क्या आप जानते है Protocol Kya Hai ? यदि नहीं ! और यदि आप Protocols से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे है जैसे – Protocol Kya Hai ? प्रोटोकॉल के कार्य व प्रकार ,What is Protocol in Hindi, what are communication protocols, what is can protocol and how it works, what protocols are required for internet communication, प्रोटोकॉल क्या है in Hindi, नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है, प्रोटोकॉल डाटा क्या है आदि तो मेरी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढे।
Protocol क्या है ? (What is Protocols)
” प्रोटोकॉल वे तकनीकी नियम या निर्देश होते है जिनके द्वारा उपकरणों के मध्य संकेतो के संचार का संचालन किया जाता है” । यह नियम सूचनाओं के संचार को नियंत्रित करते है। इन नियमो तथा विधियों के समूह (Sets) को संचार प्रोटोकॉल (Communication protocol) कहते है

प्रत्येक विधि के लिए विभिन्न प्रोटोकॉल होते है, किन्तु प्रयोक्ता दृष्टिकोण से केवल यह देखना होता है कि कौन सा प्रोटोकॉल प्रेषक तथा प्राप्तकर्ता कंप्यूटर के लिए उपर्युक्त होगा?
प्रोटोकॉल को हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में क्रियान्वित किया जा सकता है।
प्रोटोकॉल की आवश्यकता
संचार-उपकरणों की भिन्न भिन्न निर्माता कंपनिया होती है जिससे किसी नेटवर्क पर अनेक निर्माताओं कि डिवाइसेज हो सकती है। अतः आसमान संकेतो को संचार डिवाइसेज (कंप्यूटर) स्वीकार नहीं कर पाते है।
इस समस्या के समाधान के लिए संचार उपकरणों की निर्माता कंपनियों के सामंजस्य स्थापित करते हुए एक सर्वमान्य संचार तकनीकी के मानक (Standard) निर्धारित किए जाते है, जिन्हे संचार प्रोटोकॉल कहते है। इन प्रोटोकॉल्स को आधार मानते हुए ही कंप्यूटर नेटवर्क स्थापित किए जाते है।
यह भी पढ़े
>>कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
>>मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>Printer क्या है? प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
>>कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या होती हैं?
>>ऑप्टिक फाइबर केबल क्या होती है?
प्रोटोकॉल/संचार प्रोटोकॉल के कार्य
प्रोटोकॉल के कार्य निम्नलिखित है –
- एक नेटवर्क में सभी कंप्यूटरों और डिवाइसेज का भौतिक संयोजन किस प्रकार किया जाए?
- सूचनाओं के स्थानांतरण तथा उनके प्रवाह को नियंत्रण में करने के लिए नियंत्रण प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है।
- सूचना संचार से संबंधित सूचनाओं को रखना तथा उन्हें आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना भी प्रोटोकॉल का ही कार्य है।
- एक बड़े संदेश को छोटे ब्लॉक्स में तथा ब्लॉक्स को सुनिश्चित आकार के पैकेटौ में और उन पैकेटौ को data फ्रेम में विभाजित भी प्रोटोकॉल की मदद से किया जाता है।
- नेटवर्क तथा आंकड़ों के संचार में किसी त्रुटि अथवा व्यवधान को ज्ञात कर उनका निवारण करना भी संचार प्रोटोकॉल का ही कार्य है
- आंकड़ों की सुरक्षा तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु इनकी Data कोडिंग (Encryping), Data डिकोडिंग (Decryption) और Compression तकनीकी प्रयुक्त की जाती है, इस कार्य की जिम्मेदारी भी संचार प्रोटोकॉल की ही है
प्रोटोकॉल के प्रकार (Types of Protocol)
कुछ प्रचलित प्रोटोकॉल्स निम्नलिखित है –
- TCP/IP (Transmission Control/Internet Protocol).
- FTP (File Transfer Protocol)
- HTTP (HyperTaxt Transfer Protocol)
- Etheret
- X,12
- X25
Read More Articles
>>कंप्यूटर में कौन कौन से विशेषताएं होती है?
>>कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग?
>>कंप्यूटर में booting प्रोसेस क्या होता है?
>>कंप्यूटर वोलेटाइल मैमोरी क्या होती है?
>>मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
>>कंप्यूटर कंट्रोल यूनिट क्या होता है?
>>कंप्यूटर के विकास का इतिहास क्या है?
>>कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
>>मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>कम्युनिकेशन प्रोसेस क्या होती है ? इसके प्रकार और उदाहरण?
>>प्रोटोकॉल किसे कहते है? इसके कार्य और प्रकार ?
>>नंबर सिस्टम क्या होता हैं? बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी
>>इंटरनेट क्या है? इंटरनेट के प्रकार?
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपने मेरी इस पोस्ट Protocol Kya Hai What is Protocol in Hindi को पूरा पढ़ा है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको What is Protocol in Hindi से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल गए है।
मेरी इस पोस्ट का उद्देश्य हमेशा अपने रीडर्स को एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी उपलब्ध कराना है। इस पोस्ट को पड़ने के बाद यदि आपको लगता है कि इस आर्टिकल में दि गई जानकारी गलत है या इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट जरूर करे।
आपकों हमारी इस पोस्ट What is Protocol in Hindi में दि गई जानकारी कैसी लगी, हमें Comment Box में जरूर बताए और यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिलता है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे – Facebook, WhatsApp, Twitter आदि में शेयर करे।