नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे लेख Youtube Handle में| दोस्तो यदि आप यूट्यूब इस्तेमाल करते है तो अपने Youtube channel Handle के बारे में जरूर सुना होगा| लेकिन क्या आप जानते है YouTube Handle Kya Hota Hai? YouTube Handle कैसे बनाए?
यदि आपका जवाब नहीं है तो आज इस लेख में हम आपको Youtube Handle से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे| आप यदि यूटयूब हैंडल के बारे में जानना चाहते है तो हमारे लेख को पूरा पढे|
YouTube Handle Kya Hota Hai? (What is YouTube Handle In Hindi)

यूट्यूब हैंडल (YouTube handle) एक नाम होता है जिसके द्वारा एक Youtube Channel की पहचान की जाती है| यूटयूब Handle को यूट्यूब चैनल का एक Unik नाम भी कहा जाता है|
Youtube handle एक यूट्यूब users द्वारा उनके चैनल के नाम के साथ “@” संकेतक जोड़कर बनाया जाता है| जैसे कि यदि आपके यूट्यूब चैनल का नाम “ABCD” है, तो आपका यूट्यूब हैंडल “@ABCD” हो सकता है|
यूट्यूब हैंडल का उपयोग Youtube Creaters के चैनल को खोजने और उन्हें यूट्यूब पर ढूंढने में मदद करता है| Handle यूट्यूब चैनल का एक अंग जैसा होता है जो अन्य Youtube Users को उस चैनल के बारे में URL भेजने के लिए उपयोग किया जा सकता है|
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
यूटयूब का हैंडल लाने का क्या मकसद है?
यूट्यूब हैंडल लाने (YouTube handle) का मकसद सभी Youtube Video Creaters को अपने यूट्यूब चैनल की एक spacial पहचान देना है| जैसा कि हम जानते है यूट्यूब पर लाखों चैनल होते हैं और यूट्यूब हैंडल के जरिए सभी Youtube Users अपने चैनल को आसानी से ढूंढ सकते हैं|
यूटयूब के Creaters अपने यूट्यूब हैंडल का उपयोग अन्य यूटयूब के अन्य Users को अपने चैनल के बारे में बताना और अपने चैनल के लिए Views को प्रमोट करने के लिए भी कर सकते हैं| इसके अलावा, यूट्यूब हैंडल का उपयोग यूटयूब द्वारा अपने Business के नाम से चैनल को पहचानने में भी किया जाता है|
यूट्यूब हैंडल Youtube Creaters के यूट्यूब चैनल की एक विशिष्ट और अनुकूलित पहचान होती है, जो उनकी Youtube पर एक Unik पहचान का हिस्सा बनती है| यदि आप Instagram का इस्तेमाल करते है तो आप जानते होंगे की Instagram पर सभी Users की अलग अलग Id होती है उसी तरह हर यूटयूब Channel Creaters के चैनल की पहचान देना है|
यूटयूब हैंडल को कब लॉन्च किया गया?
यूटयूब हैंडल को भारत में 14 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है|
यूटयूब handle को यूट्यूब द्वारा अपने Users के लिए एक उपयोगी फीचर के रूप में नम्बर 2022 को लॉन्च किया गया है| youtube हैंडल के आने से पहले सभी Youtube Creaters को अपने चैनल के लिए अपने नाम का उपयोग करना पड़ता था|
जिससे उनके नाम से मिलते जुलते यूटयूब पर कई ओर channel बना लिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें उनके यूट्यूब हैंडल का उपयोग करके अपने चैनल को पहचानने में आसानी हो जाती है|
हम यूटयूब हैंडल की अधिकतम लंबाई क्या रखे?
यूट्यूब हैंडल की अधिकतम लंबाई 30 Character होती है| यूटयूब अपने हर Creaters को अपने चैनल को पहचानने के लिए handle के रूप में एक Unik नाम प्रदान करता है, जो अपने चैनल की पहचान बनता है|
इस नाम का उपयोग करते हुए, यूट्यूब के सभी Users के चैनल का URL तैयार करता है जो अन्य youtube Viewers को अपने यूट्यूब चैनल तक पहुंचने में मदद करता है|
अपने यूट्यूब हैंडल का चयन करते समय, Youtube creaters को ध्यान में रखना चाहिए कि उनके channel के हैंडल की लंबाई 30 character से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
>>यूटयूब चैनल monetization Problem कैसे सॉल्व करे?
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
यूटयूब हैंडल के क्या फायदे है?
यूट्यूब हैंडल के आने से Youtube के सभी Users को उनके यूट्यूब चैनल को पहचानने में मदद मिलती है और अपने चैनल को अन्य Youtube users से अलग बनाने में मदद भी मिलती है|
यूटयूब हैंडल बनाने के फायदे
- आपके Channel की अलग Branding और पहचान बनती है – यूट्यूब हैंडल एक उपयोगी टूल होता है जो के उपयोगकर्ताओं को अपने चैनल को पहचानने में मदद करता है| इससे आप अपने चैनल को एक ब्रांड के रूप में बनाने में मदद मिलती है|
- आपका Channel की Populerty बढ़ती है – किसी भी चैनल के यूट्यूब हैंडल के माध्यम से उनके चैनल का URL साझा करके अपने चैनल को यूटयूब के अन्य Users तक आसानी से पहुंचा पाते है| यह आपके चैनल को अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद करता है जो उनके वीडियो को देखना चाहते हैं|
- हैंडल के कारण आपके यूट्यूब चैनल का पता लगाना आसान होता है|
यूटयूब हैंडल बनाने के नुकसान –
YouTube Handle का वर्तमान में कोई नुकसान सामने नजर तो नहीं आया है परंतु अगर आप अपना YouTube Channel का Handle Select करने में देर कर देते हैं तो आपका मनपसंद Handle Name कोई और ले लेता है|
तो फिर आपको हमेशा के लिए वह Handle Name नहीं मिलेगा। जिसका हरजाना आपको हर समय भुगतना पड़ सकता है इसलिए जल्दी से अपने YouTube @Handle को तुरंत बना ले|
यूटयूब चैनल हैंडल कैसे बनाते हैं?
यूट्यूब हैंडल बनाना बहुत आसान है। यदि आप भी अपना यूटयूब handle बनाना चाहते है तो निम्नलिखित staps के माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं –
- यूट्यूब app से Google Id द्वारा लॉगिन करें|
- अब आप अपने youtube प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें|
- अब आप Your channel पर क्लिक करे|
- अब आपको आपके Channel name के बगल में एक “Edit” बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करें|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपने चैनल के नाम को बदल सकते हैं और अपने यूट्यूब हैंडल को सेट कर सकते हैं|
- अपने नए हैंडल को सेट करने के लिए, अपने पसंदीदा हैंडल को टाइप करें और “Create channel URL” पर क्लिक करें|
- यदि यह हैंडल पहले से ही किसी अन्य यूट्यूब उपयोगकर्ता द्वारा लिया गया होता है, तो आपको दूसरे नाम की कोशिश करनी होगी या अन्य उपलब्धता विकल्पों में से एक का चयन करना होगा|
- इसके बाद, आप यूट्यूब चैनल के हैंडल को लिखने के बाद save बटन को क्लिक करे | आपका हैंडल और यूटयूब name अपडेट हो जाएगा|
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
यूटयूब हैंडल कौन बना सकता है?
कोई भी यूट्यूब user जो यूटयूब use करता है वह अपने लिए एक यूट्यूब हैंडल बना सकता है| एक यूटयूब उपयोगकर्ता को यूट्यूब हैंडल बनाने के लिए यूट्यूब चैनल होना आवश्यक होता है|
चैनल बनाने के लिए, यूटयूब User को यूट्यूब पर लॉगिन करना होगा और उसके बाद, वह अपने चैनल के लिए एक हैंडल बना सकता है|
इसके लिए उन्हें सिर्फ यूट्यूब पर account होना चाहिए और अपने पसंदीदा हैंडल को चुनना होगा| यूट्यूब हैंडल एक यूट्यूब उपयोगकर्ता के लिए उनकी पहचान का एक तरीका होता है और अपने हैंडल के माध्यम से उन्हें अपने चैनल को अपनी यूट्यूब audiance के सामने प्रदर्शित करने में मदद मिलती है|
क्या हम अपना यूटयूब हैंडल बदल सकते है?
इसका जवाब है हाँ, आप अपना यूट्यूब हैंडल बिल्कुल बदल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास आपका यूटयूब चैनल का होना जरूरी है|
अपने चैनल के हैंडल को बदलने के लिए आप यूट्यूब एप या वेबसाइट पर अपनी Google id से लॉगिन करें, और अपनी चैनल पेज पर जाएं| फिर आप अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर क्लिक करें और उसके बाद “Edit Profile” बटन पर क्लिक करें|
वहां आपको अपने हैंडल के साथ “Custom URL” बटन मिलेगा| यहां से आप अपने हैंडल को बदल सकते हैं या एक नया बना सकते हैं| ऐसा करते समय आप ध्यान रखें, एक बार आप अपने हैंडल को बदल देंगे तो आपके पुराने हैंडल को कोई और यूटयूब उपयोगकर्ता नहीं चुन सकता है|
अपना यूटयूब हैंडल कैसे बदले?
यूट्यूब हैंडल बदलने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के यूट्यूब app पर लॉग इन करें|
- अब आप अपने यूट्यूब चैनल के प्रोफ़ाइल पर जाएं|
- “Edit on Google” विकल्प पर क्लिक करें|
- “Basic Info” टैब पर जाएं|
- “Edit” पर क्लिक करें जो आपके “Channel URL” के साथ संबंधित होगा|
- “Get a new custom URL” पर क्लिक करें और अपनी वरीयता के अनुसार अपना नया यूट्यूब हैंडल चुनें|
- नए हैंडल को सेट करने के लिए “Claim” पर क्लिक करें|
आपका नया यूट्यूब हैंडल सेट हो जाएगा और आपके चैनल का URL उससे Update हो जाएगा|
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
अपने यूटयूब हैंडल में क्या नाम लिखे?
आप अपने यूटयूब चैनल में आप क्या हैंडल रख सकते है इसे आप इस तरह से समझ सकते है
- नाम के आधार पर हैंडल रखे – यदि आपका चैनल का नाम किसी व्यवसाय से जुड़ा है, तो उसके साथ अपने यूट्यूब हैंडल का नाम जोड़ने से चैनल को ब्रांड करने में मदद मिल सकती है| उदाहरण के लिए, यदि आप फोटोग्राफी से जुड़ा कोई व्यवसाय करते हैं, तो आप अपने हैंडल का नाम “@channel Name” जैसा रख सकते हैं|
- अपने channel के Topic आधार पर हैंडल रखे – यदि आपका चैनल पर आप एक किसी विशेष Topic पर वीडियो बनाते हैं, तो आप अपने यूट्यूब हैंडल के नाम को उस Topic से जोड़ सकते हैं| उदाहरण के लिए, यदि आप Cooking के बारे में वीडियो बनाते हैं, तो आप अपने हैंडल का नाम “@Cooking with Channel Name” जैसा रख सकते हैं|
यूटयूब हैंडल कहा पर दिखाई दिखाई देता है?
आपका यूट्यूब हैंडल आपके यूट्यूब चैनल के नाम के बाद “@” संकेत के साथ दिखाई देगा| जैसे कि, यदि आपका यूट्यूब चैनल का नाम “webbalaji” है और आपने अपना हैंडल “ABCD” रखा है, तो आपका पूरा यूट्यूब हैंडल नाम “ABCD@ABCD” होगा और यह आपके चैनल के नाम के बाद आपके Channel के URL में दिखाई देगा|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
आपको हमारे लेख YouTube Handle Kya Hota Hai? YouTube Handle कैसे बनाए, में दि गई जानकारी कैसे लगी हमें comment बॉक्स में जरूर बताए|
यदि आपको हमारा लेख पसंद आया है और यदि आपका हमारे लेख YouTube Handle Kya Hota Hai, में दि गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है| हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे|