आज इंटरनेट में Social Media का इस्तेमाल तो सभी करते है लेकिन उनमें बहुत कम लोग ही जानते है कि Social Media Marketing क्या है और कैसे करे (Social Media Marketing In Hindi), सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाते है|
दोस्तो इंटरनेट में उपस्थित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आज लोगो के व्यापार करने के तरीकों में एक अलग ही क्रांति ला दिया है|
लोग कम समय में social media marketing का इस्तेमाल करके अपने Product और सर्विसेज को देश और विदेशों के लोगो के साथ सांझा कर सकते है|
यदि आप भी social media marketing in hindi से जुड़ी पूरी जानकारी पाना चाहते है तो हमारे लेख को अंतिम तक पूरा पढ़े | तो चलिए बिना देरी किए जानते है सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है और सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करते है|
Social Media Marketing क्या है | What Is Social Media Marketing In Hindi

Social Media एक Online Marketing करने का माध्यम है| जिसके द्वारा हम अपने Product और सर्विस को अपनी targeting ऑडियंस तक पहुंचा सकते है| अपने product और services को social media के माध्यम से अपनी सही Audience तक पहुंचना ही Social media marketing कहते है|
Social media marketing के अंतर्गत अपनी website में Top लेवल कंटेंट पब्लिश करना, अपने फॉलोवर्स की जरूरत को समझना और उनके साथ एंगेज करना, अपने पोस्ट्स के रिजल्ट्स को एनालाइज़ करना और सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग करना सभी शामिल है|
सोशल मीडिया मार्केटिंग का मतलब | Social Media Marketing In Hindi
सरल शब्दों में social media marketing in hindi का मतलब आपकी टारगेट ऑडियंस तक आपकी ब्रांड और सर्विसेज को एक दूसरे तक पहुंचना और उनसे इंटरेक्ट करना होता है|
Social Media Marketing एक प्रकार से अपने Product की Marketing करने का तरीका है| जो की Internet Marketing का ही एक हिस्सा है|
>>Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
>>बिना investment के लाखो रुपए कैसे कमाए ?
Social Media Marketing कैसे काम करती है | How Social Media Marketing works in Hindi?
Social Media Marketing के काम करने का तरीका internet मार्केटिंग करने जैसा है| सोशल मीडिया मार्केटिंग करने में लिए अपको अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपना एक account बनाता बद्या है|
आप हमेशा याद रहे जब भी आप social मीडिया में account बनाए तो आपके पास पास option होता है कि अपनी personal और professional जानकारी share करना चाहते है या नहीं|
Internet पर उपलब्ध सभी Social Media Platforms अपने Users के लिए अलग अलग तरह के Marketing Tools प्रदान करते हैं|
इन tools का काम आपके product के लिए एक सही Audiance ले कर आना और उन तक आपकी सर्विसेज पहुंचना होता है|
इन tools use करके आप अपनी audiance को choice कर सकते है और अपने Product के लिए सही आडिएंस को target कर सकते हैं
Social Media Marketing करने के तरीके
आप सोशल मीडिया पर निम्न तरीको से काम कर सकते
- Images – Internet पर कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिनपर आप Images द्वारा मार्केटिंग कर सकते है| images मार्केटिंग को बहुत पुराना और लोकप्रिय तरीका है| आप अपने products के बारे में Images जानकारी दे सकते है और captions में अपने affiliate link द्वारा मार्केटिंग कर सकते है|
- Videos – सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए Video का use करना बहुत अच्छा होता है क्योंकि आज कल लोगो को Video ज्यादा अट्रैक्ट करती है|
- Company Newsletter – आप अपनी मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए News letter का उपयोग कर सकते है| यदि आपको News letter के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इसके बारे में Internet में विस्तार से जान सकते है|
- Blog – Social media marketing करने का सबसे पुराना तरीका Blogging है| जबसे Internet का विकास हुआ है लोग धीरे धीरे Blog से जुड़कर Marketing करने लग गए है|
- eBook – ebook social media marketing करने का अच्छा साधन माना जाता है| आप किसी product के बारे में ebook द्वारा जानकारी दे सकते है|
- Interview – आज के समय में Marketing करने के लिए Interview लेना काफी अच्छा माना जाता है| आप इंटरव्यू के माध्यम से प्रोडक्ट का प्रोमोशन करते हैं|
Social Media Marketing करने के लिए कौन कौन से Platforms है
Social Media Marketing के अन्तर्गत कई Online Platform शामिल है| जिन्हे आप हमेशा अपने मोबाइल में इस्तेमाल तो करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि कैसे लोग आपके साथ marketing कर रहे है|
Social Media Marketing करने वाले Platforms को List
- YouTube
- Snepchat
YouTube द्वारा Social Media Marketing
दोस्तो आज कल यूटयूब तो सभी के मोबाइल में होता है और ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल अपनी पसंद वीडियो देखने के लिए करते है|
यूट्यूब मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा platform है क्योंकि Youtube पर ऑडियंस ज्यादा एक्टिव रहती है|
यूट्यूब से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए अपने यूटयूब प्लेटफार्मो पर अपना एक niche से Channel बनाना पड़ता है और उसमें आप Niche के हिसाब से वीडियो बनाए|
Youtube से Social Media Marketing करने के लिए आप Youtube Ads लगा सकते है या फिर अपना Channel बनाकर सीधे अपने प्रोडक्ट को audiance तक पहुंचा सकते है|
Facebook द्वारा Social Media Marketing
Facebook का इस्तेमाल तो आप सभी करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि Facebook से कैसे हम marketing कर सकते है|
Facebook से msrketing करने के लिए आपको facebook में अपनी profile बनानी होगी| अपनी profile बनाने के लिए आपको कुछ खुद की पर्सनल जानकारी यहां देनी पड़ती है|
आप facebook में Image या फिर Video किसी भी प्रकार से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है|
Instagram द्वारा Social media Marketing
भारत में Tiktok के बंद हो जाने के बाद Instagram बहुत तेजी से वायरल हुआ है| Instagram एक Online Image और reels Sharing platform है|
Instagram किसी product की marketing करने का बहुत अच्छा platform है| Instagram में जो content Creaters पहले से काम कर रहे है आप उनसे अपने Product की एडवरटाइजिंग कर सकते है|
इसके लिए आपको कुछ पैसे उन Creaters को देने पड़ते है जो अपने product की प्रोमोशन कर रहे है| या फिर आप सीधे Ads द्वारा अपने product को एक Targeted Audiance तक पहुंचा सकते है|
Twitter द्वारा Social Media Marketing
आज के समय Twitter बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है | Twitter द्वारा आप अपने Product या सर्विस की मार्केटिंग करना बहुत आसान है|
Twitter से Product की marketing करने के लिए आपको twitter में अपना एक Account बनना पड़ेगा | यहां पर आपको सही रणनीति बनाकर अपनी एक Audiance जोड़ना होगा|
जब आप एक अच्छी audiance बना ले तब आप यहां पर अपने Product की Marketing करे| या फिर आप इस Platform के Populer लोगो से कलेब्रेशन करके अपने Product का ped promotion करवा सकते है|
Pinterest द्वारा Social Media Marketing
Pinterest एक बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है कि कैसे हम इसका इस्तेमाल अपने Business या Product के Promotion करने के लिए कर सकते है|
दोस्तो Pinterest द्वारा marketing करने के लिए आपको इसमें अपनी एक Profile बनानी पड़ती है और उसके बाद यहां पर आप promotion कर सकते है|
ज्यादातर लोग इस प्लेटफॉर्म में अपने product का Promotion करने के लिए Blogs या फिर Images का Use करते है| अपने blog या website के लिए एक टारगेटेड ऑडियंस यहां पर आपको मिल जाएगी|
Snepchat द्वारा Social Media Marketing
Snepchat का use तो सभी करते है लेकिन बहुत कम लोग ही इससे मार्केटिंग करने के तरीकों के बारे में जानते है|
Snapchat एक बहुत हि अच्छा और भरोसेमंद सोशल मीडिया Platform है जिससे अपने Product की marketing करना काफी आसान होता है|
Snapchat में अपको Niche के हिसाब से audience भरपूर audiance मिल जाएगी जिन्हे आप अपने product की सेवा दे सकते है|
आप कौन कौन से कोर्स करके सोशल मीडिया मार्केटिंग करना सीख रखते है
आज के आधुनिक समय में Social media marketing करना और इससे अपने Business को Grow करना बहुत ही आसान है|
Social Media में Marketing करने के लिए आपको इसकी समझ होने की जरूरत है| Social Media Marketing कैसे करते है यह सीखने में लिए आप कुछ कोर्स कर सकते है|
सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यक कोर्सेज की List इसप्रकार है
- Fundamentals to Digital Marketing.
- MBA in Social Media Marketing .
- Working with Social Media Marketing.
- Content Planning and Promotion Marketing.
- Social Media Certification.
- Engagement and Nurture Marketing Strategy.
- The Business of Social Marketing.
- Meta Social Media Marketing.
- Google Digital Marketing and e- commerce Marketing.
- The Strategy of Content Marketing.
- Public Relations Certificate Course.
- Mass Media and Journalism.
- Mass Communication and Multimedia.
Social Media Marketing में सफल होने के लिए क्या करे
अलग अलग Online Social Media platform में Marketing करके सफल होने के लिए आप निम्न बातों को हमेशा याद रखे
- अपने काम पर पूरा Focus करे|
- अपने Audience की Problem को समझे और उसे हल करने की पूरी कोशिश करे|
- अपने Content और Product की Qulity को बेहतर बनाए|
- Social Media Platform में Marketing करते समय आप हमेशा patience बनाए रखे क्योंकि कोई भी काम का परिणाम एक दिन में नहीं मिलता है|
- Social Media Platform में किसी अच्छे Social Media Influencer को खोजे|
- हमेशा अपने प्रोडक्ट के niche से जुड़े Topic पर काम करे|
- अपने सभी सोशल मीडिया pages पर Active रहे|
- अपने प्रोडक्ट और Content की Value बनाए रखे|
>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
>>अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए?
Social Media Marketing से पैसा कमाने के नियम
• अपने काम पर Focus जरूरी है
किसी भी फील्ड में कामयाबी पाने के लिए अपने काम पर Focus करना बहुत जरूरी होता है|
इसी का एक अच्छा उदाहरण Social media marketing है|
यदि आप अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और अपनी Audience की जरूरत को पूरा करेंगे तो आपको बेहतर Results मिलेंगे|
•अपने ग्राहकों की बातो को ध्यान से सुनो
जब भी सोशल मीडिया marketing करे तब अपने कि बातो को ध्यान से सुनने का (Listening) और समझने का प्रयास करे|
आपके ग्राहक को आपसे किस प्रकार की सेवा चाहिए है| यदि आप ग्राहकों को जरूरत को नहीं समझते है तो उनकी बातो को ध्यान से सुनने की कोशिश करे|
यदि आप अपनी Audience के साथ एक अच्छा रिलेशन बनाते है तो वह कस्टमर आपसे दोबारा वहीं सेवा लेना चाहेगा|
अपने Product की Qulity
आप Product की marketing करने से पहले अपने Product की qulity पर जरूर ध्यान दीजिए|
आप हमेशा अपने प्रोडक्ट को बढ़िया qulity का बनाए| यदि आप एक Social media Influencer है तो आप अपनी Profile में हमेशा अपने niche के हिसाब से ही Content बनाए|
Patience बनाए
आप एक बात जरूर याद रखे कि किसी भी business को हम एक रात में बड़ा नहीं कर सकते है| हमें patience बनाए रखने की जरूरत है|
जैसे कि आपकी एक Blog website है और उस पर आपने कोई लेख Publish किया| तब आप उस लेख को लोगो तक पहुंचने का Patience बनाए|
किसी भी काम को Grow होने में time तो लगता है| ऐसे में आपको patience बनाए रखना बहुत जरूरी होता है|
• Value maintain करे
आप जिस भी platform से जुड़े हो एक बात हमेशा याद रखे कि आपके Content से आपकी audience को हमेशा Value मिले|
जब तक लोगो को आपसे Value मिलेगी, वो आपसे सेवा लेते रहेंगे और यदि लोगो को लगने लगा कि आप अपने मतलब के लिए काम कर रहे है तो वो आपका साथ देना बंद कर देंगे| जिससे वो आपसे सेवा लेना बाद कर सकते है|
Engaging बनाए
आप अपने Product को जितना हो सकते, उतना engaging बनाए |
आपके Product अंदर से कैसा है ये किसी को भी पता भी होता है वी सिर्फ आपके प्रोडक्ट को देखकर और आपके ऊपर भरोसा करके ही उस product को लेते है| ऐसे में आपको अपने प्रोडक्ट को engaging बनाना बहुत जरूरी है|
Social Media Marketing के फायदे
- Cost Social Media प्लेटफॉर्म में Marketing करने से हम कम Cost में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है| इसके लिए हम अलग अलग अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते हैं|
- Incress Traffic Social Media Marketing करके आप सही audiance तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते है और अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया account में ट्रैफिक को incress कर सकते है|
- Brand Awerness Social Media Marketing जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक जगह से काम करके पूरी दुनिया में कहीं भी अपनी सेवा दे सकते हैं जिससे आपके ब्रांड को पहचानने लगेंगे और लोग आपके ब्रांड से आवर्नेस रहेंगे|
- Brand की Identity Social Media में किसी targeting niche पर Marketing करते रहने से आपके Brand की Identity बनने लगती है| लोगो की नजर में आपके ब्रांड की एक यूनिक पहचान बन जाती है|
- Relationship Social Media Marketing करने का एक फायदा ये भी है कि आपका audience के साथ एक भरोसे का रिश्ता बन जाता है और यदि आपका product और सर्विसेज अच्छी होती है तो ये रिश्ता कहीं ज्यादा मजबूत हो जाता है|
Social Media Marketing के नुकसान
Brand Value पर जोखिम
Social Media Marketing का सबसे बड़ा नुकसान आपकी Brand Velue खराब होने का होता है|
यदि आप किसी social media प्लेटफॉर्म में कई दिनों से काम कर रहे है ऐसे में यदि आपसे कोई गलती हो जाती है या फिर अपने किसी ऐसे product का promation कर दिया है जिसका user एक्स्पीरियंस खराब है तो ऐसे में आपकी brand velue ख़तम होने का जोखिम होता है|
आपकी Investment पर Slow Reterns
यदि आप Social Media Marketing पर बड़ा Investment करते है तो इससे आपको जल्दी Return मिलेगा इस बात की कोई गरेंटी नहीं है|
ज्यादातर मौकों में कई लोगो को अपनी इन्वेस्टमेंट का बहुत ही slow retern मिलता है जिससे काफी बड़ा नुकसान हो जाता है|
निष्कर्ष
आज के समय में online काम करके पैसा कमाने के लिए Social Media Marketing करना बहुत अच्छा तरीका है| इससे आप सीधे अपने product को अपनी targeting audience तक ले जा सकते है|
>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
>>अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए?
दोस्तो हमें पूरी उम्मीद है कि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है और इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से सीख गए होंगे कि Social Media Marketing क्या होती है|
यदि आपका हमारे लेख में दि गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें comment बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके सभी सवालों के जवाब देने को पुरिंकोशी करेंगे|
आपको हमारा यह लेख Social Media Marketing in hindi कैसा लगा हमें comment box में Comment करके जरूर बताए और इस लेख को शेयर जरुर करे|