Skip to content

WEBBALAJI

Hindi Me Jankari

Menu
  • Home
  • Online Earning
  • YouTube
  • Other
  • About
  • Contact
Menu

Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye

Posted on April 10, 2023

Digital Marketing Kya Hai – दोस्तो Internet के आ जाने से आज के समय में ज्यादातर काम Online हो गया है| Internet ने हमारे जीवन को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया है और हम Tecnology के माध्यम से अपने घर बैठे कई सुविधाओं का आनंद केवल अपने Mobile के ज़रिये ले रहे है|

Digital Marketing Kya Hai
digital marketing Kya hai

Online shopping, Ticket booking, Mobile Recharges, Bill payments, Online Transactions जैसे कि Online Shopping, Mobile Reaching, Bill Payment, Online ट्रांजेक्शन जैसे कई काम हम Internet के माध्यम से One click से कर सकते है |

इंटरनेट के प्रति लोगों के इस  रुझान की वजह से ज्यादातर बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है और अपने business को बढ़ा रहे है|

यदि हम online market की ओर नज़र डालें, तो पूरी दुनिया में लगभग 80% shoppers किसी की product को खरीदने या फिर उस service को लेने से पहले online research करते है | ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए अपना Business और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।|

दोस्तो यदि आप भी Digitel मार्केटिंग करके अपने Business का बढ़ाना चाहते है या Digitial Marketing से पैसे कमाना सीखना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढे|  

Table of Contents

  • डिजिटल मार्केटिंग क्या है | What Is Digitel Marketing in hindi
    • डिजिटल मार्केटिंग की परिभाषा (Definition of Digital Marketing)
    • डिजिटल मार्केटिंग का मतलब | Digital Marketing Meaning in Hindi
    • डिजिटल मार्केटिंग का इतिहास
    • हमें डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत क्यों पड़ती है
    • डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing)
      • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
      • Social Media Marketing
      • Email Marketing
      • Youtube Marketing
      • Affiliate Marketing
    • डिजिटल मार्केटिंग का महत्व क्या है?
    • डिजिटल मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है
    • डिजिटल मार्केटिंग के लिए लोकप्रिय कोर्सेज | digital marketing course in hindi
    • भारत के टॉप डिजिटल मार्केटिंग संस्थान की list
    • डिजिटल मार्केटिंग में करियर Options
  • Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye
  • डिजिटल मार्केटिंग करके online पैसे कमाने के Top 10 बेस्ट तरीके –
    • • Blogging करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें
    • • Affiliate Marketing करके पैसे कमायें
    • • Android App बनाकर पैसे कमायें
    • • E-Commerce वेबसाइट बनाकर पैसे कमायें
    • • YouTube चैनल बनाकर पैसे कमायें
    • • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोटो बेचकर पैसे कमायें
    • • Website Designing का काम करके पैसे कमायें
    • • SEO Service देकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें
    • • Email Marketing करके पैसे कमायें
    • • Content Writing करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें
      • डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के अन्य तरीके
  • डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
  • डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
  • डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान
  • निष्कर्ष

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | What Is Digitel Marketing in hindi

Digitel Marketing kya hai – डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी सुविधा है जिसमें हम अपने Mobile और Laptop जैसे डिजिटल उपकरणों द्वारा अपने Product और Business का प्रचार पूरी दुनिया भर में कर सकते हैं|

आज से कुछ ही साल पहले जब Internet इतना Populer नहीं था तब लोग अपनी पसंद की वस्तुओं को market में बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीको जैसे कि Posters, Template, Tv Ads और news paper के जरिए अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग करते थे और अपने ग्राहकों तक उस सेवा को पहुंचाते थे।

लेकिन पूरा काम Offline होने के कारण ज्यादातर सर्विसेज अपने सही ग्राहकों तक नहीं पहुंचा पाते थे| इसलिए लोगों ने अपनी चीजों ओर buseness की Marketing का तरीका बदला और आजकल हर कोई Online खरीदारी, money transfer, अपने स्कूल और Collage की पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने Mobile या फिर लैपटॉप की मदद से अपने घर से ही बड़ी आसानी से कर सकते हैं|

