About Me
WEBBALAJI.com ब्लॉग पर आप सभी का तहेदिल से स्वागत है| यहां पर हम हर रोज Online Earning, Business ideas, Hindi Story, Sarkari Yojana, Health और Entertainment जैसे Topic से जुड़ी जानकारी आप सभी के साथ साझा करते हैं|
इस ब्लॉग को हमने फ़रवरी 2021 में बनाया था जिसका उद्देश्य केवल और केवल आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी देना और ऑनलाइन पैसे कमाने में आप सभी की मदद करना है|
हमारा ये ब्लॉग उन सभी लोगो के लिए है जो ऑनलाइन यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर Amagon, Flipcard से Affiliate Marketimg से पैसे कमाना चाहते हैं| लेकिन सही जानकारी न हो पाने के कारण वे सफल नहीं हो पा रहे है|
हम यही उम्मीद करते हैं की हमारे ब्लॉग द्वारा लिखे गए लेख से आपको ऑनलाइन पैसे कमाने काफी मदद होगी| लेकिन फिर भी अगर आपको हमारे लेख में आपको दी गई जानकारी में कही कोई गलती या कमी लगे तो आप बेझिझक हमसे इस बारे में नीचे दिए गए gmail id की मदद से बात कर सकते हैं|
Contact us – diwakarpatel713@gmail.com
About me
मेरा नाम Webbalaji है। मैने मंडला जिले के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस से ग्रेजुएशन किया हुआ है| साथ ही मैंने डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर्स और इसके अलावा Tally ऑपरेटिंग, MS Office जैसे कामों को भी सीखा है|
जब मैंने अपना ग्रेजुएशन साल 2017 में पूरा किया तो उसके बाद मुझे कोई अच्छी जॉब नहीं मिली| फिर मैंने सरकारी नौकरी पाने के लिए Upsc और PSC जैसी परीक्षा भी दिया|
सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ साथ मैंने Online Earning के बारे में सीखा, तो मैंने सोचा कि आज पैसा कौन नहीं कमाना चाहेगा, तो मै क्यों न आपको इसके बारे में सिखाऊ जिससे आप भी अपने घर से काम करके पैसे कमा सके|
मुझे शुरू से ही पढ़ाई और Content Writing करने का सोख है इसलिए मैने अपना ये ब्लॉग 2021 में बनाया है| जिससे में आप लोगो के साथ इंटरनेट से पैसा कमाने से जुड़ा ज्ञान साझा कर सकूं|