Skip to content

WEBBALAJI

Hindi Me Jankari

Menu
  • Home
  • Online Earning
  • YouTube
  • Other
  • About
  • Contact
Menu

100+ Short Stories In Hindi with Moral For Kids 2023

Posted on April 1, 2023

Short Stories In Hindi with Moral For Kids – जब हम अपने बचपन में होते है, तो हमें कहानिया सुनने का बहुत शौक होता है| हम अक्सर अपनी नानी, दादी या मां से कहानियां सुनते है| कहानियां हमें मनोरंजन के साथ-साथ अधिक सीखने का भी मौका देती हैं|

Stories हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| ये हमें अनेक तरीकों से सीख (inspiration) देती हैं और हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं| कहानियों का एक महत्वपूर्ण फायदा यह होता है कि वे हमें सीधे या बिना असर के हमारी जिंदगी में जो कुछ हो रहा है, उसे समझने में मदद करती हैं|

कहानियों का दुनिया बहोत ही विस्तृत होता है| कहानियां बहुत सी अलग-अलग प्रकार की होती हैं| कुछ कहानियां हमें एक सीख देती हैं जबकि कुछ कहानियां हमें एक बहुत अच्छी कहानी सुनाती हैं| कुछ कहानियां short होती हैं जबकि कुछ कहानियां बहुत बड़ी होती हैं|

कहानियां भी विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और देशों में भिन्न-भिन्न होती हैं| कुछ खास उल्लेखनीय कहानियां होती है जैसे कि हमारे भारत की पंचतंत्र कहानियां, आकाशवाणी कथाएं, अलिफ लैला कथाएं, बैताल पच्चीसी और बिरबल की कहानियां विश्व भर में जानी जाती हैं|

दोस्तो आप बड़े हो या फिर एक kids हो हमारी कहानियां आप सभी के लिए है| हम हमारे लेख में आप सभी के लिए कुछ Moral और मजेदार कहानियां लेखर आए है| यदि आप भी hindi Shories पढ़ने के शौकीन है तो हमारे लेख को पढ़े और Bast Story in hindi का मज़े ले|

Table of Contents

  • Short Stories For Kids In Hindi
    • चूहे और बिल्ली की कहानी – Short Hindi Story with Moral
    • दो सच्चे दोस्तो की कहानी Bast Friend short stories in Hindi.
    • दो मेंढकों की प्रेरणा दायक कहानी – Short Animal Inspirational Stories in Hindi
    • मूर्ख गधा की कहानी – Simple Short Motivational Story in Hindi
    • मुर्गा की अकल की कहानी – Very Short Motivational Story In Hindi
    • लालची शेर की कहानी – Short Stories in Hindi For Kids
    • तितली की अकल की कहानी – Hindi Short Stories with Moral in Hindi
    • मेहनत का फल की कहानी – Motivational Story In Hindi For Kids
    • लोमड़ी और अंगूर की कहानी – Good Shorts Moral Story in Hindi
    • रास्ते में आई बाधा की कहानी – Short Moral Stories for adults in Hindi
    • हाथी और उसके दोस्त की कहानी – Short Moral Stories in Hindi For Class 1
    • बीस हजार हाथी कि कहानी – Moral Stories in Hindi with Moral
    • अच्छे लोग बड़े लोग की कहानी – Small Moral Stories in Hindi
    • एक बूढ़े आदमी की कहानी – Very Shorts Motivational Stories in Hindi
    • लोमड़ी और सारस की कहानी – Inspirational Short Moral Stories In Hindi
    • चेतक की कहानी – Small Short Stories In Hindi
    • चिड़िया की परेशानी की कहानी – Short Moral Stories In Hindi For Class 2
    • अकबर और बीरबल की कहानी – Akbar Birbal Short Moral Stories in Hindi
    • लकड़हारा और सुनहरी कुल्हाड़ी की कहानी – Moral Stories in Hindi in Short
    • काबिलियत की पहचान कहानी | Motivational Short Moral Stories in Hindi
    • लोमड़ी और सारस की कहानी – Inspirational Short Moral Stories In Hindi
    • अहंकारी गुलाब की कहानी – Good Short Moral Stories In Hindi

Short Stories For Kids In Hindi

Short Stories in hindi

यदि आप एक छोटे Kids हो या माता पिता, हम आपकों बेहतरीन Shorts Stories of hindi से रूबरू कराने वाले है| इस लेख में हमने “Short Inspirational Stories in hindi” आपके लिए प्रस्तुत किया है| इस कहानियों को सभी उम्र के लोग देख सकते है लेकिन खासकर ये Hindi Stories बच्चो के लिए लिखा गया है|

चूहे और बिल्ली की कहानी – Short Hindi Story with Moral

एक गांव में एक बिल्ली और उसके साथ चूहे का एक झुंड रहता था| वे एक ही घर के अलग-अलग कमरों में वे रहते थे और सामान बांटते थे|

बिल्ली बहुत ही आलसी थी और समय बिताने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करती थी| वह अपने दिन भर कोई न कोई सुखद जगह तलाशती रहती थी|