Digitel Marketing शब्द को साल 2000 से पहले कोई नहीं जानता था लेकिन इसके बाद Internet के आने से अपने Users के बीच ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ|

जब Internet में सर्च इंजन मार्केट और mobile ऐप्स आदि का विकास हुआ तब से डिजिटल मार्केटिंग शब्द लोगों के लिए आम बनता चला गया|

डिजिटल मार्केटिंग की परिभाषा (Definition of Digital Marketing)

Digital Market की परिभाषा – डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा Online Platform है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने Business या अपनी सेवाओं का प्रचार करने के लिए Internet डिवाइस जैसे कि डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन और अन्य डिजिटल मीडिया का उपयोग करता है |

>>बिना investment के लाखो रुपए कैसे कमाए ?

>>Online Paise Kaise kamaye?

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब | Digital Marketing Meaning in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब – Digital Media के माध्यम से किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा अपने उत्पादों या सेवाओं को प्रचारित करना होता है|

Digital marketing में किसी भी व्यक्ति के Business को संचार, ग्राहकों के बीच सम्बन्ध को Internet तकनीकों द्वारा स्थापित करता है|

Digital marketing द्वारा किसी Business का प्रचार ऑनलाइन प्रोमोशन, Email Marketing, Social Media Marketing, E commerce website, ब्लॉगिंग, वीडियो मार्केटिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों को शामिल करता है|

डिजिटल मार्केटिंग का इतिहास

विकिपीडिया के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग के युग की शुरुआत 1971 में रे टॉमलिंसन ने खुद को पहला ईमेल भेजकर किए थे क्योंकि उस समय ज्यादा लोग Email का इस्तेमाल नहीं करते थे|

बाद में डिजिटल मार्केटिंग की एक बेहतर शुरुवात 1990 से शुरू हुई, तब दुनिया में Google और Yohoo जैसे Search इंजन का जन्म हुआ था|

साल 1993 में, Internet पर पहला Click करने योग्य एक बैनर Live हो गया| साल 1994 में, Yahoo search engian आविष्कार किया गया और तब से लोगों ने जानकारी को Internet पर खोजना शुरू किया|

हमें डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत क्यों पड़ती है

आज के समय में जहा लोगो की पसंद हर सेकंड में बदलती रहती है वहां हमें marketing के तरीके भी बदलने की जरूरत पड़ती है|

जिसे हम लोगो की पसंद के हिसाब से किसी भी समय बदल सकें, क्योंकि इससे एक तो मार्केटर का पैसा बचेगा और ज़्यादा टार्गेटेड ऑडियंस भी मिलेगी और जिससे आपके बिज़नेस का ROI भी बढ़ जाएगा |

जैसे कि पहले हम Marketing में स्ट्रेटेजी बनाते थे और उस पर अमल करते थे और कुछ दिनों का इंतज़ार करते थे, और लोगो के रिएक्शन से जज करते थे कि हमारी मार्केटिंग सफल हुई या नहीं|

अब हमे इतने दिन इंतज़ार करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि हम रियल टाइम में लोगो का रिस्पांस ट्रैक कर सकते है|

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing)

दोस्तो वर्तमान में Digital marketing के प्रकार निम्न है

  • Search Engine Optimisation (SEO)
  • Email Marketing
  • Social Media Marketing
  • Youtube Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Apps marketing
  • Content Writing Marketing
  • Mobile Marketing
  • E-commerce Business

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

SEO  यह एक ऐसी तकनीक है जो किसी User की वेबसाइट को Search Engien के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे व्यूअर्स की संख्या में वृद्धि होती है|

Seo डियरा digital marketing करने के लिए हमें अपनी वेबसाइट को Keywords और SEO गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाना पड़ता है|

Social Media Marketing

Social Media Marketing  कई प्रकार की Websites जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn आदि से मिलकर बना है|

सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से व्यक्ति अपने विचारो को हजारों लोगों के सामने रख सकते है|

