How to Earn Money Online without Investment in Mobile
नमस्कार दोस्तो | आपका हमारे आज के इस लेख में स्वागत है जिसका शीर्षक है कि How to Earn Money Online without Investment in Mobile For Student.
आज पैसे को कौन नहीं जानता है| पूरी दुनिया के सभी लोग चाहे वो बच्चे हो या बड़े हो पैसे कौन कमाना चाहता है | यदि आप कहीं से थोड़ी बहुत कमाई कर भी लेते है तो भी आप यही चाहोगे की हम ओर ज्यादा पैसा कैसे कमाए (How to Earn more money).
यदि आप Student है और आप Mobile से पैसे कैसे कमाएं जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढे | हम आसान भाषा में Earn Money Online without Investment के सभी Populer तरीकों को इस लेख में आपके साथ सांझा करेगे। तो चलिए बिना देरी किए लेख को शुरू करते है |
How to Earn Money Online in India for Students
यदि आप एक student है और मोबाइल से पैसे कमाए? जानना चाहते है तो आज आप कुछ ऐसे Populer Online Earning Platform के बारे में जानेंगे जिनसे आप without Investment के daily के 3 से 4 घंटे Part time काम करके दिन के दिन के हजारों और महीने को लाखो रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते है |
Online पैसे कमाने के 10 तरीके
चलिए बिना देरी किए जानते है Online पैसे कैसे कमाए?
- YouTube
- Blogging
- Social Media
- Affiliate Marketing
- Mobile Apps
- Freelancing
- Content Writing
- Video Writing
- Photo Selling
- Online Business
ऊपर हमने आपको कुछ ऐसे Populer Online Earning प्लेटफॉर्म के बारे बतलाया है जिन्हे आप without Investment के शुरू कर सकते है| चलिए इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं |
>>Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
बिना investment के पैसा कमाने के मामले में Youtube बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है| आज हर कोई इस प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहता है और इससे लाखो रुपए कमाना चाहता है|
यदि आप भी Youtube से दिन के हजारों रुपए कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यूट्यूब में अपना एक Channel बनाना पड़ेगा और आप अपना यूट्यूब चैनल अपने मोबाइल से ही बना सकते है|
जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना ले तब आपको अपने चैनल में प्रतिदिन दिन में कम से कम अपने पसंद की वीडियो Publish करना होगा|
नोट: याद रहे! आप जो भी वीडियो publish करे तो वो video लोगो को भी पसंद आनी चाहिए|
जब आपके चैनल में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch time पूरा हो जाए तब आप google adsense की मदद से आसानी से पैसा कमा सकते है |
इन्हे भी पढ़े
>>अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
>>यूटयूब क्या है और कैसे काम करता है?
>>यूटयूब से कब और कैसे पैसे मिलते है?
>>Dream 11 app download कैसे करें ?
>>Dream 11 फेंटेसी Point System?
Blogging से पैसे कैसे कमाए?
आज Jio के आ जाने से लोग इंटरनेट से ज्यादा जुड़ने लगे है और धीरे धीरे Blogging के बारे में जानने लगे है|
ब्लॉगिंग एक Online प्लेटफॉर्म है जिसपर आप आपनी सर्विस देकर पैसे कमाते है|
चलिए इस थोड़ा आसान बनाते है ब्लॉगिंग में आप आपने किसी भी पसंद के विषय पर blog के रूप में आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है|
Blogging करने के मुख्य दो तरीके है –
- Blogger.com पर Blog बना कर – इस पर आप free में blog आर्टिकल लिखकर उस Google Rank करा कर Google Adsense से Ads लगाकर लाखो रुपए कमा सकते है लेकिन इसमें आपको Domain Name जैसे कि .com, .in, .net लेना compulsory होता है|
- WordPress पर blog बना कर – यदि आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर सके तो आपको WordPress पर blog बनाना चाहिए क्योंकि WordPress में बनी Website को Google में Rank करना Blogger से थोड़ा आसान होता है और इससे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है|
Social Media से पैसे कैसे कमाए?
आज कल Social Media का इस्तेमाल तो सभी करते है पर ये कम लोगो को ही मालूम होता है कि Social Media से पैसे कैसे कमाते है |
Tiktok के बैन होने के बाद आज Instagram बड़ी तेजी से viral हो रहा है और 90% लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल Reels देखने के लिए करते है पर क्या आप जानते है कि आप भी Instagram, Facebook जैसे social media में Videos या Reels बनाकर महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते है और वी भी without investment किए |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
आप सभी ने Affiliate marketing के बारे में तो जरूर सुना होगा पर ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि Affiliate marketing कैसे करते है और इससे पैसा कैसे कमाते है?
