Business Idea in Hindi/ ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे
नमस्कार दोस्तो: आज हम आपके लिए Business Ideas in Hindi लेकर आए है। आज आप में से बहुत सारे लोग चिंतित है कि ऐसे कौन से Business Idea है जिन्हें Start करे।
ऐसा Konsa New Business करे जो big profit दिलाएं और जो हमेशा ही चलता रहे।
तो आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है ऐसे Best 4 medium Business Ideas के बारे में Hindi में जानेंगे, जो बहुत ज्यादा Growing है, जो आपको हमेशा big Profit देंगे और जो कभी बंद नहीं होंगे।
जब भी आप new business शुरू करते है या किसी सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करते है तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि कहीं ये नया बिजनेस बंद तो नहीं हो जाएगा, कहीं नए बिजनेस में मंदी तो नहीं आ जाएगी, कही मेरा पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा।
आज हम ऐसे 4 बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने जा रहे है जो आपको हमेशा प्रॉफिट दिलाते रहेगा।
2021 में यदि आप अपने पैसे को Invest करना चाहते हो,अपना नया Business शुरू करना चाहते है, या उस सेक्टर में जॉब करना चाहते है जहां बहुत ज्यादा Grouth हो तो आप हमारे साथ बने रहे।
तो चलिए इन बिजनेस आइडिया के बारे में Detels में जानते है
Business Ideas in Hindi
Transport Business Business (ट्रांसपोर्ट बिजनेस)
दोस्तों आज ट्रांसपोर्ट बिजनेस एक Big बिजनेस आइडिया है। आज ट्रांसपोर्ट बिजनेस अलग अलग सेक्टर्स में बहुत ही ज्यादा Grow कर रहा है-
जैसे-
अ) आप सभी ने Amagon Companey के मालिक J-बेज़ोस का नाम तो अपने सुना ही होगा। जो दुनिया के सबसे Rich व्यक्तियों में से एक है।
Read Also-
पैसे कमाने के लिए क्या करे?
Top 7 Village Business Idea 2021?
सफलता पाने के लिए क्या करे?
अब आपके मन में सवाल होगा की Amagon कंपनी बिजनेस करती कैसे है?(How does the Amagon Companey do business)
तो दोस्तो हम आपको बता दे की amagon कंपनी भी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज का बिजनेस करती है यानी Amagon कंपनी एक जगह से माल (Product) को लेती है और दूसरी जगह पर पहुंचती है और इसके लिए वो कमिशन चार्ज करती है और पैसे कैसे कमाती है
- आज दुनिया की No.1 कंपनीयो में से एक हैं। आप सोचकर देखिए क्या वो प्रोडक्ट सच में Amagon कंपनी ने बनाया होगा?
जी नहीं। वो प्रोडक्ट पहले भी मार्केट में मिलता था और हमारे जैसे ग्राहक पहले भी थे जो उन सामानों की मांग करते थे।
- Amagon ने एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जिसके माध्यम से वो समान(प्रोडक्ट) को आप तक पहुंचाने का काम करने लगा जिसकी वजह से वो आज इतना बड़ा बन गया है। Amagon, Mintra, Flipcard इनके जैसे बहुत सारे Online एप्लिकेशन है जो समान (प्रोडक्ट) को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करते है।मतलब Amagon Companey Indirectly Transpotation का बिजनेस कर रही है और एक महीनों में करोड़ों Money earn कर रही है इसीलिए ट्रांसपोर्टेशन आपके लिए एक bast Business idea है जिससे आप भी बाद ने करोड़ों तक कमा सकते है।
- दोस्तो आपको जब भी भूख लगती है तो आप क्या करते है? आप स्वीगी, जोमेटो जैसी एप्लिकेशन से खाना(फूड) ऑर्डर करते है या मंगवाते है। आप सोचकर देखिए क्या वो रेस्टोरेट पहले से वहां उपस्थित था या नहीं? जहा से अपने खाना मंगवाया है बिल्कुल था लेकिन आप वहा तक जाना नहीं चाहते थे। इसीलिए कोई व्यक्ति आपके ऑर्डर किए गए भोजन को आपके लिए घर तक ला के देता है तो इस बिजनेस में भी Indirectly ट्रांसपोर्टेशन का ही बिजनेस होता है
- इसके अलावा जब आपको कभी बाहर जाना होता है तो पहले आप ऑटो या पर्सनल विहिकल का इस्तेमाल करते थे लेकिन आप आज कल OLA और UBER जैसे Online सेवा(Online Business) का use करते है।
- अब देखा जाए तो OLA और Uber भी ट्रांसपोर्टेशन कि सेवा ही दे रही है तो आप भी इस बिजनेस आइडिया के बारे में सोचिए और अपने पैसा को इस बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट कीजिए।
Food Industry Business (फूड इंडस्ट्री):
दूसरे नंबर पर हम आपके लिए फूड इंडस्ट्री का बिजनेस idea लेकर आए है और आप इस बिजनेस आइडिया पर बहुत ज्यादा invest भी कर सकते है और ये आपके लिए बहुत ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस आइडिया है।
आप सभी को पता है कि India में खाना खाना कितना ज्यादा पसंद है। इंडिया में आपको हर 200 -300km के बाद आपको एक अलग भाषा और एक अलग फूड (खाना) खाने को मिल जाएगा, जो कि इंडिया कि विशेषता है।
यदि आप भी खाना बनाने या खिलाने के सोकिन है तो आप भी फूड इंड्रस्टी में जरूर इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि ये बिजनेस कभी बंद नहीं होगा। ये बिजनेस सच में आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया है।
Education System Business
यदि आप भी money earn करना चाहते हो तो हम आपके लिए अगला Business Ideas in Hindi है एजुकेशन सिस्टम। आप इस बिजनेस आइडिया में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और यहां से आप बहुत अच्छी income भी कर सकते है।
हमारे भारत में माता पिता का एक ही dream होता है कि उनके बच्चे किसी अच्छी जगह में पढ़ लिख जाए और जीवन में खूब तरक्की करे।
अपने इस सपने के लिए माता पिता अपनी सारी पूंजी अपने बच्चो की अच्छी शिक्षा पर खर्च कर देते है।
तो यदि आपका टीचिंग फिल्ड्स में इंटरेस्ट है या आप बच्चो के करियर को Groth दिला सकते है तो आपको एजुकेशन सेक्टर में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि आप यहां से अच्छा और हाई रिटर्न पा सकते है।
आप एजुकेशन सिस्टम में बहुत ज्यादा जगह पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
जैसे–
a) आप एक स्कूल खोल सकते है
b) आप कालेज भी खोल सकते है
c) आप अपना कोचिंग सेंटर भी स्टार्ट कर सकते है। जहां से आपको बहुत अच्छा Profit होगा।
कोरॉना वायरस के बाद आजकल बहुत सारे बच्चे Online क्लासिस लेना चाहते है लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई अच्छा मिलता नहीं है अब एजुकेशन सेक्टर का मतलब स्कूली शिक्षा नहीं है कि आप मैथ, साइंस या इंग्लिश ही बच्चों को सीखाओगे यदि आपको गिटार बजाना आता है या यदि आप क्रिकेट बहुत अच्छा सिखा सकते हैं तो अब आप वह सिखाइए।
तो आप इस प्रकार से खुद के इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं जहां आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कर सकते है। ये आपके लिए यह Business idea (hindi) बहुत ही फायदमंद है।
4) Medical Industry Business (मेडिकल इंडस्ट्री):
ये आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया हो सकता है और आप इस बिजनेस आइडिया को ऑनलाइन बिजनेस ले जाकर काम कर सकते है जिससे आप Money Earn (कमाई) कर सकते है।
इस बिजनेस को आप अपने घर से भी चला सकते है(Home Based Business Idea)। यदि आप सच में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो इस बिजनेस आइडिया में अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
हम आते आई कि लोगो को दवाइयों की जरूरत पहले भी थी, आज भी है और जीवन भर रहेगी। ये फिल्ड कभी भी खत्म नहीं हो सकती और न ही होने वाला है।
जब दुनिया में कोरॉना आया तब लोगो को मेडिकल फिल्ड की importence समझ आई है कि मेडिकल फिल्ड हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है इसीलिए यदि आप आगे आने वाले सालों में कहीं पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मेडिकल फील्ड के बारे में एक बार जरूर सोचे।
जहां से आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।
यदि आप आगे आने वाले सालों में बहुत ही अच्छी ग्रोथ करना चाहते हैं तो आप इन चार बिजनेस फील्ड में जरूर इन्वेस्ट कर सकते हैं और अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बना सकते हैं।
Conclusion–
दोस्तो इस पोस्ट को लाने का मकसद दिसम्बर 2019 में आई Covod 19 महामारी है। इस महामारी के आने से आज गरीबी, बेरोजगारी,भुखमरी और आर्थिक मंदी जैसे असर देखने को मिल रहे है जिसके कारण सभी को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।
इन्हें भी पढ़ें
UPSC Book List In hindi 2021
यदि आप भी अपना कोई बिजनेस Start up करना चाहते है या अपने पैसे Invest करना चाहते है या आप सोचते है कि How can I become rich? pesa kase kamay? Amir keise bne? Amir banne Ke liye konsa business kre? krodpati kese bne?
तो आप हमारे द्वारा सुझाए गए Business idea in Hindi पर Invest कर सकते है क्योंकि ये ऐसे बिजनेस आइडिया है जो कभी बंद नहीं होगे, इनकी डिमांड हमेशा बढ़ती रहेगी और इसमें आप करोड़ों की कमाई भी कर सकते है।
दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट Business Ideas in Hindi-low investment कैसी लगी Comment करके अपने अनमोल विचार हमारे साथ शंझा करे!
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि यदि कोई ओर अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहता है तो वो इन Business Idea in Hindi के बारे में एक सोच सके। यदि आपके दिमाग में इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करे।