नमस्कार दोस्तो | स्वागत है आपका हमारे लेख में | यदि आपका एक यूटयूब चैनल है और यदि आपकी youtube video viral नहीं हो रही है तो हमारे लेख यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करे (How to grow youtube channel) को पूरा पढे| हमारे लेख को पूरा पढ़ने के बाद अपना यूटयूब चैनल वायरल कर सकते है|
दोस्तो यूट्यूब वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा online विडीयो sharing प्लेटफार्म बन चुका है जिस पर हर दिन हज़ारों Videos Upload होती है और जो लोग यूटयूब पर विडीयो अपलोड करते है उन्हें यूट्यूब Creator या फिर यूट्यूबर कहा जाता है |
जैसे जैसे लोग internet के माध्यम से Youtube पर जुड़ते जा रहे है, वैसे ही लोग जानने लगे है कि यूट्यूब पर विडीयो बनाकर पैसा कमाए जा सकते है|
Youtube Video viral Kaise kare

यूट्यूब पर वीडियो तो हर कोई Upload कर लेता है पर बहुत सारे नये यूट्यूब Creators ऐसे है जिन्हे यह पता ही नहीं होता कि यूट्यूब विडीयो वायरल कैसे करे, जिसकी वजह से वे अपने विडीयो को यूट्यूब पर Viral नही कर पाते है और निराश होकर यूट्यूब छोड़ देते है |
यही उन नए youtubers की सबसे बड़ी गलती होती है | यूट्यूब पर विडीयो को वायरल करना इतना भी मुश्किल नही है जितना आप समझते है|
दोस्तो youtube par video viral करने के लिए हमे कुछ चीजें पता होनी चाहिए | जैसे कि
- YouTube channel grow Kaise hota hai.
- YouTube par Kaise video chalti hai.
- YouTube par video viral lab hoti hai.
अगर हमको ये बाते पता है तो आप बहुत कम समय के अंदर अपनी यूटयूब विडीयो को Viral कर सकते है|
तो चलिए यह हम YouTube channel grow करने के तरीकों को के बारे में इस लेख के माध्यम से जानते है और फिर कुछ नया सिखते है|
>>अपने यूटयूब चैनल किस topic पर बनाए?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
यूट्यूब विडीयो Viral कब और कैसे होता है?
दोस्तो यूटयूब पर video viral कब होती है यह जान पाना मुश्किल होता है क्योंकि यूट्यूब पर विडीयो Viral होने के बहुत से कारण होते है लेकिन अगर यूट्यूब के Algorithm को समझे तो हमारे पास कुछ ऐसे Reasons समझ में आते है जिनकी वजह से Youtube पर video Viral होता है|
अगर आप इन Reasons को ध्यान से समझ जाते है तो आपका भी यूट्यूब विडीयो Viral हो सकता है|
- आपकी विडीयो कि Quality कैसी है |
- अपनी विडीयो को youtube Viewers कितनी देर देखते है |
- सभी Youtube users में से कितने लोगो ने आपकी विडीयो पर Click किया है|
- आप किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है|
- आप वीडियो का seo कैसा करते है |
यूट्यूब वीडियो viral क्यों नहीं होती है ?
यूट्यूब पर हर दिन हजारों videos upload किए जाते है | जिनमे से कुछ लोग Copy paste content बनाते है, तो किसी की video के कंटेंट में दम ही नहीं रहता है|
ऐसे में Youtube सभी video को तो Viral नहीं कर सकता है | इसलिए यूटयूब कुछ खास तरह की वीडियो की ही Viral करता है |
यदि आप लोग भी बार बार एक जैसे ही गलतियां करते रहते है तो आपकी वीडियो पर views ही नहीं आते है और आपका youtube channel grow ही नहीं हो पाता है|
>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
>>अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाए?
यूट्यूब वीडियो वायरल नहीं होने के कारण
- Regular Video Upload नहीं करना|
- विडियो का Clickbait न होना|
- विडीयो Qulity खराब होना|
- Video पर Audince Retention कम होना|
- अपने Niche के Trend पर फोकस नहीं करना|
- विडीयो में Keywords को सही से Place नहीं करना|
- Searchable टॉपिक पर विडीयो को बनाकर विडीयो नहीं बनना|
- Video का Title अच्छे से नहीं लिखना|
- Attractive Thumbnail का न होना|
- Audio Quality खराब होना|
- Video Length ज्यादा होना|
- Video का Description नहीं लिखना|
- #HasTag का use नहीं करना|
- Video में Tag नहीं लगाना|
- Video Upload करने का सही Time नहीं होना|
- Youtube shorts video नहीं होना|
- Duplicate/Copyright वीडियो का इस्तेमाल करना|
- अपनी Video में I Button का इस्तेमाल नहीं करना|
- Video के End में End Screen का इस्तेमाल नहीं करना|
- Video Publish करने के बाद उसे Social Media पर share नहीं करना|
अपनी यूट्यूब विडीयो Viral कैसे करें ?
एक यूट्यूब विडीयो को Viral करने के लिए हमें सिर्फ़ अपनी विडीयो पर ही नही बल्कि विडीयो के content और seo पर भी ध्यान देना पड़ता है|
दोस्तो हमने यूट्यूब के Algorithm को बड़े ध्यान से read किया है और उसके हिसाब अपको यूटयूब वीडियो वायरल नहीं होने के कारण को भी बतलाए है|
अब हम आपको Youtube video viral करने के तरीके बताने जा रहे है| अगर आप नीचे बताएं गए सभी Sraps को ध्यानपूर्वक अपने यूट्यूब विडीयो में इंप्लीमेंट करते है तो आपकी यूटयूब विडियो भी यूट्यूब पर Viral हो सकती है|
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
Youtube Video viral करने के तरीके
• अपने यूटयूब चैनल पर Regular Video Upload करे
हर नए youtuber की यूटयूब वीडियो वायरल न हो पाने का सबसे बड़ा कारण अपने चैनल पर Regular Video Upload नहीं करना है|
जो लोग अपने यूटयूब चैनल पर reguler video upload करते है तो यूटयूब उनकी वीडियो के content, CTR और watch time के हिसाब से viral कर देता है|
• विडियो Clickbait को बनाए
जब आप video की शुरुवात करे तो वीडियो starting के 15 से 20 सेकेंड में कुछ ऐसा करे या बोले कि लोग उसे देखने या सुनने के लिए आपकी video को पूरा देख ले|
Youtube के अलगोरथम के अनुसार यदि आपकी यूटयूब वीडियो का ctr और watch time जितना ज्यादा होगा आपकी youtube video उतनी ही ज्यादा viral होगी|
• अपनी विडीयो की qulity को Improve करे
जब भी आप अपनी यूटयूब वीडियो create करे तब कोशिश करे कि आपकी video की qulity High हो|
अपनी video की qulity को बढ़ाने के लिए आप एक प्रोफेसनल कैमरा का इस्तेमाल करे और यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो 10000 से 15000 हजार वाला मोबाइल खरीद लीजिए जिसका कैमरे qulity अच्छी हो|
• Audince Retention बढ़ाएं
यूटयूब video वायरल तब होती है जब आपकी वीडियो को high ctr और Audiance रिटेंशन मिले| इसलिए आप वीडियो को जितना हो सके एंगेजिंग बनाने की कोशिश करे|
जो भी यूटयूब users आपकी youtube video को click करे तो video को पूरी देख कर हो जाए|
यदि आपकी वीडियो आपका अच्छा Audince Retention मिलेगा तो यूटयूब आपकी वीडियो को वायरल कर देगा|
• अपने Niche के Trend पर ज्यादा फोकस करे
आप जब भी यूटयूब वीडियो बनाए तो एक बार अपने niche के Trend पर Research जरूर करे और अपने Niche के Trands के हिसाब से ही video बनाए|
जैसे कि आपका एक Tech का चैनल है तो आप यूट्यूब का Tech से जुड़े tranding topic की रिसर्च करे कि लोग क्या देखना पसंद कर रहे है|
यदि आप लोगो की पसंद के हिसाब से वीडियो बताते है तो आपकी वीडियो यूटयूब पर ज्यादा चलेगी और वायरल हो जाएगी और यदि आप अपनी पसंद कि वीडियो बनाते रहेंगे तो उसे कोई नहीं देखेगा|
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
• अपनी Video में Keywords को सही से Place करें
आपकी यूटयूब वीडियो कितने लोगो के पास तक जाएगी, ये बात आपकी वीडियो के keywords पर matter करती है|
इसलिए आप हमेशा अच्छे से Keywords research करके ही अपनी Youtube video बनाए|
• Tranding टॉपिक पर विडीयो को बनाकर विडीयो वायरल करें
आप अपने यूटयूब चैनल में किसी भी niche में वीडियो बनाते और आपकी वीडियो वायरल नहीं हो रही हो तो आप कोशिश करे कि Tranding टॉपिक पर भी विडीयो बनाए और अपनी विडीयो वायरल करें|
आपका चैनल का niche चाहे जो हो, आपको होली के समय होली और दीवाली के समय दीवाली कि वीडियो जरूर बनानी चाहिए|
इससे आपके चैनल में एंगेजमेंट बढ़ती है और लोग आपके चैनल को subscribe कर लेते है| tranding topics पर वीडियो बनाने से आपका youtube चैनल जल्दी viral हो जाता है|
• Video का Title अच्छे से लिखे
जब भी आप अपनी वीडियो Upload करे तो आप अपनी वीडियो का title अच्छे से सोच समझकर और आपकी video के अनुसार ही लिखे|
लोग आपकी वीडियो का title पढ़कर ही आपकी वीडियो पर आते है और यदि आपने वीडियो में कुछ और ही बता रखा है तो ऐसे में User एक्स्पीरियंस खराब होता है जिससे आपकी वीडियो की ranking down हो जाती है|
• हमेशा Attractive Thumbnail बनाए
सभी Youtube Users आपके यूट्यूब चैनल की वीडियो को आपकी video के Title और Thumbnail को देख कर हो Click करते है|
ऐसे में यदि आपकी वीडियो का Thumbnail Attractive नहीं होगा तो लोग क्यों आपकी वीडियो को देखने के लिए click करेंगे|
इसलिए आप हमेशा अपनी वीडियो के थंबनेल को Attractive और Clickale बनाए|
• आपकी वीडियो की Audio Qulity अच्छी हो
लोग जितना आपकी वीडियो को देखते है उतना ही सुनते भी है| ऐसे में वीडियो की audio का साफ साफ सुनाई देना ज्यादा जरूरी होता है|
इसलिए वीडियो की audio qulity अच्छी होना चाहिए| Audio की qulity जितनी अच्छी होगी लोगो को आपकी video उतनी ही अच्छे से समझ आएगी|
• video की लेंथ ज्यादा नहीं हो
यदि आप एक नए youtuber है और आपकी यूट्यूब पर ज्यादा audiance नहीं है तो आपको शुरुवात में वीडियो को छोटी बनाना चाहिए, जिससे लोग आपकी वीडियो से बोर न हो |
ज्यादातर शुरुवाती युट्यूबर्स की वीडियो की लंबाई 15 मिनट से 30 मिनट की हो जाती है| ऐसे में लोग आपकी वीडियो को पूरा देखे बिना ही skip कर देते है|
आप कोशिश करे कि शुरुवात में आपकी यूटयूब वीडियो की लंबाई 3 से 5 मिनट की हो ताकि जो लोग आपकी वीडियो को क्लिक करे तो पूरी देख कर है जाए|
• video का discription अच्छे से लिखे
ज्यादातर नए और पुराने यूट्यूबर्स अपनी वीडियो का डिस्क्रिप्शन ही नहीं देते है और उनको लगता है कि मेरी वीडियो वायरल हो जाएगी| लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है|
आप जब भी वीडियो Upload करे तो साथ में अपनी वीडियो का अच्छा सा डिस्क्रिप्शन भी लिखे जिसमे आप वीडियो के बारे में बताए और Keywords और #tag का इस्तेमाल जरूर करे|
• अपनी वीडियो के टॉपिक से जुड़े #Hastag का use करे
यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए अपने वीडियो के topic से जुड़े #tag लगाना भी बहुत जरूरी होता है| ज्यादातर लोग यूट्यूब पर keyword के अलावा #tag द्वारा भी Search करते है|
ऐसे में आपने वीडियो में #tag का use किया होगा तो ज्यादा चांस है कि आपकी वीडियो search result में दिखाई दें| जिससे आपको video को क्लिक मिले|
• अपनी वीडियो में रिलेटिव Tags जरूर लगाए
दोस्तो tag एक प्रकार के किसी भी topic से जुड़े keywords होते है जिनका use लोग अपनी पसंद की जानकारी पाने के लिए करते है|
जैसे कि आपने वीडियो में मटर पनीर की रेस्पि के बारे में बताया है| तो आप tag वाले से सेक्शन में मटर पनीर की cooking से जुड़े tag जरूर लगाए|
ऐसे में जो भी मटर पनीर cooking से जुड़े keywords search करेगा आपकी वीडियो पर views अपने के ज्यादा चांस है|
• वीडियो Publish करने का time fix करे
यदि 2 दिन में वीडियो अपलोड करते है या फिर एक हप्ते में आप अपनी वीडियो Publish का एक Time fix जरूर करे जिससे आपके subcribers को पता रहे कि कितने समय आपकी वीडियो आती है|
जैसे कि Sourav joshi Vlogs हर दिन सुबह 8 बजे अपना vlog publish करता है और ऐसा साल 2020 से हो रहा है|
ऐसे में sourav joshi vlogs की पूरी audiance ठीक 8 बजे से sourav के vlog देखने के लिए बैठ जाते है और 1 घंटे में ही sourav joshi की हर वीडियो 1 मिलियन views Cross कर लेती है|
• शॉर्ट्स वीडियो जरूर बनाए
आप दिन भर में को भी वीडियो बनाते है तो उसकी 10 सेकेंड से लेकर 59 सेकेंड की शॉर्ट्स वीडियो जरूर बनाए, क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को ज्यादा प्रोमोट करता है|
शॉर्ट्स वीडियो बनाने से आपके यूटयूब चैनल का free में promotion करने का मौका है जिससे आपके चैनल की वीडियो वायरल हो जाएगी|
• डुप्लीकेट और कॉपीराइट वीडियो कभी मत बनाए
यदि आप डुप्लीकेट या फिर कॉपीराइट वीडियो बनाते है तो आपका यूटयूब channel कभी भी वायरल नहीं सकता है|
यदि कभी आपकी वीडियो वायरल हो भी गई तो इससे आपके चैनल में Youtube community strick भी आ सकती है और आपका यूटयूब channel हमेशा के लिए यूटयूब से डिलीट भी हो सकता है|
ये बात यूटयूब खुद कहता है| इसलिए आप हमेशा Orignal Video भी बनाए|
• अपनी वीडियो में I बटन को use जरूर करे
आप जब भी वीडियो बनाए तो अपनी वीडियो में किसी दूसरी वीडियो को link करके की कोशिश जरूर करे और उसका link अपनी वीडियो के अंदर I बटन में जरूर दे|
इससे लोग आपकी ज्यादा से ज्यादा वीडियो को देख सकते है जिससे आपका channel viral हो सकता है|
• वीडियो में End screen का उपयोग जरूर करे
यूट्यूब सभी youtube content creaters को अपनी वीडियो में End Screen लगाने का Option देता है|
दोस्तो End Screen नाम से ही पता चलता है वीडियो के अंतिम में लगने वाला|
जिसका use हम अपनी Youtube video के last में channel की दूसरी video को लिंक करने में कर सकते है जिससे हमारी एक से ज्यादा वीडियो में views आने लगते है और आपका Youtube Channel grow होने लगता है|
• Video Publish करने के बाद उसे Social media में Share जरूर करे
यदि आप एक नए youtuber है तो आपको शुरुवात में अपने youtube channel पर views लाने के लिए अपनी यूटयूब वीडियो को अपने Social media account में जरूर share करना चाहिए|
इससे आपके चैनल में Views आने लगते है तो जब आपके चैनल का ctr और audiance रिटेंशन high हो जाता है तो आपकी यूटयूब वीडियो वायरल हो जाती है|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
दोस्तो हमें पूरी उम्मीद है कि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है और इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से सीख गए होंगे कि आखिर Youtube video ko viral kaise kare? (Youtube Channel Grow)
आपको हमारे लेख यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें (How to grow youtube channel) में दि गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए और आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे Share जरूर करे|