यदि आपका Youtube एक Channel है तो youtube channel monetization problem तो सभी के साथ आती है| आपने अपने चैनल में यूटयूब के सभी दिशा निर्देशो का ईमानदारी से पालन किए है|
फिर भी आपका चैनल का Youtube Monetization को रिजेक्ट कर दिया जाता है| यदि आपके साथ भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन की problem आ रही है और आप इस यूटयूब monetization Problem को ठीक कैसे करते है, ये सीखना चाहते है तो हमारे लेख को पूरा पढ़े|
आज इस लेख में आपको Youtube Channel Monetization से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी| तो चलिए बिना देरी किए सीखते है की हम youtube channel monetization problem solve in hindi.
Youtube Channel Monetization Kya hai | What Is Youtube Channel Monetization in Hindi
जैसा कि हम जानते है youtube एक Online video sharing Platform है जिसपर हम अपना Free में channel Create कर सकते है और अपने channel में Video Upload करके पैसा भी कमा सकते है|
Youtube Channel monetization Youtube का एक Features है जिसका फायदा हम यूटयूब से पैसा कमाने के लिए करते है|
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
यूटयूब चैनल मोनेटाजइजेशन क्या होता है?
Youtube आज के समय में Free में काम करके पैसा कमाने का सबसे अच्छा platform है जिससे कोई भी Youtube Video क्रिएटर्स यूटयूब चैनल monetize करके महीने के हजारों रुपए आसानी से कमा सकता है|
आज कल हर कोई part time Online काम करके पैसा कमाना चाहता है| जब बात Online पैसा कमाने की होती है तो यूटयूब सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है|
यूटयूब की शुरुवात भारत में नवम्बर 2008 से हुई है और तब से लोग यूटयूब से पैसा कमाते आ रहे है|
Youtube Partner program में शामिल होने के लिए यूटयूब समय समय पर कुछ न कुछ Update करता रहता है|
जैसे कि हाल ही में यूटयूब ने अपना एक ओर Update लाया है जिसमे हम Youtube Shorts Video पर भी Channel monetize करके पैसा कमाने का मोका भी दे रहा है|
Youtube Channel Monetiza कब होता है | How To Monetize YouTube channel
हम सभी अक्सर सुनते है कि लोग यूटयूब से लाखो रुपए कमा रहे है तो बहुत लोगो के मन सोचते है कि Youtube Channel Monetiza कब होता है, हम भी यूटयूब चैनल monetize करके पैसा कमा लेंगे|
दोस्तो Youtube से पैसा कमाना और यूटयूब चैनल monetize करना बहुत आसान है|
>>यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
YouTube channel monetization Rules
यूटयूब के पार्टनर प्रोग्राम की अपने Youtube Channel को Monetiza करने की कुछ शर्तें है
- आपका एक Youtube Channel होना चाहिए|
- आपके चैनल में 1000 subscriber पूरे होने चाहिए|
- आपके चैनल की Videos का Watch आवर्स 4000 घंटा होना चाहिए|
- आपके चैनल में Copyright क्लेम नहीं होना चाहिए|
- आपके चैनल की वीडियो youtube कम्युनिटी गाइडलाइन को Follow करती है|
- आपके पास Google Adsense अकाउंट होना अनिवार्य है|
यदि आप यूट्यूब के इन सभी शर्तों का अपने चैनल में पालन करते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना यूटयूब चैनल monetize कर सकते है|
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
Youtube Channel Monetization Apply कैसे करते है| How to Monotize YouTube channel on mobile
अब में आपको अपने youtube channel के मोनेटिजेशन अप्लाई कैसे करते है इसके कुछ stap बतलाऊंगा|
यदि आप भी सीखना चाहते है कि आप अपने यूटयूब चैनल को कैसे monetize कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस स्टेप्स को follow करके आप अपने Youtube चैनल को मोनेटाइज करना सीख सकते है और अपने चैनल को monetize भी कर सकते है|
Youtube Channel Monetization Apply के staps
• सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Crome Browser को Click करे|
• अब आप अपने Chrome ब्राउज़र के अंदर Youtube.com को सर्च करे और Youtube को open करे|
• अब आपको आपके Right Hand Side की तरफ आपके चैनल का एक logo जैसा दिखाई दे रहा होगा , आप उसे click करे और creator Studio को open करे|
• अब आप Creator Studio के अंदर आपके left-hand side में Monetisation का एक Option दिखाई दे रहा होगा, आप उसके ऊपर Click करे|
• अब आपके सामने Youtube का Monetisation का Page Open हो जायगा|
• यहाँ पर आपको Monetization Apply का Option दिखाई देगा| अब आप Apply Now बटन पर Click करे|
• अब आपके सामने channel Monetisation का Page open हो जायगा|
>>यूटयूब चैनल टॉपिक list?
