आपने अक्सर अपने मोबाइल में Youtube app को जरूर देखा होगा और ज्यादातर लोगों ने तो इसका बहुत इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन उनमें से बहुत से लोगों को ये पता ही नहीं होगा कि आखिर Youtube kya hai, यूट्यूब काम कैसे करता है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
क्या आप जानते है Youtube से आप लाखो रुपए भी महीने के कमा सकते है | यदि नहीं और आप भी Youtube से जुड़ी सभी जानकारी Search कर रहे है तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए है | हमारे इस लेख में आपको Youtube से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए बिना देरी करे जानते है What is YouTube in Hindi?
YouTube Kya Hai Hindi (What is YouTube In Hindi)
YouTube एक Video साझा करने की Website है, जहाँ पर Users Video Uploadकर सकते है, देख सकते हैं और अन्य Users के द्वारा Upload की गई Video को देख सकते हैं|
YouTube Meaning In Hindi – Youtube एक Video Sharing Website/Platform ,है जिसमें Users अलग अलग Topics के बारे में Video बनाकर साझा कर सकते हैं|
यूट्यूब पर Users अपनी पसंद के अनुसार Video Search सकते हैं और उन्हें अपने Social मीडिया account पर share भी कर सकते हैं| यूट्यूब में वीडियो share करने के लिए एक Free सेवा देता है जो किसी भी YouTube Users को उसकी पसंद के अनुसार वीडियो देखने की सुविधा प्रदान करती है|
Youtube पूरी दुनिया भर में वीडियो Share करने की वेबसाइटों में से सबसे लोकप्रिय है| इसके अलावा, यूट्यूब एक अभियान भी है, जो Users को नए Skills सीखने और नए लोगों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है|
यूट्यूब कैसे काम करता है? (How to Work YouTube)
जैसे आप जान गए है कि Youtube एक Online video sharing करने की website है जिसमें users को अपने खुद के द्वारा बनाई गई Video Upload करने और देखने की सुविधा देता है| इसके अलावा, यूट्यूब प्रत्येक users के लिए संबंधित video और Songs को भी Recommend करता है|
यूट्यूब उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा application है जो अलग-अलग Video की फ़ाइलों को Store और स्ट्रीम करता है|जिसमे सभी user वीडियो को Upload करते हैं और Viewer’s यूट्यूब से उनके वीडियो का Link प्राप्त करते हैं|
जब एक User वीडियो को देखने के लिए अपने YouTube app पर जाता है, तो वह वीडियो को स्ट्रीम करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस के माध्यम से डेटा को यूट्यूब के सर्वरों से download करता है|
Youtube Users के सर्वर उन वीडियो फ़ाइलों को संग्रहित करते हैं और बाकी के Users/viewers के लिए स्ट्रीम करते हैं|
इन्हे भी पढ़े
>>बिना इन्वेस्टमेट के पैसा कैसे कमाएं मोबाइल से?
>>यूटयूब पर पैसे कब और किसे मिलते है?
Youtube channel कैसे बनाए (How To Create Youtube Channel)
Youtube के बारे में इतना जानने के बाद अब आप सोचेंगे कि Youtube चैनल किसे बनाते है? तो Youtube channel बनाना बहुत आसान है।
यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो Youtube Channel को आप मुख्य रूप इन दो तरीकों से बना सकते है
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
Youtube channel बनाने के तरीके
- YouTube Mobile App से|
- Google से|
यदि आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतलाए गए staps का पालन करके आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं|
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए मोबाइल से
यूट्यूब चैनल आसानी से मोबाइल से बनाया जा सकता है। आप इन निम्नलिखित Staps को Follow करके अपना यूट्यूब चैनल मोबाइल से बना सकते हैं
- सबसे पहले अपने Mobile में Youtube app को खोलें और अपनी Gmail आईडी से Login करें|
- अब आप अपने Profile फ़ोटो जो mobile में ऊपर की तरफ दिख रही है उसे click करे और साइड पैनल में जाएं|
- अब आप थोड़ा नीचे जाएँ और “अपना Create Youtube Channel” के लिए बटन ढूंढें और उसे Click करे|
- अब आप अपने youtube के “चैनल नाम” के लिए चयन करें और “बनाएँ” बटन दबाएं| चैनल नाम चुनते समय, आप यह सुनिश्चित करें कि वह आपके वीडियो के Topic से संबंधित हो|
- जब आप अपना Youtube चैनल का नाम रख रहे हो तब उही नीचे आपको Youtube हेंडेल का Option भी दिखाई देगा | उसमे आप Instgram की तरह Unik User neme Add करे |
- अब आप यदि अपने चैनल का Discription देना चाहते है तो नीचे दिख रहे discription Option में enter करके Create Channel पर Click करे|
- अब आपका Youtube चैनल create हो जाएगा |
- अब आप अपने चैनल पर वीडियो Upload करना शुरू कर सकते हैं और लोगों को साझा कर सकते हैं|
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए Google से
यदि आप अपना Youtube channel google से बनाना चाहे तो आप यूट्यूब चैनल गूगल अकाउंट के साथ आसानी से बना सकते है|
Google से यूट्यूब channel बनाने के लिए आप निम्नलिखित Staps का पालन करके आप अपना यूट्यूब चैनल गूगल से बना सकते है
- सबसे पहले, Google.com पर जाएं और “Youtube.com” लिखें और उसे Click करे|
- अब आप यूट्यूब के Home पेज पर जाएं और अपनी Gmail Id से Login करें। यदि आपके पास पहले से ही एक गूगल अकाउंट है, तो आप इसे उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से गूगल अकाउंट नहीं है, तो आपको एक Google account बनाना होगा|
- जब आप Youtube में अपने Google account से Login कर ले उसके बाद, अपने आप प्रोफ़ाइल फ़ोटो जो आपको स्क्रीन के left side में है उसे Click करे|
- अब नीचे जाएँ और “अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए” के लिए Create Youtube Channel बटन को ढूंढें और उसे Click करे|
- अब आप अपने “चैनल नाम” देने के लिए Channel Name option को Click करें| आप अपने चैनल नाम चुनते समय, सुनिश्चित कर लें कि आपके channel का नाम आपके वीडियो के विषय से संबंधित होना चाहिए|
- अब आप Youtube hendel में अपना यूनिक नेम लिखे और यदि आप पाने चैनल का Discription देना चाहते है तो Discription बॉक्स को क्लिक करके Discription Add करे और Channel Create बटन को click करे |
- थोड़ी देर बाद आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो जाएगा|
- अब आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं और अपने channel की Videos के url को अपने दोस्तों और परिवार से Share भी कर सकते है|
Youtube का Email कैसे बनाया जाता है?
यदि आपको लगता है कि youtube के लिए अलग से Email होता होगा लेकिन ऐसा नहीं है यूट्यूब का अलग से ईमेल नहीं होता है, लेकिन आप अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अपने Google Account का Use कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से ही एक Google account है, तो आप यूट्यूब चैनल बनाने के लिए उसे उपयोग कर सकते हैं|
अगर आपके पास अभी तक Google account नहीं है तो आप निम्नलिखित Staps को Follow करके अपना एक Google Account बना सकते हैं
- सबसे पहले आप Google.com पर जाएं और “Create a Google Account” लिखें और Search बटन को Click करे|
- अब आपको गूगल के Sine up पpage पर नेविगेट करना होगा| वहां आपको अपना पहला नाम, अंतिम नाम, उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और अन्य विवरण भरने के लिए कहा जाएगा|
- उसके बाद, आपको अपनी फोटो जोड़ने का Option भी मिलेगा| यदि आप चाहें तो आप इस Stap को भी skip भी कर सकते हैं|
- आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी को सत्यापित करने के लिए google के द्वारा आपको एक Massage भेजा जाएगा| अब आपके अपने मोबाइल जो 6 अंको का otp आया होगा उसे यहां type करके अपने Google account को Verify करे|
- अब आपका Google account बनकर तैयार हो गया है जिसे आप Google पर चेक भी कर सकते है|
YouTube Channel Login कैसे करे?
जब आप अपना यूट्यूब Channel Create कर लेते है तो अपने में से बहुत से User यही सोचते है की हम अपने Youtube channel पर Login कैसे करे?
तो अपने Youtube channel पर login करना बहुत ही आसान है| यूट्यूब चैनल में Login करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow कर सकते है
- सबसे पहले आप google की मदद से यूट्यूब वेबसाइट पर जाएं (www.youtube.com) पर जाए|
- उपरी दाईं ओर “Sine in” पर click करें|
- आपको अपना गूगल अकाउंट लॉगिन पेज पर नेविगेट करने के लिए कहा जाएगा| वहां आपको अपना Email आईडी और पासवर्ड add करना होगा|
- उसके बाद, आप यूट्यूब में Log in हो जाएंगे|
Youtube channel Login कैसे करे मोबाइल से?
यदि आप अपने मोबाइल फोन से यूट्यूब ऐप में login करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित staps का पालन करें|
- सबसे पहले आप Google play store से Youtube app को Download कर ले और फिर यूट्यूब app खोलें |
- आपको अपना Google account login पेज पर नेविगेट करने के लिए कहा जाएगा। वहां आपको अपना ईमेल आईडी और password add करने के बाद Submit बटन को click करे|
- उसके बाद, आप यूट्यूब app में लॉग इन हो जाएंगे|
YouTube Channel पर Video Upload कैसे करे?
हमें पूरा विश्वास है कि अब तक आप अपना Youtube बनाना सीख चुके है आप अब जानेंगे की यूट्यूब चैनल पर video upload कैसे करते है?
तो आप यूट्यूब चैनल में वीडियो Upload करने के लिए निम्नलिखित staps का पालन करें &
- सबसे पहले, यूट्यूब वेबसाइट पर लॉगिन करें|
- उपरी मेनू बार में “वीडियो अपलोड” बटन पर क्लिक करें|
- अब, अपने कंप्यूटर से वीडियो को चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं|
- वीडियो अपलोड होते समय आप उसे एक शीर्षक, विवरण, और टैग जैसी अन्य जानकारी के साथ संपादित कर सकते हैं। आप वीडियो फ़ाइल के साथ थंबनेल भी अपलोड कर सकते हैं जो वीडियो की एक छवि होती है जो आपके दर्शकों को आपके वीडियो के बारे में सार्थक जानकारी देती है|
- सबसे अंत में, वीडियो अपलोड करने के लिए “प्रकाशित करें” बटन पर क्लिक करें|
अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले, आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप Youtube Community के song और वीडियो के Gaidlines का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं|
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
>>यूटयूब ऐप कहां से डाउनलोड करें?
यूट्यूब चैनल पर video Upload कैसे करे Mobile से?
आप अपने मोबाइल से भी यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित staps को Follow कर सकते है
- यूट्यूब एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में खोलें और अपनी email id या google id से लॉगिन करें|
- एप्लिकेशन के ऊपरी भाग में वाई ओर मौजूद वीडियो कैमरा बटन पर Click करें|
- अब, आप अपने मोबाइल की gallery से वीडियो चुनें जिसे आप upload करना चाहते हैं।
- अब, वीडियो को संपादित करें, जैसे Video का Title, डिस्क्रिप्शन और टैग जैसी जानकारी के साथ| आप वीडियो के साथ थंबनेल भी अपलोड कर सकते हैं|
- सबसे अंत में publish बटन पर Click करें|
अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो कैसे देखे?
अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो को देखने के लिए निम्नलिखित staps का पालन करें|
- सबसे पहले आप Youtube.com वेबसाइट को अपने वेब ब्राउज़र में खोलें और लॉगिन करें|
- वेबसाइट के ऊपरी भाग में बाईं तरफ, वाम ओर मौजूद मेनू बटन पर क्लिक करें|
- मेनू बार में, “मी video” ऑप्शन पर क्लिक करें| यहा आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी वीडियो की list प्रदर्शित करेगा|
- जिस वीडियो को आप देखना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद त्रिकोण बटन पर Click करें|
- एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें आप वीडियो को पूरी तरह से देखने के लिए play ऑप्शन का चयन कर सकते हैं|
>>Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Youtube पर वीडियो सर्च किसे करे?
अपने mobile के Youtube app पर वीडियो सर्च करना नहीं जानते है तो आप निम्नलिखित staps का पालन करके Youtube पर Video search करना सीख सकते है
- यूट्यूब की वेबसाइट Youtube.com या यूटयूब ऐप को open करे|
- वीडियो सर्च बार पर अपनी सर्च के शब्द लिखें और Search बटन को क्लिक करे|
- आपके द्वारा लिखित शब्द से संबंधित आपको कुछ सुझाव दिखाई देगे| अगर आप कोई अलग खोज चाहते हैं, तो “Enter” दबाएं या सर्च आइकन पर क्लिक करें|
- अब आपको यूट्यूब वीडियो सूची दिखाएगा जो आपकी खोज के साथ संबंधित होगी| आप वीडियो को देखने के लिए किसी भी वीडियो के Thumbnail पर Click कर सकते हैं|
- वीडियो के अन्य विकल्पों के लिए, वीडियो के नीचे दिखाए जाने वाले संबंधित वीडियो, संबंधित चैनल, संबंधित खोज शब्द, या अन्य विकल्पों का उपयोग कर सकते है|
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ( How to earn money on YouTube )
यूट्यूब एक प्रसिद्ध वीडियो share करने वाली वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो सामग्री से पैसे कमाने का एक अवसर प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित staps को follow कर सकते है|
Create YouTube Channel
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। चैनल बनाने के लिए, आपको अपने यूट्यूब Youtube account में लॉग इन करना होगा और उसके बाद ‘Create a Channel’ option पर क्लिक करके अपना यूटयूब create करना होगा|
Upload Videos
एक बार जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं, तब आपको वीडियो बनाने और उसे Upload अपने की आवश्यकता होगी|
आप जिस भी cetegory में videos upload करते है उस पर लगातार काम करते रहे क्योंकि youtube पर आप जितनी अधिक रुचि रखते हैं उतनी ही अधिक दृश्यों और अधिक से अधिक पैसे कमाए जाने की संभावना होती है|
अपने वीडियो के लिए विज्ञापन बनाएं
Youtube पर आप जो भी video बनाते है यूट्यूब पर विज्ञापन बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views आयेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पायेंगे|
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
Youtube का इस्तेमाल तो सभी करते है| अपना Channel भी बना लेते है और उस पर लगातार काम करके 1000 subscriber और 4000 घंटा का watchtime भी पूरा कर लेते है पर कई लोगो को ये पता ही नहीं होता है कि Youtube से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है|
यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं
विज्ञापनों से कमाई करे
Youtube में ads लगवा कर पैसा कमाना एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है | आप अपने वीडियो में विज्ञापन लगा सकते हैं और जब यूट्यूब या Google adsense आपकी video में विज्ञापनों का प्रदर्शन करेगा तब आपको उनके लिए पैसे मिलेंगे| आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं ताकि आप विज्ञापन लगा सकें|
स्पॉन्सरशिप से कमाई करें
आपके चैनल पर अधिक ट्रैफिक होने पर, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करके आपके वीडियो के लिए स्पॉन्सरशिप के लिए पैसे दे सकते हैं जिससे आप लाखो रुपए भी आसानी से कमा सकते है|
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाई भी आप यूटयूब से लाखो रुपए तक कमा सकते है| बस आपको अपने वीडियो में अलग अलग product में अफीलिएट links add करने है और जो भी user आपकी लिंक से Product को buy करेगा जिससे आपकी कमाई होगी|
आप अपने उत्पादों या सेवाओं को Promot कर सकते हैं
आप अपने उत्पादों या सेवाओं को promot करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं और आप आसानी से पैसे कम सकते है|
यूटयूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके
- Google AdSense से यूट्यूब से पैसे कमाएं|
- Brand प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कमाएं|
- Paid प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कमाएं|
- लोगों के दुकानों का प्रचार करके यूट्यूब से पैसे कमाएं|
- लंबी विडिओ बनाकर Multiple ads लगाकर यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमाएं|
- खुद के बिसनेस को प्रमोट करके यूट्यूब से पैसे कमाएं|
- अपनी E book को सेल करके youtube से पैसे कमाए|
- चैनल Sell करके यूट्यूब से पैसे कमाएं|
यूट्यूब चैनल मोनटाइज कब होता है?
आपने अपना एक यूनिक youtube channel तो बना लिए पर क्या आप जानते है कि youtube channel monetiz कब होता है?
यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए कुछ निर्धारित शर्तें होती हैं जिन्हें पूरा करना आवश्यक होता है। इन शर्तों को पूरा करने के बाद, यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो सकता है।
YouTube Channel monetization के नियम और शर्तें क्या है?
- YouTube Partner Program में शामिल होना – यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी होता है ताकि आप विज्ञापन लगा सकें| इसके लिए आपके चैनल को 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की देखें गई वीडियो दोनों होने चाहिए|
- वीडियो Copyright संग्रह में कोई उलझन न हो – आपके वीडियो कॉपीराइट संग्रह में नहीं होना चाहिए और आपके वीडियो अनुमति देते हुए बाध्यकारियों को संतुष्ट करने की जरूरत होती है|
- यूट्यूब की नीतियों का पालन करना – आपके वीडियो यूट्यूब की नीतियों का पालन करना चाहिए|
- वीडियो संबंधित विषयों पर बनाया गया हो – आपके वीडियो वेरिफाई करने के लिए यूट्यूब के द्वारा किया जाता है और आप यदि youtube Copyright नीतियों का उल्लंघन करते है तो आपका चैनल हमेशा के लिए Delete भी किया जा सकता है|
यूट्यूब पर 1000 subscriber कैसे करे?
यदि आपने भी यूटयूब पर अपना channel बना लिए है तो अब आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही हो हा की यूटयूब पर 1000 subscriber कैसे करे?
तो यूट्यूब पर 1,000 सब्सक्राइबर प्राप्त करने के लिए कुछ staps को Follow कर सकते है
- अपने चैनल पर HD वीडियो अपलोड करे – आपके वीडियो की गुणवत्ता आपके चैनल के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। अगर आप उत्कृष्ट वीडियो बनाते हैं, तो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए उत्साहित होंगे|
- अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें – अपने वीडियो को यूट्यूब चैनल के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें। आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं|
- अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए अपने Viewer’s को अनुरोध करे – आप अपने वीडियो के अंत में दर्शकों से अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं|
- अपने चैनल के बारे में अपने दोस्तों और परिजनों से बात करें – आप अपने दोस्तों और परिजनों को अपने चैनल के बारे में बता सकते हैं जिससे वो आपके चैनल को subscribe करके आपके 1000 subscriber को पूरा करेंगे|
इन्हे भी पढ़े
>>Dream 11 app download कैसे करे ?
>>Dream 11 से पैसे कैसे कमाएं?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
आपने हमारे इस लेख में जाना की Youtube kya hai और यूटयूब कैसे काम करता है? आपको हमारे इस लेख में Youtube के बारे में दि गई जानकारी कैसी लगी हम Comment box में जरूर बताए और आपको मेरा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने Share करे|