Dream 11 Me Kaise Jeete ? Dream 11 Fantasy Point System
Dream 11 भारत का सबसे बड़ा Fantasy ऑनलाइन Earning Platform है | dream 11 में हर दिन grand league, small league और Head to Head मैच खेले जाते है | अब बहुत लोग यही सोचते है की Dream 11 कैसे खेलते है, Dream 11 Fantasy का point सिस्टम क्या है, Dream 11 में Kaise jeete?
आज के इस लेख आप इन्हीं सब सवाल के बारे में जानेंगे | तो चलिए बिना देरी किए जानते है Dream 11 फैंटसी के बारे में |
Dream 11 Me Kaise Jeete?
Dream 11 भारत का सबसे बड़ा फैंटसी app है जिसमे हर दिन अलग अलग कॉन्टेस्ट कराए जाते है जिसमे आप 20 रुपए से लेकर करोड़ों रुपए भी Win कर सकते है |
Dream 11 में Fantasy के Contest Money को जीतने के लिए आपको सबसे पहले dream 11 के ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसमे अपना मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा |
>>Dream 11 app download कैसे करे ?
उसके बाद आपको वर्तमान में चल रहे Live Matchs जैसे कि IPL, Onday, T20, कबड्डी, खो खो, कुस्ती अन्य सभी में खेलने वाले खिलाड़ियों में से 11 लोगो की Team बनाना पड़ेगा |
जब आप अपनी Team बना ले तब आपको Dream 11 के फैंटसी Contest को Jion करना पड़ेगा | यदि आपकी Rank 1 आती है तो आप यहां से करोड़ों रुपए भी कमा सकते है |
dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये?
ड्रीम 11 में जब आप Team बनाते है तो आपको team बनाने से पहले होने वाले मैच के बारे पूरी जानकारी Search करना चाहिए जैसे कि
- Match कब होने वाला है |
- मैच कौन से मैदान में होने वाला है |
- वहा का मौसम कैसा है|
- मैदान की पिच Report पता करे |
- ग्राउंड कितना बड़ा है |
- पिछले match में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा Run बनाए है |
- किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है |
- कौन कौन से खिलाड़ी ने अच्छी फिल्डिंग की है |
- कौन सा खिलाड़ी आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है |
यदि आप ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले इतनी research कर लेंगे तो आप एक अच्छी team बना पाएंगे |
मैच से पहले Pich Report कैसे पता करे ?
अब बात आती है कि मैच start होने से पहले Pich Report पता कैसे करे?
कुछ लोगों को लगता है कि ड्रीम 11 जितने के लिए अच्छी किस्मत का होना जरूरी होता है | ये बात पूरी तरह से गलत नहीं भी है लेकिन यदि हम team बनाने से अच्छे से Research करे तो dream 11 जीत सकते है |
तो दोस्तो आज कल आप घर बैठे ही किसी भी मैच की पिच रिपोर्ट पता कर सकते है pich report और खिलाड़ियों का पिछला प्रदर्शन पता करने के लिए आप internet का सहारा ले सकते है |
YouTube
Google के बाद Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search Engine है | इसमें आप जो भी होने वाले मैच के बारे में जानना चाहते है, बस यही आकर लिख कर search कर दीजिए |
यूट्यूब आपको कुछ Videos रिकमेंड करेगा | उं videos में आज के होने वाले match की पिच Report, कितने बजे खेला जाएगा, कौनसा खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा है सब कुछ यही पर जान सकते है |
>>यूटयूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है?
आप होने वाले Match और pich रिपोर्ट को दजन्ने के लिए Google का भी सहारा ले सकते है | Google में आपको कुछ populer website जैसे कि Cric buzz |
इसमें आपको मैच से पहले मैच का पूरा हाल, खिलाड़ियों का Score Card, किसने कितने Run बनाए है, Pich कैसी है, मौसम कैसा है, कौनसी Team के जितने कि संभावना ज्यादा है सब कुछ यही देखने को मिला जाएगा |
Telegram
Pich Report और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप Telegram का भी Use कर सकते है |
इसमें आपको dream 11 फैंटसी से जुड़ी सभी जानकारी pich report, मौसम का हाल, खिलाड़ियों का पुराना प्रदर्शन, Team में कौन कौन से खिलाड़ी चुने | सब कुछ यही पर आपको जानने को मिला जाएगा |
इसके साथ साथ आपको टेलीग्राम वाले आपकी team के कप्तान और उप कप्तान किसे चुने, ये भी बतलाते है | आप इनका Use करके अपनी एक बढ़िया सी Team बना सकते है और Contest join करके बढ़िया Rank 1 भी हासिल कर सकते है |
इन्हे भी पढ़े
>>बिना investment के लाखो रुपए कैसे कमाए ?
Dream 11 Fantasy Point System in Hindi?
जब आप ड्रीम 11 में Team बनाते है या फिर आप पहली बार dream 11 का इस्तेमाल करने वाले है तो क्या आपने कभी सोचा है कि Dream 11 Fantasy Point System क्या है? हमें ड्रीम 11 में Points किसे मिलेंगे? तो चलिए इसी के बारे में अब हम जानते है |

ड्रीम 11 में आप कोई भी contest join करे उससे पहले हम आपको Dream 11 Fantasy Point System के बारे में बता देते है ताकि जब match live हो तब आपको यह जानकारी होना चाहिए कि हमारे किस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है |
Dream 11 Batting Points System ?
- ✓ Run +1 point
- ✓ Boundary Bonus +1 Point
- ✓ Six Bonus +2 Point
- ✓ 30 Run Bonus +4 Point
- ✓ Half-century Bonus +8 Points
- ✓Century Bonus +16 Point
- Dismissal for a duck -2 Point

Dream 11 Bowling Points System
- ✓ Wicket + 25 Point
- ✓ Bonus (LBW / Bowled) + 8 point
- ✓ 3 Wicket Bonus + 4 Point
- ✓ 5 wicket Bonus + 16 Point
- ✓ Maiden Over + 12 points

Dream 11 Fielding Points System
- ✓ Catch + 8 Point
- ✓ 3 Catch Bonus + 4 Point
- ✓ Stumping + 12 Point
- ✓ Run Out ( Rirect Hit) + 12 Point
- ✓ Run Out (Not a Direct Hit) + 6 Point

Dream 11 Economy Rate Points System
- ✓ Below 5 Runs Per Over + 6 Point
- ✓ Between 5-5.99 Runs Per Over + 4 Points
- ✓ Between 10-11 Runs Per Over – 3 Point
- ✓ Between 11.01 – 12 Run Per Over – 4 Point
- ✓ Above 12 Runs Per Over – 6 Point

Dream 11 Strike Rate (Expect Bowler) Points System
- ✓ Above 170 Runs per 100 Balls + 6 Poin
- ✓ Between 150.01 – 170 Runs Per 100 Balls + 4 Point
- ✓ Between 30 – 150 Runs Per 100 Balls + 2 Point
- ✓ Batween 60-70 Runs Per 100 Balls – 2 point
- ✓ Between 50.59.99 Runs Pre 100 Balls – 4 Point
- ✓ Below 50 Runs Per 100 Balls – 6 Point

Dream 11 other point system
- ✓Captin 2x point
- ✓ Vice-Captain 1.5x Point
- ✓ In Announced Lineus – + 4 Point
- ✓ Playing Substitute + 4 Point

हमने आपको अपने लेख में Dream 11 Me Kaise Jeete और Dream 11 Fantasy Point System के बारे में बतलाया है | आपको हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगीं हमें Comment बॉक्स में जरूर बतलाए और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे |