Dream 11 se Paise Kaise Kamaye 2023
जब बात पैसा कमाने की हो रही है तो हम Dream 11 को कैसे भूल सकते है क्योंकि Dream 11 app एक ऐसा online earning platform है जिससे हम एक दिन में 1 करोड़ रुपए या फिर इससे ज्यादा भी जीत सकते है तो क्या आप जानते है कि Dream 11 se Paise Kaise Kamaye 2023 ?
यदि नहीं तो आज इस लेख में हम Dream 11 से पैसे कैसे कमाए जाते है इसी के बारे में जानेंगे | यदि आप भी ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपए या इससे ज्यादा जितना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े |
Dream 11 se Paise Kaise Kamaye ( how to earn money from dream 11 )
ड्रीम 11 एक Online फेंटेसी app है जिसपर Live चल रहे Game जैसे कि Cricket, Ipl live, Hooky, कबड्डी, कुस्टी अन्य सभी प्रतियोगिता में खेल रहे खिलाड़ियों में से चुनकर हमें अपनी एक टीम बनाना होता है जिससे हम पैसे कमाते है |
Dream 11 app में हम जो टीम बनाते है यदि हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो हमें ड्रीम 11 पैसे देता है |
Dream 11 se paise Kaise jite ?
Dream 11 से पैसे जितने या फिर कमाने के मुख्य दो है तरीके है
- Dream 11 Contest Join करने से |
- Referral and earn से |
अब आपको लगता होगा कि ये तरीकों तो बहुत कम है | हां दोस्तो आप सही सोच रहे है लेकिन आप यकीन मानिए हमने आपको जो Dream 11 से कमाई के तरीके बतलाए है उनसे आप एक दिन में ही इतना पैसा कमा लेंगे कि आपको यकीन नहीं होगा |
Dream 11 app me team Kaise banaya ?
Dream 11 app में आप कोई भी Contest Join कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको अपनी एक फैंटसी Team बनाना होगा |
Dream 11 app में team बनाने के लिए आप stap by stap follow करे –
Stap 1.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dream 11 को Click कर उसमे login कर ले |

>>Dream 11 app में account कैसे बनाएं?
Stap 2.
जब आपके मोबाइल में dream 11 ऐप Open हो जाए तो आपको सबसे पहले कुछ live या Upcomming प्रतियोगिता की list दिखाई देगी |
आज जिस भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है उसे click करे |
Stap 3.
अब आपके सामने नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको कुछ Contest दिखाई देंगे | आप जिस में contest को join करने वाले है उसे Click करे |

Stap 4.
अब आपके सामने एक नई विंडो में Create Team का Option दिखाई देगा | अब आप उसे click करे |
Stap 5.
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन में अपनी team बनाने के लिए एक list दिखाई देगी, आप अपने अनुसार अपनी team के खिलाड़ियों के Select करे |

Stap 6.
इतना करने के बाद आप नीचे दिख रही next बटन को क्लिक करे |
Stap 7.
अब आपको आपकी team के कप्तान और उप कप्तान बनाने को कहा जाएगा, आप अपने अनुसार अपनी team को कप्तान और उप कप्तान को चुने |
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
Stap 8.
आप आप इतना करने के बाद Next बटन को click करे | यह पर अब आपकी ड्रीम 11 team बनकर तैयार है |

Dream 11 में Contest Join कैसे करे ?
अब तक अपने सीखा की हम dream 11 में team कैसे बनाते है अब हम सीखने वाले है कि हम dream 11 app में contest join कैसे करे ✓
तो dream 11 में Contest Join करने के लिए आप इन staps को Follow करे
✓ जब आप dream 11 में अपनी team बना ले तब आप एक बार फ़िर से Contest वाली विंडो को Click करे |
✓ अब आप जो भी contest को join करके पैसे कामना चाहते है उसे Click करे |
✓ जैसे ही आप contest को click करेंगे आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी | उसमे आपको बतलाया जाएगा की आप जिस Contest को Join करने वाले है उसमे आपको आपकी Rank के अनुसार कितना पैसा दिया जाएगा |ये सब देखने के बाद आप join बटन को Click करे |
✓ हम आपको यह Free वाले Contest का चित्र दिखा रहे है इसकी जगह पर आप जो भी contest को join जाएंगे उस Contest की Prize दिखाई देगी | अब आप ज्वाइन बटन को Click करे |

जब आप Contest को ज्वाइन कर लेंगे तब आप अपनी बनाई हुई team के प्रदर्शन को देखते रहे | यदि आपके द्वारा बनाई गई team का rank अच्छा रहा तो आप यहां से लाखो और करोड़ों रुपए भी कमा सकते है |

Dream 11 से Refer करके पैसा कैसे कमाए ?
ऊपर आपने सीखा कि आप Dream 11 में कैसे अपनी team बना कर पैसे कमा सकते है | अब आप Dream 11 से पैसा कमाने का दूसरा तरीका सीखेंगे |
Dream 11 अपने User को Referral and earn करके अच्छे पैसा कमाने का मोका भी देता है | आप यहां से अपने दोस्तो या जान पहचान वालो को Refer करके 10 रुपए से 4500 रुपए तक कमा 1 refer से कमा सकते है |
यानी कि आपकी Refer link से यदि आपका 1 दोस्त account Create करता है और वो कोई भी contest join करता है तो उसके Contest के Prize के अनुसार आपको Commision दिया जाता है |

यदि आपका एक दोस्त 150000 रुपए का contest join कर लेता है तो आपको 4500 रुपए का कमिशन dream 11 से दिया जाएगा , यदि आपको अपने 100 दोस्तो को अपने Referral link से Join करवा दिया |
और उन सभी ने 150000 रुपए वाला Contest join कर लिया तो आप 450000 रुपए मात्र Referral and earn से कमा सकते है |
Dream 11 में Refer कैसे करे ?
तो चलिए अब हम जानते है कि dream 11 app में refer कैसे करते है ?
Dream 11 app में refer & earn करने के लिए आप इन stapes को Folow करे
✓ सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dream 11 app को Open करे |
✓ अब आप ऊपर की तरफ दिख रहे Profile बटन को Click करे |
✓ जैसे ही आप प्रोफ़ाइल बटन को Click करेंगे आपको उपर से दूसरे नंबर पर Invite & Collect का Option दिखाई देगा, उसे Click करे |

✓ अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें नीचे की ओर Invite Now की एक बटन दिखाई देगी, उसे Click करे |

✓ अब आपको कुछ social media Icons दिखाई देंगे जैसे कि Facebook, WhatsApp | आप जिस भी प्लेटफॉर्म से Referral and earn करना चाहते है उसे click करे |
अब जो भी आपके द्वारा लिंक से Join करेगा उसे Contest Prize की Joining के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे |
वैसे यदि आपने भी अभी तक Dream 11 app के रजिस्टर नहीं किया है तो आप मेरे इस Refer Code DIWAKA5788EF को Use कर सकते है |
निष्कर्ष
आज हमने आपको dream 11 से पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में बतलाया है कि जिनसे आप बिना कुछ करे एक दिन में ही 100 रुपए से लेखर 7 करोड़ रुपए भी कमा सकते है और ड्रीम 11 आपके द्वारा जीते हुए prize को अगले 24 घंटे में आपके खाते में भेज देता है |
Disclaimer – याद रहे हमारे इस लेख का मकसद आपको भ्रमित करना नहीं है | हमारी ये पोस्ट सिर्फ एक शिक्षा देने मात्र है | Dream 11 से आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है इसलिए आप अपनी समझदारी से इसका Use करे |
इन्हे भी पढ़े
>>बिना investment के लाखो रुपए कैसे कमाए ?
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
आपने हमारे इस लेख से सीखा कि आप Dream 11 से पैसे कैसे कमा सकते है | हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस dream 11 से पैसा कैसे कमाए वाले लेक से बहुत कुछ सीखने को मिला है |
आपकों हमारा इस लेख Dream 11 se Paise Kaise Kamaye, पढ़ने के बाद क्या सीखने को मिला हमें Comment बॉक्स में जरूर बताए और आपको मेरा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करे |