दूसरी ओर, चूहे बहुत ही मेहनती थे और उन्होंने अपने घर का सामान बचाने के लिए बहुत सारे उपाय किए|

एक दिन, चूहे को अपने घर में रह रहे सभी चूहों के बारे में चिंता हुई| वह सोचने लगा कि वह अपने घर के चूहों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ और भी करना होगा| उसने सोचा कि अगर उसके घर में कोई बड़ा सांप आ जाए, तो उसे कैसे दूर किया जाएगा|

चूहे ने बिल्ली को अपनी समस्या बताई और उससे सलाह मांगी| बिल्ली ने चूहे को सलाह दी कि उसे एक छोटी सी लकड़ी का टुकड़ा लेकर उसे अपने घर में रखना चाहिए|

चूहे को यह समझ में नहीं आया कि एक छोटी सी लकड़ी से भला क्या होगा| एक दिन घर में सांप आ गया और चूहों को खाने लगा और एक एक सारे चूहों का खा गया|

सीख

यदि आप किसी से कोई सलाह लेते है और वो सलाह आपको समझ में नहीं आती है तो आप दोबारा पूछ सकते है और उस व्यक्ति की बातो को समझने की कोशिश कर सकते है|

जैसे कि चूहे को बिल्ली ने एक लाठी अपने घर में रखने की सलाह दी थी| यदि चूहे अपने साथ लाठी रखते तो सांप के आने पर सारे चूहे मिलकर सांप को मार कर अपनी जान बचा लेते लेकिन बिल्ली कि उन्होंने नहीं माने और सारे चूहों कि जान चली गई|

>>यूटयूब चैनल टॉपिक list?

>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?

>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?

दो सच्चे दोस्तो की कहानी Bast Friend short stories in Hindi.

एक गाँव में दो बच्चे रहते थे| उनका नाम लव और कुश था| वे दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे|

एक दिन, लव और कुश अपने दोस्तों से मिलने गए थे जो उन्हें नदी के किनारे बुलाए थे| नदी के किनारे पहुँचकर लव और कुश ने अपने दोस्तों के साथ बहुत मजे किया| वे नदी में पानी में खेलते रहे और अपनी मस्ती का लुत्फ उठाते रहे|

लेकिन जब रात होने लगी तो उन्होंने घर जाने का फैसला लिया, लेकिन जब वे अपने घर जाने लगे तो दोनों ने अपने दोस्तों को लगा कि हम अपने दोस्तो को कहीं भूल गय है| उन्होंने अपने दोस्तों को ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले|

तब लव और कुश बहुत ही दुखी हो गए थे| वे नदी में फिर से जाने का फैसला करते हैं लेकिन इस बार वे अपने दोस्तों से बिछड़ने नहीं चाहते थे| इसलिए वे नदी में जाने से पहले एक दूसरे के हाथ पकड़ लिए थे|

बहुत ढूढने के बाद जब वो दोस्त लव और कुश को नहीं मिले तब वो अपने घर आकर अपने माता पिता को पूरी बात बताई और उन्होंने तुरंत जाकर बाकी के दोस्तो को खोजा और अपने अपने घर तक पहुंचाए|

सीख

जब भी आप अपने घर से खेलने की लिए जाए तो हमेशा अपने दोस्तो के साथ एक साथ रहे| अगर आप अपने दोस्तो से बिछड़ जाए तो अपने माता पिता या अपने से किसी बड़े को जरूर बताए|

यदि लव और कुश अपने दोस्तो से बिछड़ने कि बात अपने घर आकर नहीं बताते तो उन दोस्तो के साथ रात के अंधेरे में कुछ भी हो सकता था|

दो मेंढकों की प्रेरणा दायक कहानी – Short Animal Inspirational Stories in Hindi

एक बार एक नदी में दो मेढ़क रहते थे| उनमें से एक बहुत उतावला था जबकि दूसरा थोड़ा सोचने-समझने वाला समझदार मेंढ़क था|

एक दिन की बात है, उतावला मेढ़क नदी के किनारे बैठा था| उसने अपने मित्र से कहा, “मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि हम अपने जीवन में क्या कर रहे हैं| क्या हमें यहां बैठकर बस वक़्त बिताना चाहिए?”

दूसरे मेढ़क ने उसे समझाया, ” यहां सिर्फ बैठकर अपने जीवन के बारे में सोचते रहने से कुछ नहीं होगा| हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करना चाहिए|”

उतावला मेढ़क ने पूछा, “लेकिन हमारे पास तो कोई लक्ष्य नहीं है|”

दूसरा मेढ़क ने कहा, “हमें अपने लक्ष्य का चुनाव करना होगा और उसे पाने के लिए मेहनत करना चाहिए| हम एक साथ मिलकर सही तरीके से काम करेंगे|”

उन्होंने अपने लक्ष्य के बारे में सोचा और तय किया कि वे नदी के दूसरे किनारे तक जाएंगे| वे दोनों मेहनत करते रहे और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे|

दोनों मेढ़कों ने एक साथ मिलकर नदी को पार किया और नहीं के दूसरे किनारे तक पहुंच गए|

सीख

बैठे बैठे सोचते रहने से कुछ हासिल नहीं होता है| यदि आपको अपनी जिंदगी में कुछ बनना है तो आपको अपना एक लक्ष्य बनाना होगा और उस लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत भी करनी पड़ेगी, क्योंकि कहते है न कहीं पहुंचने के लिए घर से निकला पड़ता है|

यदि आप अपने घर में बैठे रहे तो आप कभी भी कहीं नहीं पहुंच पाओगे| इसलिए सभी का अपनी जिंदगी में एक ऐसा लक्ष्य होना चाहिए, जिसके लिए आप कुछ भी करने के लिए तैयार हो| पागलपन की हद पार कर दो|

मूर्ख गधा की कहानी – Simple Short Motivational Story in Hindi

एक बार एक गांव में एक मूर्ख गधा रहता था| वह बहुत ही नासमझ था और सभी लोग उसे मजाक भी बनाते थे|

एक दिन, गधा सोचा कि उसे भी कुछ करना चाहिए जिससे उसकी बुद्धि बढ़े ओरोग उसका मजाक न बनाए| उसने सोचा कि वह बड़े बुद्धिमान लोगों से मिलकर उनसे कुछ सीख सकता है|

उसने पास के गांव में हो रहे एक सम्मेलन में भाग लिया जहां बहुत सारे बुद्धिमान लोग मौजूद थे| उसने वहां जाकर एक प्रश्न पूछा, “मैं एक मूर्ख गधा हूँ, कृपया मुझे कुछ बुद्धिमान बनाने का तरीका बताएं|”

एक बुद्धिमान व्यक्ति ने उससे पूछा, “अगर तुम एक बुद्धिमान बनना चाहते हो तो पहले यह जान लो कि तुम मूर्ख हो|”

गधा उस व्यक्ति की बात से थोड़ा उलझा पर उसने समझा कि यदि वह बुद्धिमान बनना चाहता है तो उसे अपनी मूर्खता से निपटना होगा|

उसने उस व्यक्ति के कहे अनुसार किया और उसकी मूर्खता को दूर करने का प्रयास किया| वह धीरे-धीरे अधिक ज्ञानी और बुद्धिमान बना|

सीख

आप जैसे हो वैसे ही रहो ये तो सभी कहते है लेकिन यदि आपके अंदर कुछ कमी है तो सबसे पहले आप अपनी उस कमी को स्वीकार करो|

आजकल लोगों को किसी दूसरे की गलती बड़ी आसानी से दिख जाती है लेकिन बड़ी जब अपनी आती है तो वे लोग अपनी गलती को स्वीकार ही नहीं पाते है|

जैसे कि हमारी इस कहानी में जो गधा है उसे पता था कि उसमे कुछ कमी है जिससे लोग उसका मजाक बनाते है| गधे ने अपनी गलती को सुधारा और वह बुद्धिमान हो गया|

मुर्गा की अकल की कहानी – Very Short Motivational Story In Hindi

एक जंगल में एक मुर्गा रहता था जिसकी अकल बहुत ही कमजोर थी| वह सभी अन्य पशुओं से बहुत पीछे था जब बात अकल और बुद्धि की आती थी|

एक दिन उस मुर्गे को अपनी अकल की कमजोरी के बारे में चिंता हुई| वह चाहता था कि वह भी अन्य पशुओं की तरह बुद्धिमान बने|

वह अपने मित्र में से एक साँप से राय लेने का निर्णय लिया| साँप बहुत ही बुद्धिमान था| वह मुर्गे की मदद करने के लिए तैयार था|

साँप ने मुर्गे से कहा, “तुम्हारी अकल की कमजोरी उस वजह से है कि तुम नए अनुभवों का सामना नहीं करते हो| इसलिए तुम्हें नए अनुभवों को देखने की कोशिश करनी चाहिए|”

उसने अगले दिन से बाहर निकलना शुरू किया और अन्य पशुओं को देखने लगा| वह जंगल के हर कोने को घूमता था और नए अनुभवों से भरा जीवन जीना शुरू कर दिया|

वह अब बहुत ही समझदार हो गया था और सभी पशुओं की बातें समझता था| उसे अब सभी अन्य पशुओं से बहुत सम्मान मिलने लगा था|

सीख

एक जगह बैठे बैठे रहने से बुद्धि का विकास नहीं होता है|

लालची शेर की कहानी – Short Stories in Hindi For Kids

एक जंगल में एक शेर रहता था जो बहुत लालची था| वह अपने आस-पास के सभी संसाधनों का अधिकतम फायदा उठाना चाहता था और किसी के साथ अपना खाने का हिस्सा शेयर नहीं करना चाहता था|

एक दिन उस शेर ने देखा कि उसके आस-पास कुछ लोग एक साथ खुश होकर किसी बात पर बातचीत कर रहे थे| शेर कुछ देर वहां खड़ा रहा, उनसे जो बातें हो रही थीं, समझने की कोशिश करता हुआ|

वह जल्दी से उनसे मिलने के लिए जा पहुँचा और उनसे पूछा, “तुम लोग इतने खुश क्यों हो रहे हो?”|

उन्होंने उत्तर दिया, “हम खुश हैं क्योंकि हमने अपने संसाधनों का बाँटवारा कर दिया है| हमने एक दूसरे के साथ शेयर किया है और अब हमें समृद्धि मिल रही है|”

शेर ने इस से बहुत सीख ली| उसे यह समझ में आया कि अपने आस-पास के लोगों के साथ अपना संसाधन साझा करने से हम सबको फायदा होता है| वह लालच से दूर चला गया और अपने संसाधनों का बाँटवारा करने लगा|

सीख

लालच करने से कुछ भी नहीं मिलता है| यदि खुश रहना है तो अपनी चीजों को एक दूसरे के साथ बांटना सीखो|

तितली की अकल की कहानी – Hindi Short Stories with Moral in Hindi

एक छोटी सी तितली थी जो अपनी ज़िन्दगी में अनेकों संघर्षों से गुज़रती रहती थी| जब वह एक कीड़े से पैदा हुई, तो उसे खाने के लिए उस कीड़े से लड़ना पड़ता था| तितलियों को खाना खोजना और खाना खाने के लिए दूसरे से लड़ना पड़ा| तितली का हर वक़्त कठिनाई से भरा होता था|

फिर एक दिन उसे पूरे विश्वास के साथ खुद को एक शैतान चूहे से लड़ते हुए पाया| चूहा उस तितली को खा जाना चाहता था और तितली को अपनी जान बचाने के लिए उस चूहे लड़ना पड़ा| तितली ने बहुत सारी मेहनत की और चूहे को हराकर उसे मार डाला|

इस घटना से तितली को अचानक अपने आप पर विश्वास हो गया कि वह भी सफल हो सकती है| उसे पता चला कि वह बहुत सारी ताक़त और शक्ति रखती है, और उसे यह सब प्राप्त करने के लिए अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए|

इसके बाद, तितली ने अपनी जानकारी और बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, अपने विश्वास के साथ आगे बढ़ने लगी और अनेकों संघर्ष और चुनौतियों का सामना करके अपने संघर्ष का परिचय दिया|

सीख

यदि आप खुद पर विश्वास करते है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है|

मेहनत का फल की कहानी – Motivational Story In Hindi For Kids

एक गांव में एक गरीब किसान रहता था, जो बहुत मेहनती था लेकिन उसे कभी भी सफलता नहीं मिलती थी| वह बहुत मेहनत करता था, लेकिन फिर भी उसकी खेती से फसल उतनी नहीं होती थी जितनी उसे चाहिए थी|

एक दिन उसने अपने पड़ोसी से बात करते हुए सुना कि उनके पास अच्छे बीज थे| वे उन बीजों का इस्तेमाल करते थे और उनकी खेती में उत्पादकता बढ़ गई थी| किसान ने यह सुनते ही उनसे बीज मांग लिए और अपनी खेती में उन बीजों का इस्तेमाल करने लगा|

बीजों के इस्तेमाल से उसकी खेती में वाकई बहुत फर्क पड़ा| उसकी फसल बढ़ गई और उसे अधिक मुनाफा मिलने लगा| उसने सोचा कि बीजों के इस्तेमाल से उसके सफल होने की ये वजह है|

उसके बाद से, वह न तो सोता था न ही अपने काम में कोई चूक करता था| वह अपने काम में बहुत मेहनत करता था और उसके अच्छे फल भी होते थे| इस तरह वह अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने लगा|

सीख

यदि किसी काम को करने में सफलता न मिले तो अपने काम करने के तरीके को बदल देना चाहिए|

लोमड़ी और अंगूर की कहानी – Good Shorts Moral Story in Hindi

एक बार एक लोमड़ी जंगल में घूम रही थी| वह खाने के लिए कुछ ढूंढ रही थी जब उसने एक अंगूर के पेड़ पर लटकते हुए अंगूर देखा| उसे अंगूर बहुत पसंद था, लेकिन पेड़ बहुत ऊंचा था जिससे वह उसे नहीं तोड़ सकती थी|

लोमड़ी ने सोचा कि वह कुछ रचनात्मक तरीके से अंगूर को पाने का तरीका निकाल सकती है| उसने एक प्लान बनाया जिसमें वह अंगूर को पाने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गई और गति से पेड़ के नीचे नाचने लगी|

अंगूर उसे देखकर चिंतित हो गया कि लोमड़ी उसे छीन न ले जाए| तो वह उसे बोला, “हाय लोमड़ी! आप क्या कर रहे हैं?”

लोमड़ी ने उत्तर दिया, “मैं सिर्फ थोड़ी देर के लिए खुशी से नाच रही थी| आप कुछ बुरा न समझें|”

अंगूर को लोमड़ी का उत्तर समझ में नहीं आया था और वह फिर से अपने काम में लग गया|

लोमड़ी बहुत देर तक उछालती रही और अंत में अंगूर का गुच्छा को उसने तोड़ ही लिया और देखते हो देखते पूरे अंगूर को खा गई|

सीख

कभी किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए|

रास्ते में आई बाधा की कहानी – Short Moral Stories for adults in Hindi

एक बार एक युवक अपने गांव से दूसरे गांव जाने के लिए निकला| रास्ते में उसे एक बड़ी बाधा मिली जो उसे आगे नहीं बढ़ने दे रही थी|

उसने कुछ देर रुककर सोचा और फिर सोचा कि उसे बाधा से निपटना होगा| उसने अपने नजदीकी पेड़ से थोड़ा सा लकड़ी काटकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया|

फिर उसने उन छोटे टुकड़ों को सबके साथ इकट्ठा कर दिया और उन्हें एक स्तंभ की तरह बाधे के सामने खड़ा कर दिया| फिर उसने एक स्तंभ के साथ दूसरा स्तंभ खड़ा कर दिया| वे स्तंभ अब बाधे के आसपास एक नकाब की तरह खड़े थे|

अब बाधा युवक को आगे बढ़ने दे रही थी, उसने सोचा कि यह तो बहुत आसान था| वह खुश था कि उसने समस्या का समाधान ढूंढ लिया था|

सीख

हमारी सभी समस्या का हल हमारे पास ही होता है| अगर हम समस्याओं के सामने आते हैं तो हमें उन्हें हल करने के लिए उन्हें संभालना होता है और नया समाधान ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए|

एक बार एक हाथी जंगल में रहता था। वह अकेला रहना पसंद नहीं करता था और उसके कुछ अच्छे दोस्त थे जिन्हें वह अपने साथ खेलता था। इनमें से उसका सबसे अच्छा दोस्त एक बंदर था।

हाथी और उसके दोस्त की कहानी – Short Moral Stories in Hindi For Class 1

हाथी और बंदर दोनों साथ साथ खेलते थे और अपने जीवन का लुफ्त उठाते थे| एक दिन, हाथी और बंदर एक बड़े नदी के पास खेल रहे थे| बंदर नदी में चले जाने का मजा ले रहा था, जबकि हाथी तट पर खड़ा रहा| अचानक, एक बड़ा बाघ उनके पास आया और बंदर को उठा लेकर भागने लगा|

हाथी देखकर बहुत चिंतित हुआ और बंदर को बचाने के लिए बाघ के पीछे-पीछे भागने लग|। बाघ थक गया था और अंततः भागना छोड़ दिया, जिससे बंदर अस्त-व्यस्त हो गया था| हाथी उसे ढूंढ़ते हुए नदी के किनारे ले गया और उसे बचाया|

बंदर हाथी को धन्यवाद देते हुए बोला, “धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त, आपने मुझे बचाया|

सीख

समस्या चाहे जैसी भी हो हमें हर परिस्थिति में अपने सच्चे दोस्त का साथ देना चाहिए|

बीस हजार हाथी कि कहानी – Moral Stories in Hindi with Moral

एक बार एक वन में बीस हजार हाथी रहते थे| वे सभी एक झुंड में रहते थे और अपने दोस्तों के साथ रहना पसंद करते थे| एक दिन, उनकी झुंड में एक बड़ी समस्या हुई। उन्हें अपने घास के फील्ड तक जाना था, लेकिन उनके रास्ते में एक नदी थी जो बहुत खतरनाक थी|

वे सोचते थे कि वे कैसे इस नदी को पार करेंगे, क्योंकि यह नदी बहुत गहरी थी और उसकी धार बहुत तेज थी| उन्होंने बहुत सोचा, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला|

तब एक बड़ा हाथी ने सभी हाथियों को एकत्रित किया और उनसे कहा, “दोस्तों, हम इस नदी को पार करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे|

हमें एक समान निश्चित स्थान पर खड़े होना होगा, फिर हम साथ मिलकर नदी के पार जाने की कोशिश करेंगे|”

वे सभी सहमत थे और उन्होंने एक बड़ी ऊँची चोटी पर जाकर खड़े हो गए| फिर वे सब एक साथ मिलकर नदी के पार जाने की कोशिश करने लगे|

हाथियों ने मुश्किल समय में साथ दिया और नदी के दूसरे किनारे तक पहुंच गए|

सीख

एकता और साहस में बड़ी ताकत होती है|

अच्छे लोग बड़े लोग की कहानी – Small Moral Stories in Hindi

एक बार एक गांव में एक अच्छा व्यक्ति रहता था, जिसके पास एक छोटी सी दुकान थी| उसकी दुकान में सभी लोग खुश रहते थे, क्योंकि उसने बहुत स्वयंसेवा किया था और उन्हें हमेशा श्रद्धापूर्वक बात करता था|

एक दिन, एक बुरा व्यक्ति दुकान में आया और दुकानदार से कुछ सामान खरीदने की बात की| लेकिन उस बुरे व्यक्ति ने धोखाधड़ी की और दुकानदार से पैसे लेकर बाहर निकल गया|

