YouTube Se Paise Kaise Kamaye – आप चाहे शहर में रहते है या फिर गांव में, Paise कौन नहीं कमाना चाहेगा और जब बात यूटयूब की आती है तो Youtube से आज बहुत सारे लाखों रुपये महीने के कमा रहे है|
Youtube से पैसे मिलते है यह बिल्कुल सच है और यह बात आप भी जानते होंगे|हमें पता है इसलिए आप यह जानना चाहते है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
क्या आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको यह नही पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है| तो आप आज यूटयूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे|
YouTube Kya hai? (What is A YouTube)
YouTube Online Video Sharing करने वाला एक Platform है जिसमे आप अपनी किसी भी प्रकार की Videos Upload कर सकते हैं| Youtube एक Free Service वाला Platform जिसकी शुरुवात साल 2005 – 2006 में हुई है|
यूटयूब के बारे क्या आप जानते है कि YouTube पर न तो Video Upload करने के लिए पैसे मिलते है और न ही Video देखने के|
Youtube एक ऐसा Platform है जिसमे आपको जिस भी विषय में अच्छा Knowlage है उस विषय पर आप YouTube पर चैनल बनाकर Video द्वारा पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं| यूटयूब Platform का सबसे बड़ा फायदा यह है कि YouTube आपको आपके नाम के साथ पैसा कमाने का मौका देता करता है|
यूटयूब से पैसा कमाने के लिए क्या करे?
अब बात आती है कि लोग यूटयूब से पैसे कैसे कमाते है या यूटयूब से पैसे कब और कैसे मिलते है?
दोस्तो सबसे पहले आप Youtube से पैसे कमाने के लिए इन Staps का पालन करे
- अपना एक Youtube Channel बनाए|
- अब आप यूट्यूब पर Videos Upload करे|
- अपने Youtube Subscribers बढ़ाए|
- यूटयूब के नियमो का पालन करे|
अपना यूटयूब चैनल कैसे बनाए?
यदि आप अपना एक यूटयूब channel बनाना चाहते है तो आप हमारे बताए गए इन निर्देशों का पालन करे
- सबसे पहले, आप यूट्यूब की वेबसाइट Youtube.Com पर जाएं और “Sign in” पर Click करके अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें|
- यूट्यूब के Home Page पर जाएं और “Create a channel” पर Click करें|
- अपने चैनल का नाम लिखे और चैनल लेआउट को चुनें| आप अपने चैनल के लिए अपनी पसंद के अनुसार Channel का Logo भी Upload कर सकते हैं|
- अपने चैनल को Create करने से पहले आप अपने channal के Discription और अपने Social Media की जानकारी जैसे आपके वेबसाइट, ट्विटर अकाउंट, फेसबुक पेज, ईमेल आईडी आदि को जोड़ सकते है|
- अब आप Create channel को Click करे कुछ समय के बाद आपका Channel बनकर तैयार हो जाएगा|
>>अपना यूटयूब चैनल कैसे बनाए?
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
यूटयूब पर वीडियो अपलोड कैसे करे?
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए निम्नलिखित staps का पालन करे –
- सबसे पहले, यूट्यूब वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें|
- अपने यूट्यूब चैनल पर जाएं। चैनल पेज पर “Video Manager” पर क्लिक करें और “Upload Video” पर क्लिक करें|
- अपने कंप्यूटर से वीडियो फ़ाइल को चुनें और उसे अपलोड करें|
- जब आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा, तो आपको अपने वीडियो के लिए विवरण जैसे शीर्षक, विवरण, टैग और थंबनेल जोड़ना होगा|
- अपने वीडियो को विशेष रूप से संपादित करने के लिए, आप यूट्यूब के संपादक का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने वीडियो में संपादन करने के बाद, “Publish” पर क्लिक करके अपने वीडियो को लाइव कर सकते हैं|
- आप अपने वीडियो के लिए गोपनीयता नीति और लाइसेंस शर्तों जैसी setting भी कर सकते हैं|
- अपने वीडियो पर views और Subscriber को बढ़ाने के लिए, आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर सकते है
मोबाइल से यूटयूब वीडियो अपलोड कैसे करे?
आप मोबाइल से भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, यूट्यूब एप्लिकेशन खोलें और लॉग इन करें|
- “Camera” आइकन पर क्लिक करें और “Upload Video” ऑप्शन का चयन करें|
- अपने वीडियो को अपलोड करने के लिए, अपने कैमरा रोल से वीडियो चुनें|
- वीडियो का शीर्षक, विवरण, टैग और थंबनेल जोड़ें|
- अपने वीडियो को अपलोड करने से पहले, आप अपने वीडियो को संपादित करने के लिए विभिन्न फ़िल्टर और संपादन ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं|
- अपने वीडियो को सेटिंग में जाकर गोपनीयता नीति और लाइसेंस शर्तों को सेट करें|
- अंत में, अपने वीडियो को प्रकाशित करने के लिए “Publish” पर क्लिक करें|
ध्यान दें कि वीडियो अपलोड करने से पहले, आपका मोबाइल डेटा प्लान वीडियो फ़ाइल का आकार और अपलोड स्पीड के आधार पर अधिक खर्च कर सकता है, इसलिए वीडियो अपलोड करने से पहले अपने मोबाइल डेटा को जांच ले|
>>यूटयूब चैनल monetization Problem कैसे सॉल्व करे?
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
Youtube Subscriber कैसे बढ़ाएं?
हर नए Youtuber अपना चैनल create करने के बाद यही सोचता है कि Youtube subscriber कैसे बढ़ाएं?
अपने YouTube Subscriber को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित tips का use कर सकते हैं
- निरंतर और बढ़िया Qulity वाली Video ही Upload करे – आपको अपने चैनल में निरंतर और HD Qulity वाली वीडियो उपलब्ध कराने की जरूरत होती है ताकि लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए मजबुर हो सकें|
- अपने वीडियो का tag और discription अच्छी तरह से लिखें – अपने वीडियो का Tag पर डिस्क्रिप्शन जिसे हम हिंदी में विवरण कहते है उसे अच्छे से लिखना चाहिए| जिससे आपके वीडियो को खोजने में मदद करते हैं और अधिक लोगों को आपके चैनल पर लाने में मदद करते हैं|
- सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने चैनल को प्रमोट करें – आप अपने चैनल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं और अधिक लोगों को आपके चैनल पर लाने में मदद कर सकते हैं|
- अपने सब्सक्राइबर्स से बाते करे – आप अपने सब्सक्राइबर्स के साथ बातचीत करते रहे और उन्हें आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं|
- अपने subscriber बढ़ाने के लिए आप अच्छी qulity वाला Video का थंबनेल बनाए जिससे वीडियो को click करने की उम्मीद बढ़ जाती है|
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
यूटयूब के नियमो का पालन करे?
यूट्यूब पार्टनर बनना
यूट्यूब पार्टनर बनने और यूटयूब से पैसा कमाने के लिए आपके चैनल पर 4,000 घंटे देखा जाना चाहिए और आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। जब आप पार्टनर बन जाते हैं तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं|
यूटयूब Users के लिए Youtube के नियम और शर्तें
यूट्यूब की उपयोगकर्ता नीति में बताया गया है कि यूट्यूब पर अपलोड किए गए सभी वीडियो को संग्रहीत और संचालित किया जाता है|
Youtube उपयोगकर्ता संवेदनशीलता, विवादास्पद सामग्री, निजी जानकारी, धमकी, हिंसा और अन्य विषय शामिल होते हैं|
Youtube Content Creaters के लिए नियम और शर्तें
यूट्यूब पर आप जी भी videos को अपलोड करें उन्हें केवल आप स्वयं बनाए क्योंकि उत्पादन या सामग्री के स्वामित्व वाले व्यक्तियों द्वारा अपलोड किया जा सकता है|
अन्य लोगों के सामग्री को अपलोड करना अपराध हो सकता है और ऐसा करने पर उपयोगकर्ता का खाता बंद या फिर चैनल delete भी किया जा सकता है|
YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

क्या आप जानते है कि Youtube Platform पर 1 मिनट कितने समय की विडियोज upload होती होंगी, चलिए हम बतलाते है विकिपीडिया के अनुसार यूटयूब पर हर 1 मिनट में लगभग 300 से 500 घंटे की विडियोज पूरी दुनिया से Upload किए जाते है यानी कि Youtube पर हर एक दिन लाखों video upload किये जाते है| जिनका एक मात्र उद्देश्य यूट्यूब से पैसे कमाना होता है|
यूटयूब से पैसा कमाने के तरीके
- YouTube channel Monetiz करके पैसे कमाए|
- Youtube पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए|
- Youtube Digital Marketing करके यूटयूब से पैसे कमाए|
- Brands Spomsorship करके youtube से पैसे कमाए|
- Youtube पर अपने Course बेचकर पैसे कमाए|
- यूटयूब पर खुदका product बेचकर पैसे कमाए|
- Online Business करके यूटयूब से पैसे कमाए|
- किसी Product का Riviews करके यूटयूब से पैसे कमाए|
- Refer &Earn करके Youtube से पैसे कमाए|
YouTube channel Monetiz करके पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने या फिर यूटयूब पार्टनर प्रोग्राम join करने के लिए, आप सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपके पास एक चैनल हो जिसमें कम से कम 1,000 सदस्य और 4,000 घंटे की Watch time पूरा हो| इसके बाद, आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने चैनल से पैसे कमा सकते हैं|
इस प्रोग्राम में, यूट्यूब आपको अपनी वीडियो से जुड़े विज्ञापनों के लिए पैसे भुगतान करता है| विज्ञापन आपके वीडियो के साथ साथ ही दिखाए जाएंगे और आपकी वीडियो को देखने वाले Youtube usesr से विज्ञापन देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं|
इसके अलावा, आप अपने चैनल के वीडियों पर यूटयूब ads बके अलावा किसी दूसरे platform से भी ads प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए, आपको व्यवसायिक संबद्धता को बढ़ाने और अपने वीडियो को उन लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता होगी जो आपकी निश्चित उपभोक्ता आधारित जनता के लिए उत्पादन या सेवाएं प्रदान करते हैं|
Youtube पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं| एफिलिएट मार्केटिंग में, आप अन्य लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों या सेवाओं को बेचते हुए उनसे कमीशन कमा सकते हैं|
यहां एक सरल प्रक्रिया है, जो आपको यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने में मदद कर सकती है|
एफिलिएट प्रोग्राम्स वाले प्लेटफॉर्म की जांच करें
सबसे पहले, आपको उन एफिलिएट प्रोग्रामों को ढूंढने की आवश्यकता होगी जो आपके उत्पाद या सेवाओं के लिए कमीशन प्रदान करते हैं| उन लोगों के साथ संबंधित एफिलिएट प्रोग्रामों की जांच करें जिन्होंने विषय के साथ आपके चैनल से संबंधित उत्पादों को प्रदान किया है|
Affiliate लिंक तैयार करें
जब आपको एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाता है, तो आप उन उत्पादों के लिए एक विशेष लिंक प्राप्त कर सकते हैं जो आप अपने वीडियो में शामिल कर सकते हैं|
अपनी वीडियो बनाएं
जब आप अपनी Affiliate Link बना ले तब बात आती है अपनी Youtube video बनाने की, अपनी उस प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी अपनी वीडियो में सांझा कर सकते है और अपनी affiliate link देकर यूटयूब से पैसे कमा सकते है|
Youtube Digital Marketing करके यूटयूब से पैसे कमाए
क्या आप जानते है YouTube भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है, इसलिए आप YouTube के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग के कई पहलुओं पर काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है|
जैसे कि आप YouTube के माध्यम से अपने Business को बढ़ावा देते हैं इसके लिए आप कंटेंट मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसी चीजों पर काम करते हुए काफी अच्छा Revenue प्राप्त कर सकते हैं|
Brands Spomsorship करके youtube से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ब्रांड स्पॉन्सरशिप का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं
- आपको एक अनुकूल और उच्च गुणवत्ता वाले चैनल को बनाना होगा| अपने चैनल में उन विषयों पर वीडियो बनाएं जिन्हें आपकी निश्चित निर्देशिका दर्शकों को दर्शाना चाहते हैं| वीडियो की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आप उत्कृष्ट क्वालिटी के उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं|
- आपको अपने चैनल में वीडियो की संख्या बढ़ानी होगी| स्पॉन्सर्ड वीडियो के लिए ब्रांड कंपनियों को आपके चैनल की संख्या पसंद होती है| यह एक अंतिम उपाय नहीं है, लेकिन इससे आपके वीडियो की वैश्विक नैतिकता में वृद्धि हो सकती है जो ब्रांड कंपनियों को आपके साथ जुड़ने के लिए उत्तेजित करती है|
- आप ब्रांड स्पॉन्सर्शिप विवरणों के लिए अपने चैनल पर एक मीडिया किट जारी कर सकते हैं|
Youtube पर अपने Course बेचकर पैसे कैसे कमाए|
यदि आप यूट्यूब पर अपने कोर्स बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले एक उच्च गुणवत्ता वाला और उत्कृष्ट शिक्षात्मक सामग्री के साथ एक चैनल बनाना होगा|
आप अपने कोर्स के विषय पर वीडियो बनाकर अपने चैनल के माध्यम से उसे बेच सकते हैं। यदि आप नए हैं, तो आप संबंधित सूचना और उपकरणों के साथ चैनल बनाने के बारे में जान सकते हैं|
अपने कोर्स की सीधी बिक्री के लिए आप यूट्यूब के साथ कई प्रतिबंध हैं| इस तरह की बिक्री के लिए, आप अपने वीडियो में अपने कोर्स के बारे में बता सकते हैं और एक लिंक दे सकते हैं जहां लोग आपके कोर्स को खरीद सकते हैं|
एक और विकल्प है कि आप यूट्यूब के साथ सीधे संबंधित प्लेटफॉर्मों पर अपने कोर्स को बेच सकते हैं। ये प्लेटफ़ॉर्म आपको अपने कोर्स को बेचने और उसकी सीधी बिक्री करने की सुविधा देते हैं। उनमें शामिल हैं, Udemy, Skillshare, Byju’s
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
यूटयूब पर खुदका product बेचकर पैसे कैसे कमाए|
यूट्यूब पर खुदका प्रोडक्ट बेचना आसान तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं| यूटयूब से अपने खुदका का product बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले, आपको एक उत्कृष्ट वीडियो बनाना होगा जो लोगों के लिए उपयोगी हो और उन्हें आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे|
आप वीडियो के विवरण में अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दें और उसे बेचने का लिंक दें| यदि आप अपने प्रोडक्ट को यूट्यूब वीडियो के बाहर बेचना चाहते हैं, तो आप अपने वीडियो के विवरण में एक लिंक शामिल कर सकते हैं|
आप वीडियो के विवरण में दिशानिर्देश दें कि लोग आपके प्रोडक्ट को कैसे खरीद सकते हैं और क्या विकल्प उन्हें उपलब्ध हैं| आप उन्हें उनके प्रश्नों के लिए एक लिंक दे सकते हैं जहां वे अधिक जानकारी ले सकते हैं|
Online Business करके यूटयूब से पैसे कैसे कमाए|
Online Business करके यूटयूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक यूटयूब चैनल बनना होगा और उस चैनल पर नियमित आपके business से जुड़े विषयों पर विडियोज Upload करके अपनी एक youtube Audiance बनानी होगी|
Online Business करके यूटयूब से पैसे कमाने के लिए अपने चैनल पर Subscriber ज्यादा न हो तो भी चलेगा लेकिन आपकी videos पर views अच्छे आने चाहिए|
जब आपकी Youtube चैनल पर अच्छी Audiance बन जाए तब आप अपने Business को अपने चैनल से प्रोमोट करके अपना online business शुरू कर सकते है के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं|
किसी Product का Riviews करके यूटयूब से पैसे कैसे कमाए|
किसी Product का Riviews करके यूटयूब से पैसे कमाने का प्रचलन आज कल तेजी से बढ़ता जा रहा है|
यदि आप भी किसी Product का Riviews करके यूटयूब से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपना एक यूटयूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप उस Product के Riviews दे सकते है और अपनी audiance को उस product को खरीदने के लिए अपील कर सकते है|
जब कोई Subscriber आपका review देखकर आपके link से उस product को खरीदता है तो आपकी कमाई होती है और ऐसा करके आप लाखो रुपए भी महीने के कमा सकते है|
Refer &Earn करके Youtube से पैसे कमाए|
यूटयूब से पैसा कमाने के Populer तरीकों में एक तरीका है Refer & Earn | जिससे लोग कितना पैसा कमा रहे है इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है|
यूटयूब पर काम करते रहना और इससे पैसा कामना बहुत मुश्किल है लेकिन यदि आपकी यूटयूब पर अच्छी और Active audiance है तो आप भी Refer & Earn करके पैसा कमा सकते है|
Refer & Earn कैसे करे?
Refer & Earn करना ज्यादा मुश्किल नहीं है| अब बात आती है Refer & Earn किसे करे? तो दोस्तो Online platform में कई ऐसे app है जिनके link से Refer करने से अच्छे कमिशन मिलते है|
जैसे कि Paytm 100 रुपए, Paytm पर 100 रुपए Angel Broking पर 500 रुपए, Groww app पर 500 रुपए और Dream 11 ऐप पर 4500 रुपए refer & Earn से मिलते है|
तो आप भी किसी Online apps का अपने channel पर review करके अपनी Link से Refer & Earn करके पैसा कमा सकते है|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
दोस्तो आपको मेरे इस लेख YouTube Se Paise Kaise Kamaye में दि गई जानकारी आपको कैसी लगी मुझे comment box में जरूर बताएं और यदि आपके हमारे इस लेख में बताए गए विषयो से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमें बेझिझक पूछ सकते है| हम आपके सभी सवालों के जबाव देने की पूरी कोशिश करेंगे और आपको हमारा लेख पसंद अय तो इसे अपने social मीडिया में शेयर जरुर करे| (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)