YouTube Kab Paise Deta Hai – आजकल सभी यूटयूब का उपयोग Videos देखने के लिए करते है लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही जानते है कि आप Youtube से पैसे भी कमा सकते है|
कभी कभी आप कहीं ओर से सुन है कि लोग यूटयूब में video Publish करके पैसे कमा रहे है और उनको देखकर आप भी Youtube में videos बनाने लग जाते है लेकिन ज्यादातर लोगो को ये पता ही नहीं होता कि YouTube Kab Paise Deta Hai – यूटयूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?
यदि आप Youtube से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढे|
YouTube Kab Paise Deta Hai?

यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो Sharing करने वाला एक Platform है जो अपने Users को आमतौर पर वीडियो का Publish करने और देखने के लिए Free उपलब्ध है| यूट्यूब अपने प्लेटफार्म पर Creaters को वीडियो से पैसे कमाने के लिए Ads दिखाता है जिससे Youtube में कमाई होती है|
यूटयूब से पैसा कमाने के लिए आपकी Videos पर Youtube ads का लगना जरूरी होता है| यूट्यूब अपने Audiance को तीन तरह के Ads दिखाता है
- Rs Per Return Ad – इस Ads से पैसा कमाने के लिए, आपके Youtube Video पर Ads दिखाए जाते हैं और जब आपके वीडियो को देखने वाले लोग यानी की आपकी Youtube Audiance उस Ads पर Click करते हैं तब आपको उस Ads के लिए पैसे मिलते हैं|
- Rupees per Awaited Advertisement – इस Ads से पैसा कमाने के लिए के लिए, आपकी Videos पर Ads दिखाए जाते हैं लेकिन इन Ads देखने वाली आडिएंस को ads के ख़तम होने का प्रतीक्षा करनी पड़ती है जिसके लिए आपको viewers के Ads को पूरा देखने के बाद पैसे मिलते हैं|
- Sponserd Video – इस तरह के वीडियो बनाकर आपको डायरेक्ट पैसा मिलता है बस आपको किसी कंपनी के Product की प्रशंसा करते हुए वीडियो बनाना है|
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
YouTube पर कब और कैसे पैसे मिलते है?
यूट्यूब आपको पैसे दे या फिर youtube से पैसे कमाने के लिए आपको Youtube Partner Program में Join होना होगा| ऐसा करने से यूट्यूब अपने पार्टनरों को Youtube ads दिखाने और उनसे पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है|
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए निम्नलिखित आप इन staps को Follow करे|
- Youtube Partner Program Join करने के लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की watch Time होनी चाहिए|
- आपको यूट्यूब के साथ संबंधित नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि Copyright नियम और सामाजिक नीतियों का पालन करना|
जब आप Youtube Partner Program में शामिल हो जाएंगे, तब आप Ads दिखाने के माध्यम से Youtube से पैसे कमा सकते हैं| यूट्यूब अपने audiance को Ads अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन प्रदान करता है|
जब आपके Google Adsense Account में 100$ या इससे ज्यादा Complet हो जाते तब आपको यूटयूब आपके Bank Accont में सीधे पैसे डिपोजिट या भेज देता है|
याद रहे जब तक आपके Adsense account में 100$ पूरे नहीं होते तब तक आपको यूटयूब से 1 रुपए भी नहीं मिलते है|
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
Youtube पर पैसे कमाने के लिए, Subscriber की संख्या से संख्या से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, यदि आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे पूरे होना जरूरी चाहिए|
आपके Youtube channel में 1K subscriber हो या 1M, इससे आपकी कमाई में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, तब जब आपके चैनल में Views Milions में आते हो यानी कि यदि आपके चैनल में 1k subscriber मात्र है लेकिन अपने Views 1m सब्सक्राइबर वाले चैनल जितने ही आते है तो आपको एक जैसे ही पैसे मिलते है लेकिन आपके चैनल की cetegory से youtube earning में अंतर हो सकता है|
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
यूटयूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
यूट्यूब 1 दिन की कमाई कितनी होती है इसे सही और स्पष्ट रूप से कोई नहीं बता सकता है| Youtube की कमाई विभिन्न Advertisers द्वारा उत्पन्न की गई Ads से कमाई करता है जो विभिन्न क्षेत्रों, उपयोगकर्ताओं और Ads विकल्पों पर आधारित होते हैं|
आपकी यूटयूब की कमाई आपके वीडियो के ज्ञात हिस्सेदारों, आपके चैनल के लेखकों और यूट्यूब के अन्य फंक्शनों को भी शामिल करता है|
इसलिए, यह अलग-अलग होता है और एक दिन की कमाई का सीधा उत्तर नहीं हो सकता|
हालांकि, कुछ संख्याओं के अनुसार, एक सफल यूट्यूब चैनल की मोटा माटी कमाई 1,000 व्यूज के लिए लगभग 3-5 डॉलर के आसपास हो सकती है, जो अधिक Views वाले वीडियो और उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो के साथ बढ़ती है|
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
यूटयूब पर कौन से वीडियो की अनुमति नहीं है?
यूट्यूब की नियमों और शर्तों के अनुसार कुछ वीडियो जो अवैध या असंगत होते हैं, उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करने की अनुमति नहीं होती है।
Youtube के नए Copyright नियम
- कॉपीराइट अधिकारों के उल्लंघन वाले वीडियो को Youtube में पब्लिश करने की अनुमति नहीं है|
- हिंसा, घृणा, आतंकवाद या अन्य अवैध गतिविधियों के प्रोत्साहन वाले वीडियो|
- व्यक्तिगत जानकारी या निजी वीडियो बिना संबंधित व्यक्ति की सहमति के Upload किए जाने वाले वीडियो|
- धोखाधड़ी, फ़रेब, फ़र्ज़ी या झूठे दावों के साथ संबंधित वीडियो|
- अनुचित व्यवहार, बातचीत या बदसलूकी के लिए दोषी ठहराये जाने वाले वीडियो|
- सेक्सुअल वर्गीकरण, न्यायपालिका की अवहेलना, संगठित अपराधियों के अंग समेत अन्य गलत कृत्यों से संबंधित वीडियो|
इन असंगत वीडियो को यदि को Youtubers यूटयूब में Publish करता है तो इसे वीडियो को यूट्यूब द्वारा हटा दिया जाता है|
क्या में यूटयूब वीडियो और वॉइस ओवर का उपयोग कर सकता हूं?
जी हाँ, आप Youtube Video और Voice Over का उपयोग कर सकते हैं| वॉइस ओवर का उपयोग करके आप किसी वीडियो के लिए अपनी आवाज़ या किसी अन्य वीडियो से ऑडियो Clip बना सकते हैं|
इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर एक वॉइस ओवर Software का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि Audacity, Kinemaster, या GarageBand.
वॉइस ओवर का उपयोग करने से पहले आपको वीडियो के अनुसार अपने Audio Clip को फॉर्मेट करना होगा| आप अपने mobile या Computer के वीडियो एडिटर में जाकर अपने ऑडियो Clip को जोड़ सकते हैं या अपने वीडियो के साथ सीधे एक ऑडियो फाइल के रूप में अपलोड कर सकते हैं|
यूट्यूब ऑडियो क्लिप और वीडियो का उपयोग करके आप एक यूटयूब वीडियो बना सकते हैं जिसमें आपका अपना ऑडियो होता है इसे आप यूटयूब पर Publish करके अच्छे पैसे कमा सकते है|
यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?
आपको हमेशा यूट्यूब चैनल का नाम रखते समय ध्यान रखना चाहिए कि यह आपके चैनल का नाम आपकी Topic और आपके वीडियो की विषय वस्तु से संबंधित हो|
आपके चैनल का नाम आपके वीडियो और चैनल के बारे में लोगों को संक्षिप्त जानकारी देना चाहिए जो लोगों को बताता हो कि आपका चैनल किस Topic पर है|
यदि आप अपने चैनल के नाम का चयन करते समय कुछ समझ नहीं पाते हैं, तो आप अपने चैनल के Topic के आधार पर शब्दों का उपयोग कर सकते हैं जो लोगों को आपके चैनल के बारे में बतलाते हों|
आप अपने चैनल के लिए कुछ ऐसे शब्दों का चयन कर सकते हैं जैसे – शिक्षा, मनोरंजन, खेल, व्यापार, खाना, स्वास्थ्य|
>>Youtube क्या है?( What Is Youtube in Hindi)
यूटयूब पर 1000 subscriber कैसे बढ़ाएं?