दुकानदार को बुरा लगा, लेकिन उसने अपनी शिकायत नहीं की| बल्कि उसने सोचा कि यदि उस बुरे व्यक्ति को उसके किए गए कार्य का उत्तरदायी बनाया जाए तो उसे समझ में आएगा कि धोखाधड़ी करने से कोई फायदा नहीं होता|

इसलिए, दुकानदार ने उस बुरे व्यक्ति को फिर से अपने दुकान में बुलाया और उससे कुछ सवाल करने लगा| बुरा व्यक्ति शर्मिंदा हुआ और अपनी गलती स्वीकार करते हुए उससे माफी मांगते हुए दुकानदार के साथ दोस्ती कर ली|

सीख

कभी किसी कि गलती पर उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए बल्कि उसे गलती करने का एहसास दिलाना चाहिए|

एक बूढ़े आदमी की कहानी – Very Shorts Motivational Stories in Hindi

एक बूढ़ा आदमी एक छोटे से गांव में अकेला रहता था| बुजुर्ग होने की वजह से वह बहुत दिनों से अपनी पेंशन से जीवन यापन कर रहा था और अकेलापन महसूस करता था| उसके पास कोई परिवार नहीं था जो उसकी मदद कर सके या उसकी सेवा कर सके|

एक दिन उसने देखा कि गांव के बच्चे मजे से खेल रहे हैं उनमें से एक बच्चा झाड़ी में फंस गया है| तब वह बुजुर्ग आदमी उस बच्चे को उस झाड़ी से बचाने के लिए प्रयास करने लगा, लेकिन उसे नहीं हो पा रहा था|

बूढ़े आदमी ने उस बच्चे को बचाने के लिए अपने सारे शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उसे बाहर निकाला| बच्चा सहायता के लिए बहुत आभारी था और उसने बूढ़े आदमी के साथ दोस्ती कर ली|

उस दिन से बूढ़े आदमी को गांव के सभी बच्चों ने अपना बचपन दोहराना शुरू कर दिया| उन्हें बूढ़े आदमी की सेवा करने का बड़ा मौका मिला था| उन्होंने उसकी मदद की और उसे नई उमंग और उत्साह से भर दिया|

सीख

आपकी एक छोटी सी कोशिश आपका पूरा जीवन बदल सकती है|

लोमड़ी और सारस की कहानी – Inspirational Short Moral Stories In Hindi

एक बार एक जंगल में लोमड़ी और सारस रहते थे| लोमड़ी सारस को दिन भर चिढ़ाती थी और सारस इससे परेशान हो गया था|

एक दिन सारस ने लोमड़ी से कहा, “तुम मुझे दिन भर क्यों चिढ़ाती हो| मैं इससे तंग आ गया हूँ| कृपया अब मुझे चिढाना बंद करो|

लोमड़ी ने सारस से चिढ़ाने का कारण बताया कि तुम हद से ज्यादा बातें करते हो और तुम्हें समय नहीं मिलता कि मेरी बातो का मुझे जवाब दो|

यदि तुम चाहते हो कि में तुम्हे चिढाना बन्द कर दू तो तुम सिर्फ अपने ज्यादा बोलने कि आदत को कम कर दो, तो मैं तुम्हें नहीं चिढ़ाऊंगी|”

सारस ने लोमड़ी के उपाय को मान लिया| उसने अपने शब्दों से कम बात करना शुरू कर दिया और उसके बाद से लोमड़ी उसे नहीं चिढ़ाती थी|

धीरे-धीरे सारस के जीवन में एक बदलाव आया| वह ज्यादा शांतिपूर्ण हो गया था और उसके दोस्त भी बन गए थे| वह लोमड़ी की सलाह को मानते हुए और उससे सीखते हुए अपनी आदतों को सुधारने लगा|

सीख

अपने काम से कम रखो, बेकार की बातें मत करो|

चेतक की कहानी – Small Short Stories In Hindi

चेतक एक बहुत ही साहसी हिरण था| वह जंगल का राजा माना जाता था, लेकिन एक दिन, गांव के लोगो द्वारा चेतक को शिकार किए जाने की खतरा हो गयी|

चेतक ने अपने साथियों को भी जोखिम में डालते हुए जंगल के अन्य क्षेत्र में रवाना होने का फैसला किया| रास्ते में चेतक की बहादुरी की कहानी अगले पीढ़ियों तक पहुँच गई| जंगल में रहने वाले सभी जानवर उसे बहुत अधिक सम्मान देने लगे|

चेतक और उसके साथियों ने अपनी नई निवास स्थान का चयन किया और जंगल के नए क्षेत्र में बसने लगे| उन्होंने अपनी नई जगह पर एक नया समुदाय बनाया जो सभी जानवरों को समान तरीके से खुश रखता था|

सीख

इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और नई चुनौतियों से निपटने की क्षमता रखनी चाहिए|

चिड़िया की परेशानी की कहानी – Short Moral Stories In Hindi For Class 2

एक बार एक छोटी सी चिड़िया थी जो एक जंगल में रहती थी| वह दिन भर नाचती फिरती थी और जंगल के अन्य प्राणियों से मिलती जुलती रहती थी|

एक दिन उसने एक झुंड में चलती हुई बड़ी सी चिड़ियां देखीं जो जंगल के ऊपर से उड़ रही थीं| उसे देखकर वह भी ऊपर उड़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन उसके पंख बहुत छोटे थे और वह उड़ नहीं पाई|

उसने अन्य चिड़ियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह पौधों के बीच रहने वाली एक दूसरी चिड़िया है जो उससे बड़ी होती है और उसे उड़ाने में मदद कर सकती है|

उस दिन से वह छोटी चिड़िया बड़ी चिड़िया से मिलने और उससे उड़ान भरने के लिए मदद मांगने लगी| बड़ी चिड़िया ने उसे प्रेरित किया और उसे बताया कि वह जितनी ऊँचाई पर उड़ना चाहती है, उससे थोड़ा से ऊपर उड़ने के बाद अपने पंख बंद करना होगा| उसके बाद वह नीचे उतरने लगेगी|

सीख

अपनी परिस्थिति को बदलने के लिए अपने से बड़े और ज्यादा सफल लोगो की संगत करनी चाहिए|

अकबर और बीरबल की कहानी – Akbar Birbal Short Moral Stories in Hindi

अकबर बादशाह और बीरबल के बीच एक बार एक मनोरंजक वार्ता हुई| बीरबल ने अकबर से एक सवाल पूछा, “जहां तक मेरा ज्ञान है, दुनिया में सबसे खुशहाल आदमी वह है जो ना तो धनवान हो, ना ही शक्तिशाली और ना ही सुन्दर, फिर भी वह सबसे खुशहाल है|”

अकबर ने इस पर विचार किया और उन्होंने बीरबल से पूछा, “तो फिर वह आदमी कौन हो सकता है?” बीरबल ने बताया, ” जो आदमी अपने जीवन में संतुष्ट होता है, जो अपनी खुशी में जीता है, जो दूसरों को खुश करने में अपना समय नहीं गवाता है”|

अकबर ने इस सवाल का जवाब समझा और उन्होंने अपने लोगों को यह समझाया कि जीवन में संतुष्टि की प्राप्ति हमेशा महत्वपूर्ण होती है|

उन्होंने अपने लोगों को समझाया कि जो लोग धनवान या शक्तिशाली होते हैं, वे अक्सर संतुष्ट नहीं होते हैं, जबकि जो लोग जीवन में संतुष्ट होते हैं, वे हमेशा खुश और सुखी रहते हैं|

सीख

आपके पास जो है उसी में संतुष्ट रहे, ऐसा करने से आप हमेशा खुश रहेंगे|

लकड़हारा और सुनहरी कुल्हाड़ी की कहानी – Moral Stories in Hindi in Short

यह कहानी दो दोस्तों के बारे में है जो एक गांव में रहते थे|

दोनों को लकड़ी बांधने का काम मिला था| एक दिन, एक दोस्त को लकड़ियों को बांधते समय एक सुनहरी कुल्हड़ी मिली तो वह बहुत खुश हो गया|

दूसरा दोस्त जो अपना काम कर रहा था, वो ये सब देख रहा था और उसने पूछा, “इस सुनहरी कुल्हाड़ी को लेकर तुम क्या करोगे?”

पहला दोस्त जवाब देता है, “इसे मैं रख लूंगा| यह इतनी सुंदर है, इसे मैं अपने घर में रख लूंगा।”

दूसरा दोस्त उससे पूछता है, “लेकिन यह सुनहरी कुल्हाड़ी तुम्हारे क्या काम आएगी?”

पहला दोस्त इस पर उत्तर नहीं दे पाता| उसे इस बारे में सोचने के लिए कहा जाता है|

दूसरा दोस्त जवाब देता है, “इसे मैं बेच दूंगा और इस पैसे से कुछ ऐसी चीजें खरीदूंगा जो मुझे असली लाभ दे सकती हैं|” में इस कुलहड़ी को बेचने से मिले पैसों से आपका एक घर बनाऊंगा और कुछ खेत भी खरीदूंगा|

पहला दोस्त इस विचार से सहमत नहीं होता है|

सीख

यदि हमारे पास पैसे आए तो हमे उन पैसों से अपनी जरूरत का समान लेना चाहिए| न कि उन पैसों को अपनी खुशियों के लिए बाद रखा रहने दो|

काबिलियत की पहचान कहानी | Motivational Short Moral Stories in Hindi

एक बार एक शिकारी एक जंगल में घूम रहा था| वह एक बाघ का शिकार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन बाघ बहुत तेज था और वह उसे पकड़ने में नाकामयाब रह गया|

उस शिकारी को बाघ को पकड़ने का तरीका नहीं मालूम था, इसलिए वह एक बुजुर्ग से मिलने गया जो उस जंगल में ही रहता था|

शिकारी ने बुजुर्ग से कहा, “मैंने बाघ का शिकार करना चाहा लेकिन मैं नाकामयाब रहा|

क्या आप मुझे शिकार करने का तरीका बता सकते हैं?”

बुजुर्ग ने शिकारी से पूछा, “क्या तुम यह जानते हो कि किसी बाघ की काबिलियत क्या होती है?”

शिकारी ने कहा, “नहीं मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता|”

बुजुर्ग ने उसे बताया, “बाघ की काबिलियत उसके पंजे में होती है|

जब तक तुम उसके पंजे को पकड़ नहीं सकते, तब तक तुम बाघ को कभी नहीं पकड़ सकते|”

शिकारी ने उस बुजुर्ग के बताए गए तरीके का पालन किया और अगली बार जब वह बाघ का शिकार करने गया तो उसने बाघ के पंजे को पकड़ा और देखते हो देखते उस शिकारी ने बाघ का शिकार कर लिया|

सीख

आप जो भी काम करे, अपने सामने वाले कॉम्पिटीटर की ताकत और कमजोरी का पता लगा ले|

लोमड़ी और सारस की कहानी – Inspirational Short Moral Stories In Hindi

एक बार एक जंगल में एक लोमड़ी और एक सारस रहते थे|

दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे लेकिन अक्सर लड़ाई-झगड़े करते थे|

लोमड़ी हमेशा सारस को बुरी नज़र से देखती थी और सारस को अपने साथ नहीं खेलने देती थी|

एक दिन लोमड़ी ने सारस से कहा, “तुम बहुत मोटी हो और अश्लील रूप से तुम बाते करते हो जो मुझे अच्छा नहीं लगता है|”

सारस को यह बात बहुत बुरी लगी और उसने लोमड़ी से कहा, “तुम बहुत छोटे हो और मुझसे ज्यादा समझदार नहीं हो सकते|

मुझे पता है मैं अच्छे तरीके से बोलती हूँ जो आपको समझ में नहीं आता है|”

लोमड़ी ने जब सारस को दुख पहुंचाया तो उसे खेद हुआ और वह उससे माफी मांगने गयी|

सारस ने उसकी माफी स्वीकार कर ली| दोनों का फिर से दोस्ती हो गया और वे आपस में अच्छे से खेलने लगे|

सीख

कभी किसी का सोच समझकर दिल नहीं दिखाना चाहिए और यदि आपसे गलती हो जाती है तो आप उसे स्वीकार कर ले और माफी जरूर मांग ले|

अहंकारी गुलाब की कहानी – Good Short Moral Stories In Hindi

एक बार एक गुलाब के फूल को बहुत अहंकार हो गया था|

उस गुलाब के फूल को लगता था कि वह बाकी सभी फूलों से ऊंचा होने के कारण बहुत ही सुन्दर और महत्वपूर्ण है|

गुलाब का पेड़ की शाखा ऊपर की तरफ झुकी हुई थी ताकि उसका दृश्य बाकी सभी फूलों से अलग हो सके|

एक दिन, एक चींटी उस गुलाब के पास आयी और उससे बात करने लगी|

चींटी ने कहा, “आप बहुत खूबसूरत हैं| आप हमारी रानी चिटी जैसे दिखते हो|”

चिटी की बात गुलाब को अच्छी नहीं लगी और गुलाब चिटी से नाराज हो गया दिया और कहा, “हमारी तुलना में तुम कुछ भी नहीं हो|

तुम एक छोटी सी चींटी हो, जो हमेशा यहां वहां घूमती रहती हो| मैं बड़ा फूल हूँ जो सभी लोगों की नज़र में ऊपर से नज़र आता हूँ|”

चींटी ने कहा, “तुम सोच रहे हो कि तुम बड़े हो, लेकिन तुम नहीं जानते कि तुम्हारे जैसे फूल रोज तोड़े जाते हैं और उनकी खुशबू उड़ जाती है| जबकि मैं एक छोटी सी चींटी होने के बावजूद लम्बे समय तक जीती रहती हूँ|

सीख

कभी भी अपनी सुन्दरता पर घमंड नहीं करना चाहिए|

इन्हे भी पढ़े

Online Paise Kaise kamaye?

>>Dream 11 app download कैसे करें ?

>>Dream 11 फेंटेसी Point System?

>>IPL Live Score कैसे देखे?

>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?

हमने आपको हमारे लेख Short Stories In Hindi With Moral For Kids में कुछ प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक Stories बतलाई है| आपको हमारे लेख में बताई गई कहानी से क्या सीखने को मिला, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए|

दोस्तो यदि आपके पास हमारे इस लेख से जुड़ी कोई नई और ज्ञानवर्धक कहानी है तो आप हमसे संपर्क करें सकते है| यदि आपको moral stories in hindi में बताई गई कहानी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे|

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • कार्बोहाइड्रेट क्या है इसके कार्य, प्रकार, स्त्रोत और फायदे | Carbohydrates in Hindi
  • Social Media Marketing क्या है | Social Media Marketing In Hindi
  • Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye
  • YouTube app Download and Install कैसे करे | 100% यूटयूब चालू करना है
  • [20 तरीके] यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें | How to grow youtube channel

Recent Comments

No comments to show.

Categories

  • Health
  • Online Earning
  • Other
  • YouTube
©2023 WEBBALAJI | Design: Newspaperly WordPress Theme