नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट What are operating system Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? में। यदि आप भी operating system से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे है जैसे – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? इसके कार्य लिखिए?, मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?, Operating System in Hindi PDF?, Types of Operating System in Hindi?, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इन हिंदी?, व्हाट इस ऑपरेटिंग सिस्टम इन इंग्लिश?,Function of Operating System in Hindi?
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण?, ऑपरेटिंग सिस्टम PDF?, ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य?, What is operating system?,ऑपरेटिंग सिस्टम नोट्स? तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढे। हम इस पोस्ट में What are operating system के अलावा operating system की पूरी जानकारी के बारे में जानेंगे।
Contents Heading
What are operating system (ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है)
“ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक Software है जो कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।”

ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी कंप्यूटर के Software का सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य अंग है, इसका कार्य कई प्रकार का होता है।
एक ओर तो यह कंप्यूटर के सभी भागों पर नियंत्रण रखकर उसमे चित तालमेल बैठाता है, उनसे अच्छे से अच्छे कार्य लेता है, तो दूसरी ओर यह User द्वारा दिए गए आदेशो को समझकर उनका पालन करता है और प्रोग्रामो को चलता है।
हम अपने सभी कार्यों के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम पर इतने निर्भर रहते है कि उसके बिना कंप्यूटर की कल्पना करना ही कठिन है।
अतः हम ऑपरेटिंग सिस्टम को संक्षिप्त रूप से इस तरह परिभाषित कर सकते है-
“ऑपरेटिंग सिस्टम वह सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर प्रोग्रामो के पालन को नियंत्रित करता है तथा शेड्यूलिंग, डिबगिंग, इनपुट/आउटपुट कंट्रोल, अकाउंटिंग, संकलन, स्टोरेज मैनेजमेंट आदि से संबंधित सेवाए उपलब्ध कराता है।
Typs Of Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार)
मुख्य रूप से ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है-
- Single User Operating System
- Multiple User Operating System
Single User Operating System
Single User Operating System वह ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिस पर एक समय में एक ही यूजर ही interact कर सकता है।
जैसे – Dos, Window 95, Window 98 आदि।
Single User Operating System पर कार्य करने के लिए प्रत्येक PC पर ऑपरेटिंग सिस्टम को Install करने की आवश्यकता होती हैं।
Multiple User Operating System
Multiple User Operating System वह ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस पर एक समय में एक से अधिक यूजर Interact कर सकते है।
जैसे – Unix, Windows 2000 Server, Windows 2003 आदि
Multiple User Operating System में हम एक से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़ देते है, इनमे से किसी एक सर्वर के रूप में स्थापित करते है तथा बाकी के सिस्टमो को Workstations के रूप में स्थापित करते है।
इसमें सर्वर पर Multiple User Operating System को Install करते है तथा Workstations पर Single User Operating System को इंस्टॉल करते है।
what are operating system functions (ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य)
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य निम्नलिखित है-
- ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख कार्य कंप्यूटर और उसके उपयोगकर्ता के बीच कम्युनिकेशन बनाना।
- ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कंप्यूटर के सभी उपकरणों को नियंत्रण में रखने और उनसे कम लेना।
- उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए प्रोग्रामो को पालित करना।
- सभी प्रोग्रामो के लिए आवश्यक साधन (मैमोरी, सी. पी. यू., प्रिंटर आदि) उपलब्ध कराना।
- ऊपर बताए गए कार्यों में सहायक दूसरे छोटे छोटे कार्यों को करना या उनकी व्यवस्था करना।
Read More Articles
>>कंप्यूटर में कौन कौन से विशेषताएं होती है?
>>कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग?
>>कंप्यूटर में booting प्रोसेस क्या होता है?
>>कंप्यूटर वोलेटाइल मैमोरी क्या होती है?
>>मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
>>कंप्यूटर कंट्रोल यूनिट क्या होता है?
>>कंप्यूटर के विकास का इतिहास क्या है?
>>कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
>>मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>पर्सनल कंप्यूटर क्या होता है?
>>Input Device & Output Device क्या है?
>>Printer क्या है? प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
>>Analog और Digital Signal क्या होते है?
>>कम्युनिकेशन प्रोसेस क्या होती है ? इसके प्रकार और उदाहरण?
>>प्रोटोकॉल किसे कहते है? इसके कार्य और प्रकार ?
>>कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या होती हैं?
>>ऑप्टिक फाइबर केबल क्या होती है?
>>नंबर सिस्टम क्या होता हैं? बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी
इस पोस्ट में आज अपने What are operating system Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? के बारे में अध्ययन किया। हम पूरा विश्वास है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो गए हैं।
हमारी पोस्ट का उद्देश्य है कि जो रीडर हमारी पोस्ट को पढ़े उन्हें एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल सके जिससे उन्हें किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने न जाना पढ़े।
आपको हमारी इस पोस्ट What are operating system Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? में दि गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताए और यदि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter आदि में शेयर करे।