जैसे कि आप सब ने देखा ही होगा कि जब हम इन sites का इस्तेमाल करते हैं तब हम थोड़ी-थोड़ी देर में विज्ञापन दिखते रहते हैं| ये ads आपकी पसंद से जुड़े हो भी सकते हैं और कभी कभी आपकी पसंद से अलग हो सकते है|

Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसा कमाने का एक सुगम रास्ता है| किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ईमेल द्वारा पहुंचाने को ईमेल मार्केटिंग कहते है|

Email Marketing हर तरह की मार्केटिंग के लिए जरूरी होता है क्योंकि कोई भी कंपनी नये अपने Product को अपने Intro और Discount द्वारा अपने ग्राहकों से जोड़ती है|

Youtube Marketing

यूट्यूब marketing, सोशल मीडिया मार्केटिंग की तरह ही मार्केटिंग का एक ऐसा माध्यम है जिसमे कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को लोगों के सामने यूटयूब ads और प्रोमोशन द्वारा सीधा पहुंचा सकता है|

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग – वेबसाइट, ब्लॉग और लिंक्स के माध्यम से अपने उत्पादों के विज्ञापन करने को affiliate Marketing कहा जाता है।

Affiliate Marketing के अन्तर्गत आप अपना एक रेफरल लिंक बना कर अपने या फिर किसी और के उत्पाद को उस लिंक पर अपलोड करते हैं|

जब ग्राहक आपकी उस लिंक द्वारा उस समान को खरीदता है तो आपको उस पर मेहनताना यानी की पैसे मिलते है|

डिजिटल मार्केटिंग का महत्व क्या है?

इस आधुनिक संसार में बने रहने और अपने Business को बड़ा करने के लिए हमे समय के नए तौर तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमे से डिजिटल मार्केटिंग भी एक है|

जो कि आज का internet की मदद से बहुत ज्यादा प्रचलन में है| आजकल लोगो के पास समय भी कम है और मार्केटिंग गतिविधियों पे चर्चा करने की इच्छा और क्षमता भी कम है |

डिजिटल मार्केटिंग हर एक व्यवसायी और ग्राहक दोनों को अत्यधिक सुविधा के साथ काम करने के लिए सक्षम बनाता है |

लोग अपने व्यवसाय से बने उत्पादों और सेवाओं की बिक्री को बिना बाज़ार में जाए डिजिटल मार्केटिंग द्वारा बढ़ा सकते है | आजकल आप कुछ भी गूगल करो और वो पाओ जो आप खरीदना चाह रहे है |

संक्षेप में, डिजिटल मार्केटिंग-

  • Digital marketing व्यवसाई और ग्राहक दोनों का समय बचाता है|
  • दोनों के पैसा बचाता है|
  • ग्राहक की जरूरत के अनुसार परिणाम देता है|
  • विक्रेता और ग्राहक को आसानी से जोड़ता है|

यानी कि डिजिटल मार्केटिंग ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से बेहतर परिणाम को कम खर्चे और कम समय में प्राप्त किए जा सकते है |

डिजिटल मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है

डिजिटल मार्केटिंग करने और अपने व्यवसाय को Online पहुंचने के लिए आपको निम्न कामों को करना आवश्यक होता है| (Digital Marketing Kya Hai)

  • डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बनाना – पहले आपको अपने लक्ष्यों, उत्पादों या सेवाओं के बारे में सोचना होगा और इसके अनुसार एक डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बनानी होगी| इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एसईओ, एसएमओ, पेपर क्लिक विज्ञापन, वीडियो विज्ञापन इत्यादि शामिल हो सकते हैं|
  • वेबसाइट तैयार करना – अपनी वेबसाइट तैयार करना और इसे ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाना जरूरी होता है| यह आपके उत्पाद या सेवाओं के बारे में जानकारी, संपर्क विवरण, वीडियो, फोटो इत्यादि शामिल करने के लिए होना चाहिए|
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करना होगा – आपको अपने उत्पाद या सेवाओं का प्रचार करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि Facebook, WhatsApp, Instagram, youtube का उपयोग करना होगा |

डिजिटल मार्केटिंग के लिए लोकप्रिय कोर्सेज | digital marketing course in hindi

डिजिटल मार्केटिंग में कई सारे कोर्स शामिल होते हैं, जिनके अलग-अलग स्पेशलिस्ट होते हैं।

Digital Marketing Course list in hindi

Digital मार्केटिंग कोर्स की लिस्ट निम्न है

  • SEO
  • E-mail Marketing
  • SMM
  • CDMM
  • Web Analytical
  • Inbound Marketing
  • Mobile Marketing
  • Growth Hacking

भारत के टॉप डिजिटल मार्केटिंग संस्थान की list

भारत के टॉप डिजिटल मार्केटिंग संस्थान के नाम कि list इस प्रकार हैं

  • सिम्पलीलर्न, बैंगलोर
  • AIMA- अखिल भारतीय प्रबंधन संघ, दिल्ली
  • DSIM- दिल्ली स्कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग, दिल्ली और बैंगलोर
  • लर्निंग कैटलिस्ट, मुंबई
  • डिजिटल विद्या, पूरे भारत में शाखाएं
  • नई दिल्ली वाईएमसीए, दिल्ली
  • Zica, इंदौर
  • डिजिटल मार्केटिंग संस्थान-आईडीएम, मुंबई
  • इंटरनेट मार्केटिंग स्कूल, कोलकाता

डिजिटल मार्केटिंग में करियर Options

Digital Marketing kya hai जानने के साथ साथ हमें यह भी जरूर जानना चाहिए कि डिजिटल वर्ल्ड में क्या-क्या करियर प्रोफाइल हो सकती हैं|

डिजिटल मार्केटिंग में करियर के विकल्प की list

  • Content Writing Marketers
  • Copyright
  • कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइजेशन
  • PPC मैनेजर/एग्जीक्यूटिव
  • SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर
  • SEM मैनेजर/एक्सपर्ट
  • सोशल मीडिया मैनेजर/एग्जीक्यूटिव
  • ई-कॉमर्स मैनेजर
  • एनालिटिकल मैनेजर
  • CRM & ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
  • वेब डिजाइनर/develop और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर/निदेशक
  • SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर 

Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो इन्टरनेट पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के हजार तरीके मिल जायेंगें| जिन्हे आप खुद के लिए डिजिटल मार्केटिंग का काम करके या डिजिटल मार्केटिंग से related सर्विस देकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं| ज

आज जैसे जैसे लोग इंटरनेट में जुड़ते का रहे है डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाने के रास्ते खुलते जा रहे है यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग करके online पैसा कमाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए तरीको को ध्यान से पढ़िए|

डिजिटल मार्केटिंग करके online पैसे कमाने के Top 10 बेस्ट तरीके –

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के तरीके निम्न है

• Blogging करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें

आजए समय में Blogging डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है जिसकी मदद से एक Beginner भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|

बड़े – बड़े डिजिटल मार्केटर एक्सपर्ट के भी अपने ब्लॉग होते हैं जिससे वह महीने की काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं|

Blogging एक ऐसा काम है जिसमें आप डिजिटल मार्केटिंग की Multiple skils सीख सकते हैं जैसे SEO, वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि|

इसलिए अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने की शुरुवात कर रहे हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग से स्टार्ट जरूर करना चाहिए|

• Affiliate Marketing करके पैसे कमायें

Affiliate Marketing डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का एक बहुत ही powerful तरीका है, जिसे अगर आप एक सही रणनीति बनाकर काम करते हैं तो बहुत जल्दी ही करोड़पति बन सकते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग के काम में आपको मार्केट में मौजूद भरोसेमंद एफिलिएट प्रोग्राम जैसे कि Amagon, Flipcard से मिलते जुलते अन्य platform को Join करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके sellinge करना होता है और प्रत्येक बिक्री पर आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता है|

• Android App बनाकर पैसे कमायें

आज के समय में हर किसी के मोबाइल में विभिन्न कामों के लिए अनेक सारे apps मौजूद होते हैं|

आप भी अपने मोबाइल में अनेक सारी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते ही होंगें|

लेकिन अगर आपको ऐप develop करना आता है तो आप अपनी खुद की एक यूनिक ऐप बनाकर गूगल प्ले स्टोर पर list कर सकते हैं और ऐप के द्वारा लोगों को पेड सर्विस देकर, Google AdMob के विज्ञापन दिखाकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं|

इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटों से अन्य लोगों को ऐप डेवलपमेंट की सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं|

• E-Commerce वेबसाइट बनाकर पैसे कमायें

E-Commerce की सबसे खास बात यह है कि आपको यहाँ पर खुद के प्रोडक्ट की जरुरत नहीं होती है| आप Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और फिर उनके प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट में लिस्ट कर सकते हैं|

आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है, क्योंकि बाहर मार्केट जाने की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग करने में कम मेहनत लगती है और इसमें तरह तरह के लुभावने ऑफर भी चलते रहते हैं|

ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले कुछ सालों में अनेक सारी E-Commerce वेबसाइट भी मार्केट में आ गयी हैं|

ऐसे में आप भी अपनी एक E-Commerce वेबसाइट बना सकते हैं और उसमें ट्रेडिंग प्रोडक्ट को list कर सकते हैं| वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए आप SEO या पेड मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं|

• YouTube चैनल बनाकर पैसे कमायें

YouTube भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है| भारत में ढेर सारे YouTuber ब्रांड्स की मार्केटिंग करके लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं|

YouTube से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे कि Google adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप इत्यादि |

>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?

>>अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए?

यूटयूब पर आप भी किसी भी Niche पर अपना YouTube चैनल स्टार्ट कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग की मदद से बहुत कम समय में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं|

जब आपके चैनल पर अच्छे – खासे सब्सक्राइबर हो जायेंगे तो आप YouTube से अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं|

• ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोटो बेचकर पैसे कमायें

अगर आप अच्छी फोटो Click करते हैं तो ऑनलाइन फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं|

ऑनलाइन आपको अनेक सारी वेबसाइट मिल जायेंगीं जहाँ पर आप As a Contributor अपना अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकते हैं|

फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए ऐसा जरुरी नहीं है कि फोटो क्लिक करने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा हो, आप अपने स्मार्टफोन से भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं|

• Website Designing का काम करके पैसे कमायें

आज हर कोई अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जन चाहता है और बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट का होना जरुरी है|

अगर आपको WordPress या किसी अन्य CMS पर वेबसाइट डिजाईन करनी आती है तो आप Website Designing की सर्विस देकर भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|

• SEO Service देकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें

हर एक वेबसाइट ओनर को SEO एक्सपर्ट की जरुरत होती है| ऐसे में अगर आपको SEO करना आता है तो आप क्लाइंट को SEO की सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं| एक SEO एक्सपर्ट आसानी से 1 लाख रुपया महिना कमा लेते हैं|

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है|

SEO एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसकी मदद से किसी वेबसाइट या वेबपेज को Search Engine के टॉप पोजीशन में रैंक करवाया जाता है ताकि वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आ सके|

• Email Marketing करके पैसे कमायें

अगर आप Email Marketing में एक्सपर्ट हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं|

आज के समय में हर किसी के पास 2 – 3 या इससे अधिक ईमेल ID तो होते ही हैं| ईमेल के द्वारा आप आसानी से अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन लोगों तक पहुंचा सकते हैं|

ईमेल को कलेक्ट करना भी आसान होता है, आप ऑनलाइन विज्ञापनों के द्वारा आसानी से ईमेल कलेक्ट कर सकते हैं और फिर उन्हें ईमेल मार्केटिंग को सॉफ्टवेयर में add करके एक क्लिक करके बल्क में ईमेल भेज सकते हैं|

• Content Writing करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें

आज कई सारे ब्लॉगर, न्यूज़चैनल और वेबमास्टर्स को कंटेंट राइटर की जरूरत होती है, इसलिए कंटेंट राइटिंग का काम find करने में आपको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आएगी|

आप फेसबुक ग्रुप, ब्लॉग के Contact Us पेज, फ्रीलांसिंग वेबसाइट आदि माध्यमों से कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं|

डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में Content Writing एक High Demand वाली स्किल है, क्योंकि गूगल में वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए अच्छा और यूनिक कंटेंट होना जरुरी है |

आप कंटेंट राइटिंग के काम से भी महीने के 30 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं, बस आपको SEO Friendly Articles लिखना आना चाहिए|

द

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के अन्य तरीके

  • Logo Designing से पैसे कमायें
  • Copywriting Service देकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमायें
  • Digital Marketing Agency खोलकर पैसे कमायें
  • डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में जॉब करके पैसे कमायें
  • Social Media Manager बनकर पैसे कमायें
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बेचकर पैसे कमायें

डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं होती है|

यदि आप 10 वी या फिर 12 वीं पास के बाद भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद डिजिटल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं|

>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?

>>बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?

>>यूटयूब से पैसे कैसे कमाए?

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ खास फायदे निम्न हैं (Digital marketing Kya Hai)

  • निरंतर संचार – डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने उत्पादों और सेवाओं के बारे में लोगों के साथ निरंतर संचार कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी न किसी डिजिटल माध्यम का उपयोग करना पड़ता है|
  • लोकप्रियता और बढ़ती बिक्री – डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने उत्पादों या सेवाओं की विस्तृत रूप से प्रचार कर सकते हैं जो आपकी विशेषताओं और समाधानों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करता है| यह आपकी बिक्री में वृद्धि करने में मदद करता है|
  • सबसे अधिक संपर्क – डिजिटल मार्केटिंग आपको सबसे अधिक संपर्क करने में मदद करता है जो अधिक विक्रेताओं का मतलब होता है| इससे आप अपने उत्पाद या सेवाओं को नए और विस्तृत बाजारों में भी बेच सकते हैं|
  • सटीक टारगेटिंग आडिएंस – डिजिटल मार्केटिंग आपको सटीक टारगेटिंग और निर्दिष्ट समूहों के लिए अपने मार्केटिंग कैंपेन को डिजाइन करने का मौका मिलता है जिससे हम सही आडिएंस को अपने प्रोडक्ट दिखा सकते है|

डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान

डिजिटल मार्केटिंग करने के नुकसान निम्न है

  • टेक्नोलॉजी विफलता – डिजिटल मार्केटिंग के अनुप्रयोग करते समय तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि वेबसाइट क्रैश हो जाना या आपके साइट की स्थिति अस्थिर होना। ऐसी समस्याएं आपकी ब्रांड इमेज को खराब कर सकती हैं और आपके ग्राहकों के बीच निराशा का समाचार फैला सकती हैं|
  • असमय और भ्रमित हो जाना – डिजिटल मार्केटिंग के अधिक अनुप्रयोग से आप इसे संभवतः असमय या असमझी में पड़ सकते हैं| यह आपके मार्केटिंग कैंपेन के लाभ को नुकसान में बदल सकता है और अनुचित तरीकों से अपने उत्पाद या सेवाओं को प्रचारित कर सकता है|
  • असंतोषजनक अनुभव – डिजिटल मार्केटिंग की एक दूसरी समस्या यह है कि इसमें विनिमय करने वाले ग्राहकों का असंतोषजनक अनुभव हो सकता है| यह उन लोगों के लिए भी संभव होता है जो डिजिटल मार्केटिंग नहीं समझते हैं|

निष्कर्ष

दोस्तो आपने हमारे लेख Digital marketing kya hai, में आज सीखा कि Digital Marketing Kya hai और Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye जाते है|

>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?

>>अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए?

यदि आपका हमारे लेख Digital marketing Kya hai में दि गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे|

आपको हमारे इस लेख Digital Marketing Kya Hai में दि गई जानकारी पसंद आती है तो इसे शेयर जरुर करे|

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • कार्बोहाइड्रेट क्या है इसके कार्य, प्रकार, स्त्रोत और फायदे | Carbohydrates in Hindi
  • Social Media Marketing क्या है | Social Media Marketing In Hindi
  • Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye
  • YouTube app Download and Install कैसे करे | 100% यूटयूब चालू करना है
  • [20 तरीके] यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें | How to grow youtube channel

Recent Comments

No comments to show.

Categories

  • Health
  • Online Earning
  • Other
  • YouTube
©2023 WEBBALAJI | Design: Newspaperly WordPress Theme