Free Blog कैसे बनाए 2022 | How to Create Blog for Free
अगर आप भी Internet से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए Blog और Website एक अच्छा Option है। ब्लॉग/वेबसाइट के जरिए आप आसानी से पैसा कमा सकते है। आज इंटरनेट की पूरी दुनिया में ब्लॉग/ वेबसाइट से (how to create blog for free) पैसा कमाना सबसे Populer तरीका है।
आज इंटरनेट की सहायता से आप किसी भी प्रकार की जानकारी Google में Search कर सकते है और आप अपनी कोई भी Problem का Soultion आसानी से पा सकते है। एक प्रकार से हम कह सकते है कि आज Internet से बड़ा Knowledge Source और कोई नहीं है।
क्या आप जानते है Google या अन्य किसी वेब ब्राउजर में Search करने से जो आपको Result मिलता है वह आता कैसे है? Google (सर्च इंजन) के पास इतनी जानकारी कहा से आती है? हम आपको बता दे कि Google के पास इतनी जानकारी Blog और Website देते है। Google का काम बस इतना है कि ब्लॉग/वेबसाइट के link को अपने Database में स्टोर करना और Search Result में दिखाना। तो चलिए जानते है ब्लॉग कैसे बनाते है? (How to Create Blog)
ब्लॉग क्या होता है (What is a Blog)
Internet उपभोक्ताओं के लिए ऐसी ब्लॉग/ वेबसाइट जहां कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के विषय पर नियमित रूप से लिखता है।
ब्लॉग एक प्रकार की डिजिटल डायरी की तरह होती हैं जिस पर व्यक्ति अपने विचारो, अनुभवों और जकरियो को Text, Image और Videos आदि के माध्यम से सांझा करता है।
जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते है कि आप और हम लिखते है उन्हें ब्लॉगर कहते है।
ब्लॉग वेबसाइट से पूरी तरह अलग होती है
जैसे– आपकी एक कंपनी है जिसमें आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बनाते है उसे ऑनलाइन sell करने के लिए Website बनाते है लेकिन उन प्रोडक्ट को Promote करने में आपकी मदद ब्लॉग करता है।
इन्हें भी पढ़े
ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे bast 4 business ideas
गांव में बिजनेस शुरू करने के 7 असरदार तरीके
ब्लॉग काम कैसे करता है
अपने प्रोडक्ट की सेल को बढाने के लिए ब्लॉग सबसे अच्छा तरीका है। Blogging आज इतना पॉपुलर हो गया है कि आज Google में जिस किसी चीज की जानकारी पाने के लिए सर्च करते है ज्यादातर मोक पर Result पर Blogs ही आते है।
ब्लॉग एक वेबसाइट जैसा ही है और पूरी तरह से वेबसाइट की तरह काम करता है और इसके लिए आपको Computer का ज्ञान होना भी जरूरी नहीं है।
How to Create Blog? (ब्लॉग कैसे बनाए जाते है)
Blog create करने के लिए प्राय आपके पास दो विकल्प होते है
- Free Blogging
- Invastment Blogging
अब आप सोच रहे होंगे कि जब Free में ब्लॉग/वेबसाइट बनाए जा सकते है तो इन्वेस्ट क्यों करना?
हम आपको बताना चाहते है कि किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को बनाने और उसे चलाने (Run) के लिए हमें दो चीजों की आश्यकता पड़ती है
- Domine Name (डोमेन नेम)
जैसे .com, .net, .co.in, .in, .org, .edu, .govt
- Hosting (होस्टिंग)
इसका मतलब आपकी वेबसाइट में लोड किए गए डाटा को ऑनलाइन सर्वर में रखना या होस्ट करना, ताकि पूरी दुनिया में कहीं भी आपकी वेबसाइट खोजी जाए तो वह आसानी से खुल जाए।
आज बहुत से ऐसी कम्पनी भी है जो 100रू से कम में पूरे महीने के लिए होस्टिंग दे रही है। Hosting कम्पनी के उदाहरण
- Godaddy.com
- Hostinger.com
- Namecheep.com
- Bigrock.com
Hosting के प्रकार
- Web Hosting (वेब होस्टिंग)
- Shared Hosting (शेयर्ड होस्टिंग)
- WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)
- VPN Hosting (VPN होस्टिंग)
- Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग)
Read More
Free ब्लॉग कैसे बनाए
अगर आपको Computer और Internet के बारे में जानकारी है कि इसका इस्तेमाल कैसे करते है तो आपके लिए ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। आज हम आपको ऐसे दो तरीके बताने जा रहे है जहां से आप Free में अपना Blogging केरियर Start कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े
ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
जीवन में सफलता पाने के 10 अचूक उपाय
Free में ब्लॉग बनाने के पॉपुलर तरीके
- www.blogger.com
- www.wordpress.com
आप इन दोनों प्लेटफार्म में पर Free में ब्लॉग बना सकते है।
आपको अपनी ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास इन चीजों का भोना जरूरी है
- Computer/Mobile (SmartPhone)
- Internet Connection (इंटरनेट कनेक्शन)
- Email/Gmail Account (ईमेल/जीमेल अकाउंट)
Blogger पर Free में ब्लॉग कैसे बनाए
How to Create Blog- Blogger पर free में ब्लॉग बनाने के लिए इन Stap को Follow करे
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल या अन्य किसी वेब ब्राउजर Open करे और उसमे www.blogger.com Search करे और Create Account पर जाए
- अब आप अपने ईमेल/gmail id और अपने पासवर्ड को Enter कर Blogger में Login करे
- Blogger में login करने के बाद आपको “Create a new blog” की new विंडो दिखाई देगी। उसमे ऊपर की तरफ Left Side में New Blog के नाम का एक बटन मिलेगा उसे क्लिक करे
- अब अंगे कि विंडो में आपको आपके ब्लॉग का टाइटल या आपके ब्लॉग का नाम डालना होगा उसके बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक करे
- नेक्स्ट Stap में अब आपको “Unic Address” देना होगा यदि आपके ब्लोड का नाम यूनिक है तो ये आपको बता देगा कि “This Blog address is available” यदि ऐसा नहीं आता है तो New Unic Address डालकर Next को क्लिक करे
- अब अगले विंडो में आपको आपका डिस्प्ले नेम (आपका नाम) देना है जो आपकी प्रोफ़ाइल का नाम होगा नाम add करके फिनिश कर Click करे
अब आप पाएंगे कि आपका ब्लॉग बन कार तैयार हो गया है। अपने जो ब्लॉग का एड्रेस दिया है वहीं आपकी वेबसाइट का नाम होगा
जैसे- abc.blogspot.com
WordPress पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए
WordPress पर free में ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे
- सर्वप्रथम आप Google की सहायता से www.wordpress.com पर जाए और अपनी Email id और पासवर्ड डालकर साइनअप कर ले
- अब आपके सामने अगली विंडो खुलांगी जिसमें दो ऑप्शन मिलेंगे
- 1) website (वेबसाइट) 2) blog (ब्लॉग)दोनों के ज्यादा फर्क नहीं है बस आपके सामने ब्लॉग या वेबसाइट के हिसाब से Theem Select करने का अलग अलग Option देता है आप किसी भी ऑप्शन को क्लिक कर सकते है।
- आप यदि ब्लॉग बना रहे है तो ब्लॉग को क्लिक कर Next बटन पर क्लिक करे
- अगले पेज में आपको ब्लॉग की Cagegaries select करना है और सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे
- आप आप अपने ब्लॉग का एक address डाले और free ब्लॉग एड्रेस को select करे
- इसके बाद आप फ्री प्लान को सेलेक्ट कर लीजिए और स्टार्ट विथ फ्री पर क्लिक कर दीजिए
- अब आपको पुनः अपनी Email/gmail id और पासवर्ड डालकर create My Account पर क्लिक करे
अब आपकी wordpress ब्लॉग/वेबसाइट बन कर तैयार हो गई है अब आप अपने Email/Gmail में जाकर WordPress द्वारा आए Email को varify करना है।
अब आपकी free wordpress website इस तरह दिखेगी
abc.wordpress.com
Read More Articles
आज आप इंटरनेट पर जितनी भी ब्लॉग/वेबसाइट देख रहे है सभी यही स्टेप्स को फॉलो कर तैयार की गई है। अगर आप भी ब्लॉगिंग में शुरुवात कर रहे है तो ब्लोगर या वर्डप्रेस का free वाला विकल्प अच्छा है।
आपको हमारा यह आर्टिकल How to Create a blog? कैसा लगा। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा सुझाए गए स्टेप्स ब्लॉग कैसे बनाए समझ गए होंगे।
अगर आपका इस आर्टिकल How to Create Blog से संबंधित कोई सवाल है या आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हम नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है हम आपके सवालों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के संथ सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि वे भी अपना ब्लॉग Create कर ब्लॉगिंग कर सके।