आप सभी ने Amazon, flipcard, misho जैसे online shoping platform के जरूर सुना होगा और बहुत से लोगो ने तो इनमे शॉपिंग भी जरूर किए होगें| तो आप जो भी product इन प्लेटफॉर्म से खरीदते हो और यदि आप किसी की link या referral से खरीदते है तो उसको कमिशन मिलता है जिसे है affiliate marketing करना कहते है|
चलिए इस थोड़ा और आसान बनाते है यदि आपको amagon में कोई प्रोडक्ट पसन आता है जिसकी कीमत 1000 रुपए है जिसपर 10% का Affiliate कमिशन है और यदि आपका दोस्त उस प्रोडक्ट को आपके affiliate link से खरीदता है तो आपको 100 रुपए का कमिशन मिलेगा इसे है affiliate marketing कहते है और आप इसे भी बिना investment के शुरू कर सकते है|
Mobile App से पैसा कैसे कमाएं?
आजकल Mobile में इंटरनेट का इस्तेमाल तो सभी करते है और सभी के मोबाइल में अलग अलग आप app तो होते ही है जैसे Dream 11, phone pay, Google pay और भी अन्य ऐप्स| आप इन सभी का इस्तेमाल पैसा कमाने में बड़ी ही आसानी से कर सकते है |
आज कल तो कुछ ऐसे भी app भी उपलब्ध है जिनपर आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते है|
Freelancing से कैसे पैसा कमाए?
Freelancing एक Online working platform है जिसपर पर India और इंडिया के बाहर के Client के लिए काम करके 10000$ रुपए तक 1 दिन में कमा सकते हो और वो भी with out invetment किए|
अब आप सोचोगे की Freelancing में कैसे करते है?
Freelancing में आपके जो भी client होते है उनकी recuriment के हिसाब से आपको काम को time में पूरा करके देना होता है जिससे आप लाखो रुपए भी कमा सकते है |
Content writing से पैसा कैसे कमाएं?
आज कल हर blogger को अपने blog के artical के लिए content writer की जरूरत तो पड़ती ही है |
यदि आप Part time काम करके रोज के 1000 रुपए कमाना चाहते है तो आपको Content writing जरूर करनी चाहिए |
कुछ Bloggers तो 15$ से 25$ प्रति word तक देने को तैयार होते है यानी कि आपने 1000 word का कोई आर्टिकल लिखा और 15$ प्रति word ही लेकर चलते है तो 15$ का Inr 82 रुपए से 83 रूपए के आस पास होता तो 1000*83 = 8300.
इसका मतलब आपको सिर्फ 1000 word के आर्टिकल लिखने के 8300 रुपए तक मिल सकते है जिसे आप बिना investment किए सिर्फ अपनी skils और time देकर आसानी से कमा सकते है |
Videos Editing से पैसा कैसे कमाएं?
Videos Editing करना और इससे पैसा कमाना आज आसान होता जा रहा है |
आज कल बड़े बड़े youtubers अपनी वीडियो को edit करने के लिए या फिर कई बड़ी बड़ी Multi National Company अपने किसी product के Ads के लिए या फिर किसी Bollywood, tollywood, South Indian movies की Editing के लिए Videos Editing को Hair करती है |
यदि आप में भी video editing करने का talent है तो आप भी ऐसे ही किसी प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते है और वी भी बिना investment किए बस आपको अपना time और सर्विस देना होगा और यह काम student बड़ी ही आसानी से कर सकते है |
Photos Selling करके पैसे कैसे कमाए?
आज सभी के पास Android Mobile तो होता ही है| Photos Selling करके पैसा कमाने के लिए आपके पास बस बढ़िया qulity का Camera वाला मोबाइल होना चाहिए |
अब आप सोचोगे की Photos selling से पैसे कैसे आएगा?
आजकल photos click करने का सोख तो सभी को होता है| आप जब भी कहीं travelling करने जाए तो आप अपने client के लिए वहा पर photo shot करके पैसा कमा सकते है |
Online Business से पैसे कैसे कमाएं?
पैसा कमाने की बात हो रही हो और Online Business की बात न हो ये हो ही नहीं सकता है |
Online Business क्या होता है?
यदि आपकी कोई दुकान है या आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को बनाते है जो लोगों की किसी जरूरत को पूरी करता है तो आप अपने उस product को online जैसे कि Amazon, flipcard, mosho जैसे platform की मदद से online business करके लाखो रुपए कमा सकते है |
निष्कर्ष
आपने हमारे इस लेख How to Earn Money Online without Investment in Mobile For Student में आपने Online earning के कुछ Populer तरीकों के बारे में जाना है |
>>यूटयूब चैनल customize कैसे करे?
>>यूटयूब वीडियो viral कैसे करे?
>>अपने यूटयूब चैनल का नाम कैसे बदले?
आपको हमारे इस लेख Earn Money Online without Investment in Mobile में पैसा कमाने वाले सुझाए गए इस 10 तरीकों वाली इस Post में दि गई जानकारी कैसी लगी और आपको हमारे इस लेख से क्या सीखने को मिला हमें comment box में जरूर बताए |