहरण, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का परिचय,
System software types, सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है, Application software examples, what is software in hindi, what is software and hardware in computer आदि। तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढे।
Contents Heading
Software Kya Hai : प्रकार ? What Is Software in Hindi
Software क्या है? What Is Software in Hindi
“कंप्यूटर में किसी निश्चित कार्य को संपन्न करने के लिए कंप्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशो के समूह को प्रोग्राम कहते है।
ये प्रोग्राम कंप्यूटर भाषा में कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा तैयार किए जाते है तथा इस प्रोग्रामो के समूह को Software कहते है।“

कंप्यूटर हार्डवेयर को संचालित करने के लिए सॉफ्टवेयर (मानव द्वारा दिए गए निर्देश) का होना अति आवश्यक है।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है? (Types Of Software)
सॉफ्टवेयर निम्नलिखित प्रकार के होते है –
- System Software
- Application Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है? What is system software
“ऐसे प्रोग्रामो का समूह जो कंप्यूटर सिस्टम की क्रियाओं को नियंत्रित करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है|“
किसी भी कंप्यूटर में हार्डवेयर के साथ ही साथ सिस्टम सॉफ्टवेयर का होना भी अति आवश्यक है|
System Software के उदाहरण –
- Operating System
- Interpreter
- Compiler
- Assembler
System Software Application Softwareका संचालन भी करते है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर के कार्य/विशेषताएं/उपयोग (Work/Features/Use of a Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर के निम्नलिखित कार्य/विशेषताएं/उपयोग है –
- अन्य सभी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में चलाना।
- सभी पेरीफेरल डिवाइसों, जैसे प्रिंटर, डिस्क, key board, मॉनिटर पर नियंत्रण।
- अन्य सॉफ्टवेयर्स को तैयार करना।
- Software System के बहुत ही Close होते हैं।
- Software बहुत Fast Work करते है।
- इन्हें design करना या बनाना बहुत ही मुश्किल होता है।
- साथ ही इन्हें समझना भी उतना ही Difficult होता है।
- ये बहुत की कम interactive होते हैं।
- इनकी size बहुत ही छोटी होती है।
- इन्हें manipulate करना भी बहुत ही Difficult होता है।
यह भी पढ़े
>>इंटरनेट क्या है? इंटरनेट के प्रकार?
Operating System क्या होता हैं?
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। यह कंप्यूटर पर नियंत्रण रखता है। कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसेज को Chack करता है, इसलिए इसे Master Control program भी करते है।
यह files पर भी नियंत्रण रखने में भी हमारी सहायता करता है। आप जानते है कि कंप्यूटर अपने आप कोई कार्य नहीं कर सकता है, कार्य करने के लिए व्यक्ति को ही निर्देश देने पड़ते है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पालन करता है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप ही कुछ विशेष प्रोग्रामो का समूह है। ये प्रोग्राम ही हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों व प्रश्नों का मशीनी भाषा या कंप्यूटर की भाषा में अनुवाद करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा निर्देश प्रोग्रामो का एक समूह है जो हमारे पर्सनल कंप्यूटर को निर्देशित करता है, कि इसके विभिन्न अंगों के साथ मिलकर कैसे कार्य किया जाए।
अतः हम कह सकते हैं कि OS एक कंट्रोल प्रोग्राम है जो User तथा कंप्यूटर के बीच Interface का कार्य करता है। यह कंप्यूटर के On होने के बाद सबसे पहले मेमोरी में संग्रहित हो जाता है।
हम जो भी निर्देश कंप्यूटर को देते है कंप्यूटर उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से पूरा करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण –
- विंडोज
- लाइनक्स
- डॉस
- यूनिक्स
- MacOS
Types OF Operating System – (Operating System के प्रकार)
- Simple Batch System
- Multiprocessor System
- Multiprogramming Batch System
- Distributed Operating System
- Real-Time Operating System
Interpreter क्या होता हैं?
Interpreter High Level language में लिखे गए प्रोग्राम के एक एक Instruction को बारी बारी से मशीनी भाषा में परिवर्तित करके क्रियान्वित (Execite) करता है। यह उच्चस्तरीय भाषा के प्रोग्राम निर्देशों को एक साथ मशीनी भाषा में परिवर्तित नहीं करता है।
Interpreter memory में काम स्थान घेरता है। यदि किसी निर्देश में कोई त्रुटि है तो यह तत्काल बता देता है। प्रोग्रामर उसमे सुधार करता है इसके बाद Interpreter पुनः उस लाइन को मशीनी भाषा में परिवर्तित करके क्रियान्वित करता है।
इस प्रकार त्रुटियों को Debugging Interpreter की सहायता से किया जाता है। Interpreter Source प्रोग्राम की मेमोरी में Object program भी नहीं बनता है क्योंकि प्रत्येक लाइन या निर्देश को परिवर्तित करके उसे क्रियान्वित भी कर देता है।
Interpreter उपयोग में आसान है क्योंकि इसके द्वारा प्रोग्राम में त्रुटियों को ढूंढना आसान है। प्रत्येक High level language , जो interpreter का उपयोग करती है, का एक निश्चित Interpreter होता है
उदाहरणतया, Interpreter का प्रयोग होता है –
- Basic Language
- Parcal Language
Read More Articles
>>कंप्यूटर कंट्रोल यूनिट क्या होता है?
>>कंप्यूटर के विकास का इतिहास क्या है?
>>कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
>>मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>Analog और Digital Signal क्या होते है?
>>कम्युनिकेशन प्रोसेस क्या होती है ? इसके प्रकार और उदाहरण?
>>प्रोटोकॉल किसे कहते है? इसके कार्य और प्रकार ?
>>कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या होती हैं?
>>ऑप्टिक फाइबर केबल क्या होती है?
>>Presentation Software क्या होते है? इसके कार्य और प्रकार?
>>नंबर सिस्टम क्या होता हैं? बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी
Application Software क्या है? (What is Application Software)
“एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कंप्यूटर द्वारा किसी निश्चित कार्य को करने के लिए किया जाता है,
जैसे – आरक्षण, बहीखाता, Pay Slip, अंक पत्र आदि बनाने के लिए को प्रोग्राम बनाकर हम कंप्यूटर को देते है वी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर होते है”
जन्मपत्रिका बनाने के लिए प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर Future Point तथा Kundli भी इसका उदाहरण हैं। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के कार्यों की क्षमता सीमित होती है।
Application Software अनेक प्रोग्रामो का एक समूह होता है, इसलिए इसे Application सॉफ्टवेयर Package भी कहते है। प्रत्येक Application सॉफ्टवेयर का अपना एक निश्चित उद्देश्य होता है जिसके लिए उन्हें बनाया गया है, जैसे Tally, Excel सॉफ्टवेयर का निर्माण एक आउंटिंग के लिए किया गया है।
एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर के प्रकार कितने हैं?
Types of Application Software in Hindi
एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर सूची में शामिल हैं –
- वर्ड प्रोसेसर
- ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर
- डेटाबेस सॉफ्टवेयर
- स्प्रैडशीट सॉफ़्टवेयर
- प्रेजेंटेशन सॉफ़्टवेयर
- वेब ब्राउज़र्स
- एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर
- इनफॉर्मेशन वर्कर सॉफ्टवेयर
- मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
- एजूकेशन और रेफरेंस सॉफ्टवेयर
- कंटेंट एक्सेस सॉफ्टवेयर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की विशेषताएं क्या हैं? (Features of Application Software in Hindi)
एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
- एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर विशेष रूप से टास्क के एक सेट को परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार, इसे एक कुशल टूल के रूप में देखा जा सकता है, जिसका उपयोग समस्याओं के विशेष सेट को हल करने के लिए किया जाता है।
- एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर उपलब्ध जानकारी का भारी मात्रा को जमा करते है और मैनेज करते है ताकि डेटा विज़ुअल्स को समझने में आसान बनाने के लिए इसका उपयोग किया जा सके।
- एक एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर एक आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिसके माध्यम से यूजर्स एक विशिष्ट कार्य करने के लिए कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट कर सके।
- एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन करना आसान है।
- इसके आकार के कारण इसके स्टोरेज के लिए अधिक स्थान की आवश्यकता होती है।
what is software and hardware in computer
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच अंतर –
Software किसे कहते है?
“आसान भाषा में कहे तो “किसी निश्चित कार्य को संपन्न करने के लिए कंप्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशो को जिन प्रोग्रामो द्वारा दिए जाते है वे सॉफ्टवेयर कहलाते है।”
यानी सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम्स होते है जिन्हे हम केवल देख सकते है और उन पर डाटा स्टोर या इनकी सहायता से कंप्यूटर को निर्देश दे सकते है, उन्हें Software कहते है।
उदहारण –
- Microsoft Office
- MS Excel
- MS Power Point
- MS Word
- MS Access
- Tally
- Notped
- Crome
- Opera mini
- YouTube App
- Others Software
Hard Ware किसे कहते हैं?
परिभाषा – “किसी निश्चित कार्य को संपन्न करने के लिए कंप्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशो को जिस उपकरणों की सहायता ली जाती है वे हार्ड वेयर कहलाते है।
इसका मतलब हार्डवेयर ऐसे उपकरण होते है जिन्हे हम छू या स्पर्श कर सकते है।
उदाहरण
- Keyboard
- Mouse
- CPU
- Monitor
- Printer
- Scenner
- Joystick
- Iight pen
- Digital Camera
- Speaker
- Other Electronic Devices.
दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारी इस पोस्ट Software Kya hai में दि है जानकारी पसंद आई है। हमारी इस पोस्ट का उद्देश्य अपने रीडर्स को एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि रीडर्स को एक ही पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जाए।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि आपको लगता है कि इस आर्टिकल में दि गई जानकारी गलत है या इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमें कमेंट जरूर करे।
आपकों हमारी इस पोस्ट Software Kya Hai : प्रकार ? (What Is Software in Hindi) में दि गई जानकारी कैसी लगी हमें Comment Box में जरूर बताए और यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिलता है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे – Facebook, WhatsApp, Twitter आदि में शेयर करे।