YouTube Partner Program Apply कैसे करे?
यूटयूब पार्टनर प्रोंग्राम में अप्लाई करने के लिए यहां पर आपको 3 टास्क पूरे करने को मिलते है, जिन्हे complete करने के बाद ही आपका चैनल Review के लिए जाता है|
YouTube Partner Program Apply करने के लिए आप इन staps को Follow करे
Stap 1.
इस Page पर आपको Review Partner Program Terms का एक Option दिखाई देगा|
आप review partner program option के ऊपर Click और यूटयूब पार्टनर प्रोग्राम के सभी Terms & Conditions की list को अच्छे से पढ़ ले|
यूटयूब पार्टनर प्रोग्राम की सभी term & conditions को अच्छे से पढ़ लेने के बाद आप Accept Term & Condition बटन पर click करे और Accept Terms पर बटन Click करे|
Stap 2.
अब हम अपने यूट्यूब account को अपने गूगल एडसेंस से जोड़ना है| इसके लिए आपको यहाँ पर एक Start बातें दिखाई देगा|
आपको उस Start बटन के ऊपर Click कर देना है| अब आपके सामने एक Proceed का Option आएगा| आपको इस Proceed बटन के ऊपर भी Click कर देना है|
कुछ समय बाद आपके सामने Redirecting to AdSense to Complete this Step का एक नए page पर Option प्रदर्शित हो जाएगा|
यहाँ पर आपसे 2 question पूछे जायँगे
- क्या आपके पास गूगल Adsense Account है?
- Don’t have Adsense Account.
नोट: यदि आपके पास पहले से Adsense account है तो आप यहां पर स्टेप choose करे, और नहीं है तो Don’t have Adsense Account पर Click करे|
हम यहां मान कर चलते है कि आपके पास पहले से एक Google का adsense account है| तो आप पहले वाले Option को Click करे|
जैसे ही आप पहले वाले Option को Click करेंगे तब आपके सामने आपकी Gmail id की list आ जायगी| यदि आपके पास एक से ज्यादा Gmail id है तो आप अपनी उस Gmail select करे जिससे आपका Google Adsense Account है|
अब आपके सामने Redirect का Option आएगा , आपको इसके ऊपर Click कर देना है|
अब आप दोबारा अपने यूट्यूब monetization वाले पेज पर आ जायँगे|
Stap 3.
अब आपके सामने वाली screen में आपको “In Progress” लिखा हुआ आ रहा होगा| इसका मतलब है कि आपका चैनल Youtube Partner Program में शामिल होने के लिए Review के लिए चला गया है|
जब आपका चैनल के Review का prosess पूरा हो जाएगा और जब आपके चैनल का review पूरा हो जाएगा और यदि आपके चैनल को google Adsense से approval मिल जाता है तब आपको आपकी Gmail Id पर congratulation का Mail आ जाएगा|
नोट: यूटयूब के पार्टनर प्रोग्राम में आपके चैनल के Review में जाने के बाद Approval मिलने में 1 या 2 दिन का समय लग सकता है|
YouTube Monetization Chake कैसे करे|
जब आप अपना यूटयूब चैनल Google Adsense के पास Review के लिए भेज देते है तो आपके चैनल के रिव्यू के process में कुछ time लगता है|
जैसा ही आपके चैनल का Review पूरा हो जाता है आपके mobile में आपको Mail करके आपके आपके channel के review के बाद चैनल Approve हुआ कि नहीं इस इसकी पूरी जानकारी होती है|
यूटयूब मोनटाइजेशन चेक करने के लिए आप इन Staps को Follow करे
- YouTube Monetization Chake करने के लिए आप Google में Youtube account से Login करे|
- अब आप अपनी चैनल की profile बटन को Click करे|
- अब आपके सामने एक list आ जाएगी, उसमे से आप Your Channel बटन को Click करे|
- आपके सामने एक नए पेज खुल जाएगा, उसमे आपको ऊपर की तरफ Customize का बटन दिखाई देगा उसे Click करे|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा | उस पेज में आपको आपकी mobile स्क्रीन में आपके बाई ओर एक list दिखाई देगी|
- उस list में नीचे से थोड़ा उपर Monetization का बटन दिखाई देगा उसे Click करे|
- अब आप इस पेज में YouTube Monetization का Status Chake कर सकते है|
YouTube channel monetization Problem क्या है?
जब आप अपना Youtube channel Google Adsense के पास Review के लिए apply करते है तो गूगल एडसेंस आपके चैनल के review करने कुछ दिन का समय लेता है|
यदि Google adsense community को आपके channel में कोई परेशानी या गलती मिलती है तो आपके Youtube monetization को रिजेक्ट कर दिया जाता है|
गूगल Adsense Monetization रिजेक्ट क्यों कर देता है?
गूगल Adsense Monetization रिजेक्ट क्यों करता है इसे जानने के लिए आपको Google Adsense के Terms & कंडीशन को अच्छे से पड़ना होगा|
हम आपको गूगल Adsense Monetization रिजेक्ट होने के कुछ कारण ये हो सकते है
- आपके चैनल में “Reused Content” हो|
- आपकी वीडियो में अश्लील दृश्य पाए गए हो|
- आपके चैनल में Copyright Strike हो|
- आपका चैनल 1 साल से ज्यादा पूरा हो गया हो|
- आपने यूटयूब कम्युनिटी गाइडलाइन का उलंघन किया हो|
हमने जो कारण को उपर बतलाया है यदि आपके चैनल में यूटयूब कम्युनिटी को ये गलतियां मिल्टिभाई तो अपना यूट्यूब monetization को Google एडसेंस रिजेक्ट कर देता है|
गूगल Adsense Monetization Problem को कैसे ठीक करे|
गूगल एडसेंस जब आपके चैनल का review करता है तो आप अपने चैनल के Content में को भी गलती करते है और Google Adsense किस वजह से आपका चैनल रिजेक्ट कर रहा है उसकी पूरी जानकारी आपको Email id में बता देता है|
Google adsense को कुछ दिनों की समय भी देता है जैसे की आपके content के कोई गलती है तो आप उसे इतने दिनों के अंदर ठीक कर लीजिए|
जब आप अपनी गलती को ठीक कर लेंगे तो कुछ दिनों के बाद आप फिर से Monetization के लिए apply कर सकते है|
यदि इस बार Youtube कम्युनिटी को आपका चैनल ठीक लगता है तो आपके चैनल को Aprovel मिल जाता है जिससे आप अपने चैनल ads लगा कर पैसा कमा सकते है|
यदि इस बार फिर से आपके चैनल में कुछ त्रुटी पाई जाती है तो आपके चैनल को 1 महीने से ज्यादा के लिए यूटयूब सस्पेंड कर देता है जिससे आप बार बार Monetization के Apply न कर सके|
>>मोबाइल से Online पैसे कैसे कमाए?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यूट्यूब चैनल कितने दिनों में Monetize होता है|
जब आप अपना यूटयूब चैनल Google Adsense में एप्रूवल के लिए Summit कर देते है तब यूटयूब आपके channel के Review के लिए 2 से 3 दिन का समय लेता है|
यदि आपका चैनल Youtube की policy का उलंघन नहीं करता है और आपका कंटेंट पूरी तरह से Orignal है तो आपका यूटयूब channel 2 से 3 दिनों के भीतर monetize हो जाता है|
यूटयूब वीडियो को monetize करने में कितना खर्च आता है|
आपके चैनल में Google Adsense का एप्रूवल मिलने के बाद आपको यूटयूब वीडियो को monetize करने में आपको एक रुपए खर्च नहीं करना पड़ता है|
लेकिन यदि आप अपनी यूटयूब वीडियो को गूगल Adword से प्रोमोट करना चाहते है तो आपको इसके लिए 500 रुपए से लेकर 100000 रुपए भी देने पड़ सकते है|
1k सब्सक्राइबर होने पर आपको कितना पैसा मिलेगा
यूटयूब कम्युनिटी गाइडलाइन के अनुसार आपके चैनल में 1k सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद भी यूटयूब आपको एक रुपए भी नहीं देगा|
ऐसा इसलिए कि यूटयूब की Policy में लिखा है कि यदि आपको Youtube से पैसे कमाने है तो आपको आपके यूटयूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 घंटा का टाइम भी पूरा करना है तब आप तब आप यूटयूब से पैसा कमाने के लिए Eligible होंगे|
क्या में 12 महीने के बाद भी अपने यूटयूब चैनल को monerize कर सकता हूं|
जी बिल्कुल| आप 12 महीने हो जाने के बाद भी अपने चैनल को monetize कर सकते है|
यूटयूब पर 4000 वाच आवर्स कैसे कैलकुलेट करते है|
यूटयूब आपके चैनल की video पर आने वाले Click और वीडियो के Audiance रिटेंशन को Read करता है और उसी के अनुसार 4000 वाच आवर्स को कैलकुलेट करके आपके Youtube Studio के Dashboard पर प्रदर्शित करता है|
क्या में यूटयूब पर 4000 घड़ी घंटे खरीद सकता है|
जी नहीं| अभी यूटयूब की Policy में ऐसा कोई Update नहीं आया है|
लेकिन यूटयूब पर कुछ ऐसे Channel भी है जिनका दावा है कि वो आपसे कुछ पैसे लेकर आपके चैनल पर 4000 घड़ी घंटे और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर सकते है, लेकिन Youtube की Team & Conditions की policy पर इस बात की पुष्टि कहीं भी नहीं मिलती है|
यूटयूब चैनल कितने दिनों में monetize हो जाता है|
यूट्यूब चैनल को google adsense से एप्रूवल मिलने में कम से कम 2 से 3 दिनों का समय लगा जाता है|
कभी कभी कुछ लोगो का चैनल 1 दिन में भी monetize हो जाता है तो वहीं कुछ लोगों को अपने youtube channel monetize करने में महीने भी लग जाते है|
यूटयूब चैनल monetize होने के बाद क्या करे|
जब आपका चैनल Google एडसेंस से monetization अप्रूव हो जाता है तो आपके मोबाइल में Mail करके आपको Congratulation दिया जाता है|
आपके youtube चैनल monetize होने के बाद आप अपने मोबाइल में Youtube Studio को Open करे और वीडियो वाले Section में जाकर अपने चैनल की सभी वीडियो में $ डॉलर वाले sine को On कर दीजिए जिससे आपकी Videos लगने वाले ads का पैसा आपके Dashboard में जोड़ा जा सके और आप यूट्यूब से पैसा कमा सके|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
आपको हमारे इस लेख YouTube Channel Monetization Problem Solve कैसे करे, में दि गई जानकारी कैसी लगी हमें Comment बॉक्स में जरूर बताए और आपका हमारे लेख के विषयो से जुड़ा कोई सवाल य फिर कोई सुझाव है तो हमें जरूर बताए| हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे|