Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 2023
Online Paise Kaise Kamaye – पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है और आज पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है | जब हम अपने मोबाइल के Social Media जैसे Facebook, Instagram या फिर Youtube को Use करते है तो उसमें हर कोई बोलता तो है कि हम महीने के लाखो रुपए कमा रहे है |
तब कभी न कभी आपने भी सोचा होगा कि Mobile Se Online Paise Kaise kamaye? या फिर क्या हम बिना पैसा लगाए मोबाइल से पैसा कमा सकते है इसके अलावा हम 1 दिन में लाखो रुपए कैसे कमाएं?
तो आज हम हमारे इस लेख में आपको आपके इन्हीं सब सवालों के जबाव देने वाले है यदि आप भी Online paisa Kamane के तरीकों को जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े |
मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं App?
आज के समय में हर किसी के पास एक Smart Phone तो होता ही है और ज्यादातर लोग अपना आधा दिन तो सोशल मीडिया में reels देखकर गवा देते है।
Rilance के Jio लाने के बाद से तो आज के पढ़े लिखे शिक्षित युवाओं को अपनी बेरोजगारी का एहसास भी नहीं है |
क्या आप जानते है हमारा smart phone हमें हमारे मनोरंजन की चीजे तो देता है साथ ही हमें Mobile से पैसे कमाने के विकल्प भी देता है |
बस आपको मोबाइल से Online पैसे कमाने के तरीके बारे में सोचना होगा | हमारे मोबाइल में कुछ Smart App होते है जो आपको Daily के 500 रू से 1000 रुपए तक कमाने का मोका देते है |
>>Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं app
आज हम आपको कुछ ऐसे App के बारे में बताने जा रहे है जिनपर daily के 500 रुपए रोज कमा सकते है |
- Paytm/ Phone Pay
- Google Pay
- Youtube
- Dream 11
- Gaming App
- Angel One
- Video Editing
- Online Service
ऊपर हमने आपको कुछ ऐसे Populer apps के बारे में बताया है जो सभी के मोबाइल में आमतौर पर होते ही है जिनका इस्तेमाल आप online paise कमाने में आसानी से कर सकते है |
इन्हे भी पढ़े
>>बिना इन्वेस्टमेट के पैसा कैसे कमाएं मोबाइल से?
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>यूटयूब कब और कैसे पैसे देता है?
Google से पैसे कैसे कमाए?
गूगल की शुरुआत साल 1996 में एक रिसर्च परियोजना के दौरान लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने नाम के दो लोगो ने की थी | उस वक्त लैरी और सर्गी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पीएचडी के की पढ़ाई कर रहे थे |
शुरुवात में Google ज्यादा बड़ा Search Engine नहीं था लेकिन बदलते समय के साथ Google ने भी अपने Product में काम किया और देखते – देखते या पूरी दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine और Online earning Platform बन गया है|
Google से Online काम करके पैसा कमाने के तो कई तरीके है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आप Without Investment के भी शुरू कर सकते है |
Google से बिना पैसे के पैसे कमाने के 7 तरीके
- Blogging
- Affiliate Marketing
- Online Shop
- Freelancing
- Online Teaching
- Online Business
- Email Marketing
तो चलिए इन बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीकों को थोड़ा विस्तार से जानते है कि इनसे आप कैसे पैसे कमा सकते है –
Blogging से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Without Investment के Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.blogspot.com पर आपको अपनी एक वेबसाइट बनाना होगा |
फिर अपनी site को Google के Free Google Search Consol में Summit करना है और जब आपकी साइट में Google से या आपके Social Media से ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगे |
तब आप Google के अपने Online Earning Paltform Google Adsense से लाखो रुपए तक महीने के कमा सकते है |
Affiliate Marketing से Online पैसा कैसे कमाए?
आपने कभी न कभी Affiliete marketing से पैसा कमाने के बारे जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते है कि Aafiliete Marketing क्या होता है?
Covid-19 के आ जाने के बाद से आजकल हम सभी Online Shoping करने लगे है जिसमे आप घर बैठे हर तरह कि Online खरीदी करते है |
पर क्या अपने कभी सोचा है कि हम जिन Online Shopping Platform से शॉपिंग करते है वहीं प्लेटफॉर्म हमें लाखो रुपए कमाने का मोका भी देते है |
जी हां ! आपने ठीक सुना है | हम जिन App का इस्तेमाल शॉपिंग के लिए करते है वहीं apps हमें बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा के भी से सकते है | अब आप सोचेंगे apps से पैसे कैसे कमाए ?
तो इसका आसान सा जवाब है Affiliate Marketing करके |
>>Dream 11 app download कैसे करे ?
>>Dream 11 से पैसे कैसे कमाएं?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
आप जिस भी Apps का इस्तेमाल Online Shopping करने के लिए करते है उन सभी का एक Online Partner Program भी होता है।
जिसपर आप अपना एक Account बना कर Login कर लीजिए और उस apps में को भी प्रोडक्ट है उनकी अपनी Link से Marketing करना शुरू कर दीजिए |
अब आप सोचोगे की Affiliate Marketing से Earning कैसे होती है ?
जब आप अपने Affiliate लिंक से Product की Marketing करेंगे तो कुछ लोग आपकी रिफ्रेल लिंक से Product को Buy करेंगे जिनका Commission आपको आपकी Affiliate Earning के रूप में मिलेगा |
Bast Affiliate Marketing Apps
- Amazon
- Flipcard
- Misho
- BigRock
- vCommission
Amazon, Flipcard, Misho Affilitate Marketing करने के लिए bast Apps है | जो आपको 5% से 12% तक का कमिशन देते है | Affiliate मार्केटिंग करके आप रोज पैसे कमा सकते है |
Online Shop से गांव में पैसे कैसे कमाएं?
आप चाहे गांव से हो या फिर शहर में रहते हो, आप कहीं भी अपनी एक Online शॉप Open कर सकते है और पैसे कमा सकते है |
अब आप सोचोगे कि Online Shop में क्या काम करना होगा?
आजकल आपने अपने आस पास जरूर देखा होगा कि हर कोई अपना छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम Online ही कराता है |
आप अपनी Online Shop में कौन कौन से काम करके पैसा कमा सकते है ?
- Online Form fill-up
- Adhar Card Center
- Pen Card
- Electricity Bill Payment
- Train, Car, Bus, Flight की Online ticket booking कर सकते है |
- मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र, स्थाई जाती प्रमाण पत्र बना सकते है |
Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?
Freelancing आज के समय में पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है | Freelancing करके लोग आजकल लाखो रुपए कमा रहे ही |
Freelancing कैसे करते है?
Freepancing से पैसा कमाने की बात आती है तो सभी को यही लगता है कि हम Freelancing कैसे कर सकते है ?
हम सभी के अंदर कुछ न कुछ Telent तो होता ही है | Freelancing में कुछ ऐसे क्लाइंट होते है जिन्हे कुछ Content Writing या फिर Video Editing के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है और वो Google में कुछ Populer Website है जिनपर Freelancer को Search करते है जो उनका काम कर सके |
यदि अपने भी Online Content Writing या Video Editing का हुनर है तो आप भी Freelancing की मदद से पैसे कमा सकते है |
आपके काम से यदि आपका Client खुश हो जाता है तो वो आपको अगला New Project के बदले 1000$ या फिर इससे भी ज्यादा दे सकता है |
Online Teaching कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
Covid-19 के आने के बाद से ही Online Teaching का प्रोफेशन काफी तेजी ग्रो हुआ | हालाकि लोग पहले भी Online Clasess लेते थे लेकिन कोरोनावायरस में लगे Lockdown ने Online teaching से पैसे कमाने और घर बैठे सीखने का मोका दिया |
आज के समय में यदि आप किसी चीज में Expert है या आपको बच्चो को पढ़ना अच्छा लगता है तो आपके ऑनलाइन टीचिंग के सपने को आप Youtube से पूरा कर सकते है |
शिक्षा के गुरु “Khan Sir” ने अपने एक Interview में बतलाया था कि उनका कोरोनावायरस के पहले से Youtube में channel था और उनमें वो Online Clasess लिया करते है जिस channel में उनके 30000 से 40000 Subscriber थे |
लेकिन जैसे ही Covid आया और लोगो का lockdown के कारण घर से निकला बंद हुआ उनका channel जिसपर उनके 30k से 40k सब्सक्राइबर थे आज उस चैनल ने कुछ ही साल में 20.5M Subscriber हो गए है और इससे वो लाखो रुपए महीने के कमा रहे है |
India के सबसे बड़े Online Teaching Platform –
- Youtube
- Unacademy
- Byju’s
Online Business से पैसे कैसे कमाएं?
यदि आपकी कोई दुकान है जिसपर आप Offline काम करते है तो Google, Amagon, Flipcard जैसे और कई ऐसे प्लेटफॉर्म है जिस पर आप List करके आपकी दुकान को Online ले जा सकते है और Online business करके ज्यादा पैसे कमा सकते है |
Emails Marketing से पैसे कैसे कमाएं
Emails Marketing डिजिटल मार्केटिंग करने का एक तरीका है, जिसमें विज्ञापन के उद्देश्य से व्यावसायिक उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है |
Emails Marketing उपभोक्ताओं के बीच Buying बढ़ाने के लिए एक बेहतर और प्रोफेशनल तरीका माना जाता है जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है |
Q&A
Qu. क्या हम बिना पैसा लगाए मोबाइल में पैसा कमा सकते है?
उत्तर – जी हां ! हमने हमारे लेख में ऐसे कई Online Earning के तरीकों के बारे में बतलाया है जिन्हे आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से दिन के 4 – 5 घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते है |
Qu. ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने के लिए skills का होना जरूरी है?
उत्तर – ऐसा नहीं है | शुरुवात में आपको कोई भी काम करने के लिए ज्यादा जानकर होना जरूरी नहीं है | हां कुछ Basic आपको पता हो लेकिन जब आप अपना काम शुरू कर देंगे तो आप खुद ब खुद सीख ही जाएंगे, इसलिए सबसे पहले आप कम की शुरुवात करे |
Qu. 1 दिन में लाखो रुपए कैसे कमाएं?
उत्तर – हमें ये जानकर बहुत खुशी होती है कि आपके सपने इतने बड़े है कि आप 1 दिन के लाखो रुपए कमाना चाहते है |
अब बात करके है 1 दिन में लाखो रुपए जमने की तो आज से कुछ साल पहले में न मुमकिन था लेकिन बदलते समय और बढ़ती Techology से इस मुश्किल काम को भी किया जा सकता है और लाखो रुपए कमाए जा सकते है |
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Stock Market, YouTube, Affiliate Marketing, Blog & Website.
निष्कर्ष
कहते है न जहां चाह होती है वहां राह होती है और हमारा यह लेख इसी कहीं उदाहरण है |
आज के समय में Online काम करना और पैसा कमाना बहुत आसान है बस आपमें पैसे कमाने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए | 1 दिन में लाखो रुपए कमाने के लिए 3 से 4 साल की मेहनत लगती है पर यदि आप ये कर पाए तो महीने के करोड़ों रुपए भी कमा सकते है |
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
मैंने हमारे इस लेख में mobile से Online कमाने के बहुत से तरीके को समझने का प्रयास किया है | मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको लेख से बहुत कुछ सीखने को मिला है |
आपको यह लेख Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye में दि गई जानकारी कैसी लगी हमें Comment Box में जरूर बतलाए और आपको लेख पसंद आया है तो इसे Share जरूर करे |