जब आप अपना यूटयूब channel create कर लेते है और कुछ Videos Publish करने के बाद सभी के मन में ये सवाल तो जरूर आता है कि यूटयूब पर 1000 सब्सक्राइबर किसे बढ़ाए?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करना आसान नहीं होता है लेकिन यदि आप हमारे द्वारा बताए गए Staps को follow करके अपने 1000 subscriber पूरे कर सकते है
YouTube पर 1000 subscriber पूरे करने के तरीके निम्नलिखित हैं
#Thumbnail
अपने वीडियो का आकर्षक थंबनेल बनाएं क्योंकि एक थंबनेल आकर्षक होना चाहिए, ताकि लोग आपके वीडियो को देखने के लिए उसे Click करे और एक बात आपकी वीडियो का थंबनेल आपकी Content के हिसाब से ही होना चाहिए|
यदि आपकी वीडियो का थमनेल आकर्षक होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को Click करेंगे और Channel को Subscribe करेंगे|
#Tag
अपने वीडियो के लिए अपीलिंग टैग उपयोग करें| वीडियो के विषय से संबंधित टैग उपयोग करें ताकि लोग आसानी से आपके वीडियो को खोज सकें|
आप अपनी वीडियो के लिए टैग Google या खुद Youtube से ढूंढ सकते है| अपने Content से जुड़े tag लगाने से आपकी Video के Viral होने के Chance बढ जाते है|
#Discription
अपने चैनल का Discription अपडेट करें| अपने चैनल का विवरण अपडेट करें और लोगों को बताएं कि आपके चैनल पर क्या देखने को मिलेगा|
चैनल में discription डालने के अलावा आप अपनी हर video में भी Discription दे सकते है जिससे आपकी video का seo अच्छा होगा और आपकी वीडियो Search Result में दिखने लगेगी|
यूटयूब चैनल के Subscriber बढ़ाने के अन्य तरीके
- अपने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें – अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा लोग आपके चैनल को देखे और आपके चैनल को subscribe कर ले|
- वीडियो के लिए अपनी Audiance से अपील करें – अपने वीडियो में अपने दर्शकों से सब्सक्राइब करने के लिए अपील करें|
- नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें| नियमित रूप से वीडियो अपलोड जरूर करे क्योंकि यूटयूब में subscriber पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है आप नियमित विडियोज अपलोड करते रहे|
क्या मोबाइल से यूटयूब चैनल बना सकता हूं?
जी बिल्कुल, आप अपने मोबाइल से भी अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं| इसके लिए आप यूट्यूब के एप्लिकेशन का उपयोग करके आप अपने मोबाइल पर नया चैनल बना सकते हैं|
मोबाइल से youtube चैनल कैसे बनाए?
- सबसे पहले आप यूट्यूब एप्लिकेशन को अपने मोबाइल पर Install करें|
- फिर उसमें अपने यूट्यूब अकाउंट से signin करें|
- एप्लिकेशन में, आप चैनल सेटिंग्स में जाकर अपने चैनल के नाम और Discription को Update करके Create a channel बटन को click कर सकते हैं जिससे आपका Channel बनकर तैयार हो जाएगा|
यदि आप चाहते हैं कि आपकी Youtube video अधिक लोगों तक पहुंचे तो आपको HD Quality वाले वीडियो बनाने की जरूरत होगी।
आप अपने वीडियो में बदलाव करना चाहे तो आसानी से कर सकते हैं, आप अपने Viewers को video पर प्रतिक्रिया देने के लिए और उनसे टिप्पणियाँ मांग सकते हैं और उनसे सब्सक्राइब और शेयर करने के लिए अपने चैनल को Share कर सकते भी कर सकते हैं|
यूटयूब चैनल मॉनेटाइज कब होता है?
अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन on करने के लिए, आपको यूट्यूब की “यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम” में Join होना होगा| यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को join करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करे
- आपके चैनल के सभी वीडियो यूट्यूब के सामान्य नियमों और शर्तों के अनुसार होने चाहिए|
- आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की वीडियो देखने की समय पूरा होनी चाहिए|
- आपके चैनल पर किसी भी गलत व्यवहार का संकेत नहीं होना चाहिए जो यूट्यूब की नीतियों के विरुद्ध होता है|
यदि आप Youtube के इन मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं और यूट्यूब वीडियो पर ads के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|
यूटयूब चैनल मॉनटाइज कैसे करे
अपने यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज करने के लिए निम्नलिखित Staps को Follow करें
- यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं और उसे अपनी Google अकाउंट से Link करे|
- चैनल पर अपनी वीडियो को अपलोड करें और याद रखें कि उन्हें आमतौर पर 1 मिनट से लंबा होना चाहिए|
- अपने चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की पूरे होनी चाहिए|
- अपने चैनल को Google AdSense के यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जोड़ें और उनके निर्देशों का पालन करें|
- वीडियो में Youtube Ads को लगाने के लिए मॉनेटाइजेशन ऑप्शन को On करें और याद रखें कि आपके वीडियो को यूट्यूब द्वारा Approval दी जानी चाहिए|
Youtube के नियम
आप यूट्यूब चैनल को मॉनेटाइज करने से पहले नीचे दिए गए नियमों का भी पालन करें
- आपके वीडियो में किसी भी तरह की गलत जानकारी, हिंसक वातावरण या कॉपीराइट अधिकार वाले सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए|
- आपके वीडियो में किसी भी तरह की अश्लीलता या अनुचित भाषा का उपयोग न हो|
यूटयूब के नए नियम? (Y
यूट्यूब ने हाल ही में कुछ नए नियम जारी किए हैं जिनमें से कुछ नए नियम इसप्रकार हैं
- YOUTUBE से कमाई की नीति – यूट्यूब ने अपनी नई कमाई की नीति लागू की है, जिसमें सभी चैनलों को उनकी वीडियो से Income कम करनी होगी|
- कमेंट मॉडरेशन के लिए नए नियम – यूट्यूब ने अपने नए कमेंट मॉडरेशन नियम जारी किए हैं, जिसमें उपयोगकर्ताओं को अपने चैनल पर अश्लील, भद्दे और निन्दापूर्ण टिप्पणियों को हटाने के लिए जिम्मेदार होना होगा|
- बच्चों के लिए नए नियम – यूट्यूब ने अपने नए बच्चों के लिए नियम जारी किए हैं, जिसमें संगीत वीडियो और ऐनिमेटेड कंटेंट को विशेष ध्यान दिया जाएगा|
- संस्कृतिक निर्माण के लिए नए नियम – यूट्यूब ने संस्कृतिक निर्माण के लिए नए नियम जारी किए हैं, जिसमें सभी चैनलों को यूट्यूब की सेवाओं का उपयोग करके संस्कृतिक निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|
अगर कोई मेरे यूटयूब चैनल की रिपोर्ट करता है तो क्या होता है?
यदि कोई YouTube User आपके यूट्यूब चैनल की रिपोर्ट करता है तो उसे यूट्यूब द्वारा जांच करके रिपोर्ट के आधार पर कुछ कदम उठाए जा सकते हैं|
ये कदम कुछ इस प्रकार के हो सकते हैं
- यूट्यूब द्वारा रिपोर्ट के आधार पर आपकी यूटयूब वीडियो को हमेशा के हटा दिया जा सकता है|
- आपके यूट्यूब चैनल पर youtube चैनल की Ads दिखाने से रोक लगा दिया जा सकता है|
- आपके यूट्यूब चैनल को YouTube से Permanently Delete कर दिया जा सकता है|
यूट्यूब द्वारा रिपोर्ट करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि किसी वीडियो या चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन, अश्लीलता, नकारात्मक टिप्पणियां, या किसी अन्य नियमों का उल्लंघन| इसके लिए आप हमेशा Youtube कम्युनिटी के निर्देशो को ध्यान रखते हुए ही अपनी Videos हो Publish करे|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
आपको हमारे इस लेख YouTube Kab Paise Deta Hai – यूटयूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है? में दि गई जानकारी कैसे लगी हमें नीचे Comment Box में जरूर बताए और आपको मेरा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे|